Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
02-Jan-2026

RSS सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत भोपाल प्रवास पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत शताब्दी वर्ष के अवसर पर चल रही प्रवास श्रृंखला के तहत 2 और 3 जनवरी को भोपाल में हैं। मध्यभारत प्रांत के भोपाल विभाग केंद्र पर दो दिवसीय प्रवास के दौरान वे समाज के विभिन्न वर्गों से संवाद करेंगे। कार्यक्रमों में संघ की 100 वर्षों की यात्रा वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों और राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की भूमिका पर विचार-विमर्श होगा। ईरानी गैंग पर शिकंजा 6 राज्यों की पुलिस तैनात भोपाल के ईरानी डेरा अमन कॉलोनी के कुख्यात अपराधी राजू ईरानी और उसके गिरोह की तलाश में 6 राज्यों की पुलिस भोपाल में डेरा डाले हुए है। पुलिस को पूछताछ में गिरोह के फरारी नेटवर्क और विभिन्न राज्यों में सक्रिय रिश्तेदारों की जानकारी मिली है। गैंग के सदस्य वारदातों के बाद नर्मदापुरम देवास मुंबई बेंगलुरु दिल्ली और छत्तीसगढ़ में छिपते रहे हैं। तेज आवाज वाले 101 साइलेंसर बुलडोजर से नष्ट इंदौर पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 101 तेज आवाज वाले साइलेंसरों को बुलडोजर से नष्ट किया। कनाडिया थाना क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में जब्त साइलेंसरों को सार्वजनिक रूप से नष्ट किया गया। पुलिस अधिकारियों ने साफ किया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। नए साल का जश्न हिंसा में बदला भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर मल्टी में पटाखे जलाने को लेकर विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। दो गुटों के बीच लात-घूंसे डंडे और पत्थर चले जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा युवक घायल हुए। पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ATM काटने वाले बदमाश ग्वालियर में गिरफ्तार तेलंगाना में एटीएम काटकर फरार हुए तीन शातिर बदमाशों को ग्वालियर पुलिस ने मेहरा टोल बैरियर पर घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपियों को तेलंगाना पुलिस की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। तीनों बदमाश हरियाणा और हैदराबाद के निवासी बताए गए हैं। डॉ. अंबेडकर का फोटो जलाने के मामले में FIR ग्वालियर में डॉ. भीमराव अंबेडकर का फोटो जलाने और नारेबाजी के मामले में एडवोकेट अनिल मिश्रा समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। नाबालिग से दुष्कर्म का मामला रतलाम में 16 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म और मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपी मोसिन खान ने धमकी देकर कई बार शारीरिक शोषण किया। घटना के बाद हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मध्यप्रदेश में मौसम बदला 3 जनवरी से कड़ाके की ठंड मध्यप्रदेश में नए साल की शुरुआत में मौसम ने करवट ली है। फिलहाल 16 जिलों में कोहरा और कुछ जगह बादल छाए हैं। मौसम विभाग के अनुसार 3 जनवरी से ग्वालियर-चंबल संभाग समेत 14 जिलों में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा।