Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
27-Dec-2025

ऑपरेशन आघात 3.0 के तहत 285 लोग गिरफ्तार CM के साथ फिर मारपीट विधानसभा में बदसलूकी पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा में शुक्रवार को खैबर पख्तूनख्वा (KP) के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी के साथ सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट की। उनके प्रतिनिधियों के साथ भी बदसलूकी की गई। घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि मुख्यमंत्री अफरीदी अपने प्रतिनिधियों के साथ पंजाब असेंबली में घुस रहे हैं इस दौरान सुरक्षाकर्मी उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं तभी उनके साथी फतेह उल्लाह बुर्की बीच में आ जाते हैं। इसके बाद अफरीदी ने बयान जारी कर कहा कि कोई भी लोकतांत्रिक सरकार ऐसा काम नहीं करती है यह सीधे-सीधे मार्शल लॉ जैसा व्यवहार है। पाकिस्तान में लोकतंत्र खतरे में है। ऑपरेशन आघात 3.0 के तहत 285 लोग गिरफ्तार दिल्ली पुलिस की साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट टीम ने ‘ऑपरेशन आघात 3.0’ के तहत शुक्रवार रात को 285 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी हेमंत तिवारी के मुताबिक इस अभियान में एक्साइज एक्ट एनडीपीएस एक्ट और जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई। इसके अलावा 504 लोगों को एहतियाती कार्रवाई के तहत पकड़ा गया और 116 बदमाश की धरपकड़ की गई है। थरूर बोले- प्रधानमंत्री का हारना भारत के हारने जैसा कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को कहा कि विदेश नीति भाजपा या कांग्रेस की नहीं भारत की होती है। अगर राजनीति में कोई प्रधानमंत्री की हार पर खुश होता है तो वह भारत की हार की खुशी मना रहा होता है। उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू के शब्दों को याद करते हुए कहा “अगर भारत मर गया तो कौन जिएगा?” घना कोहराचंडीगढ़ में विजिबिलिटी जीरो हिमालय में लगातार हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। यूपी के 68 जिलों में घना कोहरा छाया है। इसके चलते 10 मीटर तक देखना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं मध्य प्रदेश के 31 शहरों पारा 5º से 8º के बीच रिकॉर्ड किया गया। झारखंड के मैक्लुस्कीगंज में पारा 1.7º पर पहुंच गया। जबकि गुमला में 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया। यहां पारा 2.8º तक पहुंच गया है। अनंतनाग में दिखे लश्कर के आतंकी दावा- इनमें एक पाकिस्तानी अनंतनाग के बाजार में लश्कर के दो आतंकियों का CCTV फुटेज सामने आने के बाद डेंगरपोरा और काजीबाग इलाके में सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से एक आतंकी कुलगाम के खेरवन का रहने वाला मो. लतीफ भट है।वीडियो में नजर आए दूसरे आतंकी के पाकिस्तानी कमांडर हंजुल्लाह होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।सेना और कश्मीर पुलिस के जवान इलाके में दोनों की तलाश कर रहे हैं। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि आतंकियों को पकड़ने में मदद मिल सके। मणिपुर में 8 उग्रवादी गिरफ्तार मणिपुर में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित संगठन कांग्लेईपक कम्युनिस्ट पार्टी (KCP) के आठ सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि इंफाल पूर्व के आंद्रो लेतनपेकफम इलाके से KCP (पीपुल्स वॉर ग्रुप) के चार सदस्य पकड़े गए जिनके पास से एक पिस्तौल तीन जिंदा गोलियां और दो रेडियो सेट मिले। जापान में 50 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराई जापान में शुक्रवार देर रात बर्फीले मौसम के कारण बड़ा सड़क हादसा हुआ है। पुलिस के मुताबिक कोहरे के कारण इलाके में विजिबिलिटी कम थी जिसके चलते दो ट्रक आपस में टकरा गए। टक्कर के बाद एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा ब्लॉक हो गया। पीछे से आ रही गाड़ियां बर्फीली सड़क पर समय रहते ब्रेक नहीं लगा सकीं और देखते ही देखते 50 से ज्यादा गाड़ियां आपस में भिड़ गए। टक्कर के बाद गाड़ियों में आग लग गई। बांग्लादेश के स्कूल कॉन्सर्ट में भीड़ का हमला बांग्लादेश के फरीदपुर जिले में शुक्रवार की रात डिस्ट्रिक्ट स्कूल की 185वीं एनिवर्सरी के समापन समारोह के दौरान हिंसा हो गई। समारोह में मशहूर रॉक सिंगर जेम्स (नागर बाउल) का कॉन्सर्ट होना था लेकिन इससे ठीक पहले भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। यह घटना रात करीब 9:30 बजे हुई जब जेम्स मंच पर आने वाले थे। आयोजकों के अनुसार कुछ बाहरी लोग जबरन कार्यक्रम स्थल में घुसने की कोशिश कर रहे थे। रोकने पर उन्होंने ईंट-पत्थर और कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया और मंच की ओर बढ़ने लगे।