Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
27-Dec-2025

पूरे देश के लोगों की धारणा है कि उनके रुपयों को लेकर बैंक ही एक मात्र सेफ समाधान है पर अगर बैंक में ही सबकुछ गड़बड़ हो जाये तो क्या होगा ऐसा ही मामला मंगलौर के जिला सहकारी बैंक का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है l दरअसल मंगलौर के जिला सहकारी बैंक में ढंढेरा की रहने वाली अधिवक्ता गीता रानी ने मंगलौर के जिला सहकारी बैंक में सन 2021 में अपना एकाउंट खुलवाया था जिसके चलते उन्होंने बैंक का एक लॉकर भी लिया था जिसमे उन्होंने अपनी ज्वैलरी भी रखी हुई रही पर इस बीच वह आज जब तीन साल के बाद अपना लॉकर खोलने आई तो उसमें रखी ज्वेलरी में से दो सोने कड़े पीतल के नज़र आये जिसको लेकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी घटना के बाद बैंक और पुलिस महकमे में हड़कम मच गया अब मामले को लेकर पीढित महिला का कहना है कि इस पूरे मामले में बैंक के समस्त कर्मचारियों की साजिश हैसाथ ही महिला अब पुलिस में तहरीर देने की तैयारी कर रही है उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों से लेकर मैदानी इलाकों तक कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर तेज हो गया है। तापमान में लगातार गिरावट के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय जिलों के उन क्षेत्रों में जहां बर्फबारी की संभावना रहती है वहां लोक निर्माण विभाग और संबंधित एजेंसियों को जेसीबी मशीनों और पर्याप्त मैनपावर की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं ताकि सड़कें अवरुद्ध न हों और आवागमन सुचारु बना रहे। इसके साथ ही शीतलहर से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों और प्रमुख चौराहों पर अलाव जलाने रैन बसेरों में सुविधाएं बढ़ाने तथा जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के भी निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में सड़कों के सुधार एवं पुनर्निर्माण स्कूल भवनों हरिद्वार गंगा कारीडोर परियोजना मार्गों घाटों और पुलों व हेलीपोर्ट निर्माण मंदिरों के सौंदर्यीकरण सहित कई विकास योजनाओं के लिए कुल 167 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं के लिए धनराशि मंजूर की उनमें कोटद्वार के दुगड्डा में मेरठ-पौड़ी मार्ग से लालपुर-कलालघाटी-नयावाद पुराना कोटद्वार हरिद्वार मार्ग का सुधार (1.28 करोड़) चंपावत जिले में खेतीखान-मिलान मार्ग का डामरीकरण (3.20 करोड़) नैनीताल के बेतालघाट और कोटाबाग में नानिया विनायक से बिडारी पोखराधार तक मार्ग का पुनर्निर्माण (4 करोड़) मसूरी रोपवे के लोअर टर्मिनल तक मुख्य सड़क का डेढ़ लेन में उच्चीकरण (13.39 लाख) लोहाघाट के कामाज्यूला-भनार रैघाड़ी मार्ग का पुनर्निर्माण एवं सुधार (7 करोड़) और गंगोलीहाट में पोखरी-चण्डिकाघाट मार्ग निर्माण (5.38 करोड़) हरिद्वार गंगा कारीडोर परियोजना के अंतर्गत हर की पैड़ी पुनरुद्धार योजना में मालवीय द्वीप सुभाष घाट कांगड़ा घाट और रोडी बेलवाला घाट का निर्माण एवं पुल निर्माण (70 करोड़) हर की पैड़ी के उत्तरी क्षेत्र के विकास के लिए (69.34 करोड़) की मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय नित्यानंद स्वामी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया मुख्यमंत्री ने कहा कि नित्यानंद स्वामी के नेतृत्व में राज्य की प्रशासनिक नींव सुदृढ़ हुई। उन्होंने कहा कि स्वामी जी का जीवन समाज और राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण नैतिक मूल्यों और लोककल्याण के आदर्शों का प्रेरक उदाहरण है। रूडकी के भगवान पुर थाना क्षेत्र के मोहित पुर गांव में शिवलिंग खंडित कर दिया गया जिसके बाद हिंदू संगठन के लोगो ने खूब हंगामा किया भीम आर्मी और प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंचे आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया जिसे मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है स्थानीय कांग्रेस विधायक ममता राकेश और भाजपा के पूर्व विधायक और राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल भी मौके पर पहुंचे दरअसल आपको बता दे कि भगवानपुर क्षेत्र के मोहितपुर गांव में मंदिर में रखे शिवलिंग को गांव के ही दूसरे समुदाय के शख्स द्वारा खंडित करने का मामला सामने आया जिसके बाद आसपास और गांव के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई हिन्दू संगठन के लोगो ने जमकर हंगामा किया और आपत्ति जनक नारेबाजी नारेबाजी की वही भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमरीश कपिल और कांग्रेस विधायक ममता राकेश वो राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने कहा गांव वालो को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया ऊधम सिंह नगर में एक बार फिर अबैध मज़ार पर धामी बुलडोज़र चला है। उधम सिंह नगर के एडीएम पंकज उपाध्याय ने बताया कि डीएम नितिन भदौरिया के निर्देश के क्रम में एसडीएम ऋचा सिंह के द्वारा उक्त सरकारी बाग में बनी अवैध संरचना को हटाने के लिए नोटिस दिए जाने की कारवाई की गई। सरकारी उद्यान बाग के अधिकारियों द्वारा भी उक्त संरचना को हटाए जाने का पत्र जिला प्रशासन को दिया गया था।दो सप्ताह की मोहलत के बाद संरचना के बारे में किसी ने कोई नोटिस का जवाब नहीं दिया जिसके बाद उक्त संरचना को आज तड़के हटा दिया गया।