Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
30-Dec-2025

जबलपुर में नए साल की आड़ में 31 दिसंबर की रात शराब शबाब और असामाजिक गतिविधियों के बढ़ने की आशंका जताई गई है।इस संबंध शिवसेना ने पुलिस अधीक्षक महोदय से शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने की मांग की गई है। शहर के होटल रेस्टोरेंट और कैफे में होने वाली गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने का आग्रह किया गया है। पत्र में कहा गया है कि शराब के कारण लगातार अप्रिय घटनाएं हो रही हैं जिससे शांति व्यवस्था प्रभावित हो रही है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो शिवसेना विरोध दर्ज करेगी कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में एक बच्ची अपने परिजनों के साथ पहुंची और राशन न मिलने की समस्या बताई।बच्ची का नाम राशन कार्ड में दर्ज नहीं होने और आधार कार्ड में अंगूठे के निशान व आंखों का स्कैन न होने से राशन नहीं मिल पा रही थी।परिजनों ने अधिकारियों को अपनी परेशानी से अवगत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जनसुनवाई में मौजूद अधिकारी ने तत्काल सहायता का आश्वासन दिया। जबलपुर की अंबर विहार निवासी महिला ने थाना प्रभारी मदनमहल पर शिकायत दर्ज न करने का गंभीर आरोप लगाया है।पीड़िता का आरोप है कि किरायानामा के विपरीत अधिक किराया मांगने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद दुकान मालिक पक्ष ने मारपीट की। महिला के अनुसार आरोपियों ने दुकान से नकदी जेवरात और मोबाइल भी जबरन ले लिए। घटना के बाद वह यादव कॉलोनी चौकी पहुंची जहां कैमरों में घटना कैद होने का दावा किया गया है।पीड़िता ने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच व आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की आयुध निर्माणी खमरिया के वेस्टलैंड सरकारी क्वार्टर में तेंदुए के घुसने से इलाके में दहशत का माहौल है।राजू मीणा के मकान की बाउंड्री कूदकर परिसर में घूमते तेंदुए का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।घटना की सूचना मिलते ही फैक्ट्री प्रबंधन और वन विभाग की टीम मौके पर सक्रिय हुई। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए तेंदुए की मूवमेंट पर नजर रखी है। बताया जा रहा है कि डुमना और खमरिया जंगल क्षेत्र से तेंदुए पहले भी रिहायशी इलाकों में देखे जा चुके हैं।