Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
02-Jan-2026

ग्वालियर में अंबेडकर की तस्वीर जलाने पर ढाई घंटे प्रदर्शन उमा भारती बोली जिंदगी की कीमत दो लाख रुपए नहीं होती पाप का प्रायश्चित करना होगा डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर जलाने और आपत्तिजनक नारेबाजी के मामले को लेकर ग्वालियर में शुक्रवार को जबरदस्त विरोध देखने को मिला। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी सहित विभिन्न दलित संगठनों ने कलेक्ट्रेट पर करीब ढाई घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को नाकाफी बताते हुए मुख्य आरोपी एडवोकेट अनिल मिश्रा पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाने की मांग की। गौरतलब है कि गुरुवार रात डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर जलाने और अपमानजनक नारे लगाने के मामले में साइबर सेल थाना ग्वालियर में एडवोकेट अनिल मिश्रा समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इंदौर में जहरीले पानी से 15 मौतें-दो अफसरों को हटाया इंदौर में दूषित पानी से सिर्फ 4 मौतें हुई हैं। राज्य सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी हाईकोर्ट को दी। सरकार की यह रिपोर्ट तब आई है जब मृतकों के परिजन और अस्पतालों के जरिए 15 मौतों की जानकारी सामने आ चुकी है। मामला हाईकोर्ट में है। अगली सुनवाई 6 जनवरी को होगी। 1 जनवरी को हाईकोर्ट ने सरकार को स्टेटस रिपोर्ट जमा करने को कहा था। सरकार ने 5 दिन बाद 4 मौतों की बात स्वीकारी। उधर मोहन सरकार ने नगर निगम कमिश्नर दिलीप यादव और एडिशनल कमिश्नर रोहित सिसोनिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एडिशनल कमिश्नर सिसोनिया का ट्रांसफर कर दिया है। वहीं इंचार्ज सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर संजीव श्रीवास्तव से जल वितरण कार्य विभाग का प्रभार वापस ले लिया है। उधर राहुल गांधी ने इस घटना के लिए डबल इंजन की सरकार को जिम्मेदार बताया है। वही पूर्व सीएम उमा भारती ने भी मामले में सख्त टिप्पणी की है। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर लिखा कि जिंदगी की कीमत दो लाख रुपए नहीं होती इस पाप का घोर प्रायश्चित करना होगा…। खाचरौद को दी सांदीपनि विद्यालय और नवीन कृषि उपज मंडी की सौगात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को उज्जैन जिले के खाचरौद में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया । मुख्यमंत्री ने यहां 78 करोड़ 61 लाख रुपये की लागत वाले पूर्ण एवं प्रस्तावित 39 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसमें 48 करोड़ 51 लाख रुपये की लागत के 16 कार्यों का लोकार्पण एवं 30 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत वाले 23 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इन सभी कार्यों से खाचरौद के विकास को एक नई दिशा मिलेगी। यह विकास कार्य खाचरौद के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला हैं। मोहन भागवत बोले- विश्व सत्य की नहींशक्ति की सुनता है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर देशभर में जारी प्रवास श्रृंखला के तहत सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 2 और 3 जनवरी को मध्यभारत प्रांत के भोपाल विभाग केंद्र पर दो दिवसीय प्रवास पर हैं। मोहन भागवत ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में युवा संवाद को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों के युवाओं के सवालों के जवाब जिज्ञासा-समाधान सत्र में दिए। VIDEO- गाय चराने से रोका दबंगों ने गोली चलाई मुरैना के जौरा विकासखंड के राजाराम का पुरा गांव में दलित परिवार के साथ दबंगों ने मारपीट करते हुए फायरिंग की। पीड़ित परिवार ने खेत में गाय चराने और बाजरे की करब उठाने से मना किया था। आरोप है कि इससे गुस्साए गांव के दबंगों ने दलित परिवार के घर पहुंचकर पहले ताबड़तोड़ फायरिंग की फिर लाठी-डंडों से मारपीट की। पीड़ित महाराज जाटव के अनुसार गांव के दबंग बनवारी गुर्जर और उसके साथियों की गायें उनके खेत में चर रही थीं। परिवार ने इसका विरोध किया तो उन्होने बाजरे की करब भी उठा ली। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और दबंगों ने बदला लेने की धमकी दी। सरकारी स्कूल में महिला डांसरों के डांस का वीडियो दतिया में एक सरकारी स्कूल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन का वीडियो सामने आया है। वीडियो में स्कूल परिसर के अंदर महिला डांसर डांस करती नजर आ रही हैं। कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोग डांसरों पर पैसे उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। मामला परासरी गांव स्थित एक शासकीय मिडिल स्कूल का है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आते ही शिक्षा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया स्कूल परिसर में इस तरह के आयोजन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि शैक्षणिक संस्था में इस तरह का कार्यक्रम कैसे हुआ। भोपाल में राजू की तलाश में 6 राज्यों की पुलिस भोपाल के ईरानी डेरा अमन कॉलोनी के प्रमुख कुख्यात राजू ईरानी और उसके गिरोह के पांच सदस्यों की तलाश में 6 राज्यों की पुलिस ने भोपाल में डेरा डाल रखा है। इसी के साथ भोपाल पुलिस ईरानी डेरा को अपराधियों को संरक्षण देने वाले तमाम राज्यों में मौजूद उनके करीबियों का डेटा तैयार कर रही है। गिरफ्तार ईरानी गैंग के सदस्यों से उनके काम करने के तरीके संरक्षण देने वाले और अन्य राज्यों में रहने वाले उनके रिश्तेदारों की जानकारी पुलिस ने हासिल की थी। भोपाल के ईरानी गैंग के सदस्य वारदातों के बाद प्रमुख रूप से नर्मदापुरम देवास मुंबई बैंगलुरू दिल्ली छत्तीसगढ़ जैसे जगहों में फरारी काटने जाते हैं। इसी प्रकार उनके अन्य राज्यों में रहने वाले रिश्तेदार वहां वारदातों के बाद भोपाल की अमन कॉलोनी में फरारी काटने आते हैं। एमपी में पचमढ़ी सबसे ठंडा पारा 5.4 डिग्री मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड तो कम हुई है लेकिन कोहरे और सर्द हवाओं का जोर है। गुरुवार रात पचमढ़ी प्रदेश में सबसे ठंडा रहा लेकिन शुक्रवार सुबह कोहरे की वजह से भोपाल इंदौर उज्जैन ग्वालियर की ओर जाने वाली ट्रेनें 2 घंटे तक लेट हैं। दिल्ली से आने वाली मालवा शताब्दी सचखंड समेत अन्य ट्रेनों पर कोहरे का असर देखने को मिल रहा है।