Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
30-Dec-2025

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने रायपुर में प्रेसवार्ता कर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि संसद में कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है और वह तथाकथित ‘जी-रामजी बिल’ को लेकर भ्रम फैला रही है जबकि इसमें निर्णय काअधिकार ग्राम सभा और पंचायत के पास है। अरुण सिंह ने मनरेगा में घोटालों का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस विकास कार्यों का विरोध करने की आदत में फंसी है। नक्सलवाद पर उन्होंने कहा कि मोदी–शाह के नेतृत्व में देश तेजी से नक्सलमुक्त हो रहा है और प्रभावित क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। छत्तीसगढ़ में डबल इंजन सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर उन्होंने निवेश उद्योग और जल जीवन मिशन की प्रगति का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार योजनाओं को जमीन पर उतारने पर फोकस कर रही है। गरियाबंद जिले में पुलिस ने 40 किलो अवैध गांजा के साथ चार अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है। सिल्वर रंग की हुंडई कार (उत्तर प्रदेश पासिंग) से गांजा तस्करी की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पाण्डुका थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-130C पर चेकिंग के दौरान कार से गांजे के पैकेट बरामद किए गए। चारों आरोपी मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के निवासी हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राजीव भवन में पत्रकार वार्ता कर तमनार (रायगढ़) में जिंदल स्टील को दी गई ओपन कास्ट कोल माइंस को लेकर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि गारे पेलमा सेक्टर-1 में खदान के विरोध में ग्रामीण और आदिवासी 5 दिसंबर से धरने पर थे लेकिन प्रशासन ने 8 दिसंबर को फर्जी जनसुनवाई कराई। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि 27 दिसंबर को शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने के लिए लाठीचार्ज आंसू गैस और गिरफ्तारियां की गईं जिससे तनाव की स्थिति बनी। कांग्रेस ने खदान आवंटन और जनसुनवाई रद्द करने हाईकोर्ट के वर्तमान जज से न्यायिक जांच आंदोलनकारियों पर दर्ज एफआईआर वापस लेने और कलेक्टर-एसपी पर कार्रवाई की मांग की। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के 25 बर्खास्त कर्मचारियों की सेवा बहाल कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के आदेश के अनुसार हड़ताल अवधि में की गई सभी अनुशासनात्मक कार्रवाइयों को शून्य घोषित किया गया है। फैसले से खुश कर्मचारियों ने रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निवास पहुंचकर मिठाई खिलाई और आभार जताया। मंत्री ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और न्यायोचित मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिया गया है।