Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
30-Dec-2025

मुख्यमंत्री धामी के निर्देशानुसार प्रदेश मे जन जन की सरकार - जन जन के द्वार अभियान सुचारु रूप से चलाया जा रहा है विपक्ष द्वारा इस अभियान को सरकार का आगामी चुनावों को देखते हुए महज टारगेट सेट करना जताया जा रहा है वही विपक्ष पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने कहा कि विपक्ष का काम हर योजना को राजनितिक मुद्दा बनाना है किसी भी प्रकार से प्रदेश की जनता को कोई परेशानी न हो व कार्यलयों के चक्कर न लगाने पड़े इसके लिए भाजपा सरकार गंभीर है जिसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है साथ ही धामी सरकार सुशासन के बल पर कार्य करती है और इस अभियान के तहत जनता की परेशानियों का तुरंत निस्तारण किया जा रहा है वही इस अभियान के जरिये जिस प्रकार से प्रदेश की जनता के कार्यो को सरकार के प्रतिनिधि बीच मे जाकर कर रहे है निश्चित ही यह एक अच्छी पहल भी है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भिकियासैंण क्षेत्र के शिलापनी के पास यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू टीम ने खाई में उतरकर घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। घायलों का उपचार जारी है जिनमें कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मध्य हिमालय से निकलने वाली सरस्वती नदी के किनारे जगत कल्याण के लिए तपस्यारत भगवती कालीमाई की 15 वर्षो बाद आयोजित पैदल दिवारा यात्रा विभिन्न गांवो का भ्रमण करने के बाद बुरूवा गांव पहुंच गयी है। भगवती कालीमाई की दिवारा यात्रा के बुरूवा गांव आगमन पर ग्रामीणो ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया तथा विभिन्न पूजा सामाग्री अर्पित कर विश्व समृद्धि की कामना की। भगवती कालीमाई की दिवारा यात्रा के आयोजन से मदमहेश्रर घाटी मे उत्साह व उमंग का माहौल बना हुआ है। भगवती कालीमाई की दिवारा यात्रा आगामी दिनो मे मनसूना क्षेत्र विभिन्न गांवो का भ्रमण कर भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओकारेश्वर मन्दिर पहुंचेगी तथा आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति पर्व पर अलकनंदा व भगीरथी के संगम स्थल देवप्रयाग मे तीर्थ स्नान व तीर्थ दर्शन करेगी। उत्तराखंड की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार में कहा कि अंकित भंडारी हत्याकांड में नए खुलासे एवं तथ्य सामने आने के बाद कांग्रेस इसमें प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी l उन्होंने मांग की है कि इस संबंध में सिटिंग जज की देखरेख में सीबीआई जांच होनी चाहिए उन्होंने कहा जब तक इस संबंध में सीबीआई जांच की कार्रवाई नहीं होती तब तक कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और इस मामले को अंजाम तक पहुंच कर रहेगी उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के अस्मिता से जुड़ा प्रश्न है अतः कांग्रेस इसे पूरे प्रदेश में उठाएगी। उन्होंने कहा कि अंकित भंडारी ने अपनी मृत्यु से पहले अपने एक मित्र को भी बताया था कि उसे एक वीआईपी को विशेष देव सेवा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है अब इसमें एक और नाम जुड़ गया है। उन्होंने मांग कि भाजपा को इस मामले में सिटिंग जज की है देखरेख में सीबीआई जांच करनी चाहिए। नए साल के अवसर पर उत्तराखंड में बड़ी संख्या में देशभर से पर्यटकों के आने की संभावना को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश के प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन और शहरों में आने वाले सैलानियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ट्रैफिक प्रबंधन होटल व्यवस्था साफ-सफाई सड़क और परिवहन सुविधाओं को दुरुस्त किया गया है। सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन स्तर पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। सभी विभागों द्वारा व्यवस्थाओं की समीक्षा हो चुकी है और शेष तैयारियां भी जल्द पूरी कर ली जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड नए साल के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है और सरकार हर संभव मदद के लिए तत्पर है। उर्मिला सनावर द्वारा दिए गए बयान के बाद से अंकिता भंडारी हत्याकांड मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। वहीं हाल ही में उत्तराखंड के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. वी. मुरुगेशन का बयान सामने आया जिसमें उनका कहना है कि इस पर सरकार द्वारा तत्काल प्रभावी कार्रवाई की गई और एक वरिष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया और घटना में संलिप्त सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर यह सुनिश्चित किया गया कि प्रभावी पैरवी के माध्यम से अभियुक्तों को किसी भी स्तर पर जमानत न मिले। वहीं इस पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आज देहरादून के पुलिस मुख्यालय पहुंचकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. वी मुरुगेशन से मुलाकात की।