पेयजल व्यवस्था पर खतरे की घंटी नालियों से गुजर रही पाइपलाइन आसमान में छाई बदली केंद्रों में खुले में भंडारित धान पर मंडरा रहा खतरा हर्षोल्लास से मनाई राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले की १९५ वीं जयंती स्वच्छ शहरों में शामिल इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई 16 मौतों के बाद भी बालाघाट नगर पालिका प्रबंधन चेतता नजर नहीं आ रहा। शहर में पेयजल आपूर्ति की स्थिति चिंताजनक है। कई इलाकों में पानी की पाइपलाइन गंदे नालों से होकर गुजर रही है जिससे लिकेज की स्थिति में दूषित पानी की आपूर्ति का खतरा बना हुआ है ईएमएस टीम की जांच में वार्ड नंबर 3 4 10 15 16 17 18 25 और 32 सहित कई वार्डों में नालियों के भीतर से घरों तक पाइपलाइन बिछी मिली। नालियों में गंदगी और दूषित जल भरा है। ऐसे हालात में शहर में संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इंदौर में दूषित पेयजल से हुई मौतों के बाद बालाघाट की पेयजल व्यवस्था भी सवालों के घेरे में आ गई है। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बालाघाट शहर की जनता को नलों से शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है। शहर के अधिकांश वार्डों में नालियों के भीतर से पाइपलाइन डाली गई है जिससे दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका प्रबंधन बारिश ही नहीं बल्कि गर्मी के दिनों में भी स्वच्छ जल उपलब्ध कराने में विफल रहा है। मुंजारे ने बालाघाट विधायक और कांग्रेसी पार्षदों पर भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि नल-जल योजना में करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने दूषित जल आपूर्ति के विरोध में 9 जनवरी को धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। जिले में मौसम ने करवट बदल ली है। दो दिनों से आसमान पर बदली छाई हुई है। मौसम में हुए बदलाव से खरीदी केंद्रों में खुले में भंडारित धान पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। बावजूद इसके खुले में भंडारित धान की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए हैं जिले में समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से धान की खरीदी का कार्य जारी है। अभी तक 93 हजार से अधिक किसानों से 46 लाख क्विंटल से ज्यादा धान की खरीदी की जा चुकी है। इसमें से करीब 36 लाख क्विंटल धान का परिवहन कर दिया गया है। शेष धान अभी खरीदी केंद्रों में खुले में ही भंडारित है। ऐसे में अगर बेमौसम बारिश होती है तो खुले आसमान के नीचे भंडारित धान के खराब होने की संभावना अधिक बढ़ जाती है। इससे शासन-प्रशासन को लाखों रुपए की क्षति हो सकती है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मरार माली समाज द्वारा जिले भर में ३ जनवरी को राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले की १९५ वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शहर मुख्यालय सहित तहसील व ग्रामीण अंचलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के सरेखा चौक में स्थित माता सावित्रीबाई फुले व महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा में माल्यार्पण कर जयघोष करते हुये दीप प्रज्जवलित कर उनके बताए मार्गो पर चलने का संकल्प लिया गया। इसके अलावा मरार माली समाज महिला संगठन द्वारा माता सावित्रीबाई फुले कन्या छात्रावास में भी माता सावित्री फुले की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मरारमाली समाज की महिलाएं व बंधुजन उपस्थित रहे। मॉयल नगरी भरवेली में गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे मॉयल चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दो बाइकों को कुचलते हुए एक स्टेशनरी दुकान में घुस गया। गनीमत रही कि घटना के वक्त कोई ट्रैक्टर की चपेट में नहीं आया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में नई बजाज पल्सर और हीरो पैशन बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। बताया गया कि बाइक मालिक दिवांक और अंकित उइके सामान खरीदते समय पास ही चाय पी रहे थे। जांच में यह भी सामने आया कि ट्रैक्टर बिना रॉयल्टी के मिट्टी परिवहन कर रहा था। सूचना पर भरवेली पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम औल्याकन्हार में स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और ग्रामीण संस्कृति के संरक्षण के उद्देश्य से शनिवार 3 जनवरी से दो दिवसीय **‘न्यूट्रिक प्रो वॉलीबॉल टूर्नामेंट’** एवं **‘ग्राम गौरव मेला’** का भव्य शुभारंभ हुआ। औल्याकन्हार फिजिकल क्लब (APC) द्वारा आयोजित इस आयोजन के पहले दिन खेल और परंपराओं का अनूठा संगम देखने को मिला। उद्घाटन मुकाबले में महिला वर्ग में गोंदिया और मंडला की टीमों के बीच कड़ा संघर्ष हुआ जिसमें गोंदिया की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। आयोजन समिति के अनुसार 3 व 4 जनवरी को होने वाले टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग के विजेता को 15 हजार और उपविजेता को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा जबकि महिला वर्ग में क्रमशः 7 हजार और 5 हजार रुपये की पुरस्कार राशि तय की गई है। इसके साथ ही बेस्ट लिफ्टर और बेस्ट अटैकर जैसे विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे। खेल मुकाबलों के समानांतर आयोजित ग्राम गौरव मेला क्षेत्रीय संस्कृति और लोक परंपराओं की जीवंत झलक प्रस्तुत कर रहा है। जनपद पंचायत परसवाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत उकवा की नवनिर्वाचित सरपंच रामवती उईके ने 3 जनवरी 2026 को भव्य विजय जुलूस निकालकर मतदाताओं एवं ग्रामीणों का आशीर्वाद लिया। जुलूस का नेतृत्व उपसरपंच शिव शंकर तिवारी पंचगण एवं कार्यकर्ताओं ने किया। ग्राम पंचायत के सभी 20 वार्डों में पहुंचकर सरपंच ने गुलाल लगाकर ग्रामीणों से मुलाकात की और गांव के विकास के लिए सहयोग की अपील की। डीजे की धुन पटाखों और नृत्य के साथ उत्साहपूर्ण माहौल रहा। जगह-जगह पुष्पगुच्छ व मालाओं से सरपंच व उपसरपंच का स्वागत किया गया। जुलूस में पंचगण महिलाएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। चरेगांव क्षेत्र के लिए यह गर्व का क्षण है कि ग्राम शेरवी निवासी लोकेश बोपचे ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की कड़ी प्रशिक्षण प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर अपने माता-पिता और पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद जब लोकेश अपने गांव लौटे तो चरेगांव रेलवे स्टेशन पर ग्रामीणों समाजजन और गणमान्य नागरिकों ने बैंड-बाजे फूल-मालाओं और मिठाइयों के साथ उनका भव्य स्वागत किया आईटीबीपी जिसे आम भाषा में तिब्बत सीमा पुलिस कहा जाता है देश की सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। प्रशिक्षण के दौरान लोकेश ने कठिन शारीरिक और मानसिक चुनौतियों के बीच अनुशासन साहस और देशभक्ति का परिचय दिया। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी यह उपलब्धि क्षेत्र के अन्य युवाओं को सेना और अर्धसैनिक बलों में जाने की प्रेरणा देगी।