Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
17-Dec-2025

मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले डॉक्टर का वीडियो वायरल सुलभा वाटिका से हटाया गया अतिक्रमण 120 आवदेक पहुँचे जनसुनवाई में पातालकोट आवरण बना छिंदपेक्स का आकर्षण सांसद बंटी विवेक साहू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन को दी बधाई कोयलांचल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार और गाली-गलौच करने वाले डॉक्टर को स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को हटा दिया है और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बटका खापा में अटैच किया गया है। इधर इस घटना क्रम के बाद डॉक्टर ने बीएमओ को स्तीफा दे दिया है। हालांकि अभी उनके स्तीफे पर स्वास्थ्य विभाग विचार कर रहा है। दरअसल सोमवार की रात एक्सीडेंट में घायल हुए मरीज को लेकर जब परिजन जुन्नारदेव अस्पताल पहुंचे थे तब ड्यूटी डॉक्टर अमनदीप पखाडिय़ा ने मरीज और उनके परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौच की थी जिसका वीडियों भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इस घटना क्रम के बाद गोंडवाना गंणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों ने बीएमओ डॉ नागवंशी को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई करने की मांग रखी थी लंबे समय से गाँधीगंज के सुलभा वाटिका के पास हुए अतिक्रमण पर अनदेखी का शिकार हो रहे एक मामले में आखिरकार प्रशासनिक सक्रियता देखने को मिली।नागरिकों की लगातार शिकायतों और जनदबाव के बाद नगर निगम का अमला बुधवार को हरकत में आया। वार्ड क्रमांक 15 गांधीगंज स्थित सुलभ वाटिका में हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। निगम की अतिक्रमण निरोधक टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से लगी गुमठियों को हटाया। कार्रवाई के बाद सार्वजनिक हरित क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। छिंदवाड़ा डाक संभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रथम जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी “छिंदपेक्स 2025” का शुभारंभ उत्कृष्ट विद्यालय सभागार में किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन कुलगुरु श्री आई.पी. त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ जबकि डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं शिक्षाविद विशिष्ट अतिथि रहे।प्रदर्शनी में 22 डाक टिकट संग्रहकर्ताओं के 48 फ्रेम में दुर्लभ एवं स्मारक डाक टिकट प्रदर्शित किए गए।रामायण विकसित भारत भारतीय सेना महात्मा गांधी स्वच्छ भारत सहित अनेक विषयों पर आधारित संग्रह आकर्षण का केंद्र रहे।इस अवसर पर “पातालकोट” विशेष आवरण का विमोचन स्टैम्प डिजाइन प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। नई दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से छिंदवाड़ा–पांढुर्णा के सांसद बंटी विवेक साहू ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान सांसद श्री साहू ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।भेंट के अवसर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई। छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन स्थित ऑडिटोरियम में रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा 42वां पेंशनर्स दिवस आयोजित किया गया।कार्यक्रम में सांसद श्री विवेक बंटी साहू के प्रतिनिधि एवं बिलासपुर जोन जेडआरयूसीसी सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।सांसद प्रतिनिधि श्री ठाकुर ने जिले में रेल विकास को लेकर सांसद द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों की जानकारी दी।उन्होंने पेंशनर्स की मांग पर एंबुलेंस एवं स्थायी डॉक्टर की सुविधा स्वीकृत होने पर सांसद का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में 15 वर्ष पूर्ण कर चुके सेवानिवृत्त पेंशनर्स का सम्मान किया गया। जुन्नारदेव शहर के मेन मार्केट स्थित कपड़ा बाजार में गुरु चाय दुकान पर गैस सिलेंडर से अचानक आग भड़क उठी।घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राकेश बघेल उप थाना प्रभारी मुकेश डोंगरे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।नगर पालिका के अग्निशमन यंत्र और जनसहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। परासिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवती चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसलकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई।ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ हवलदार जवाहर सिंह और महिला सिपाही पायल यादव ने बिना देर किए साहस दिखाते हुए युवती को पकड़ लिया।दोनों जवान ट्रेन के साथ दौड़ते रहे और काफी दूरी पर ट्रेन रुकने के बाद युवती को सुरक्षित बाहर निकाला गया।बताया गया कि युवती पातालकोट एक्सप्रेस से नर्मदापुरम जा रही थी। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन ने रीत गार्डन में आयेाजन किया। इसमें जिला भाजपा अध्यक्ष शेषाराव यादव विशेष रूप से उपस्थित हुए। अध्यक्ष मीर जाहिद अली ने बताया कि संरक्षक पंडित राम शर्मा और जिला पेंशन अधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रही। शेषाराव यादव ने सभी पेंशनर्स पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया और हर संभव समस्याओं के हल करने पूर्ण योगदान करने का आश्वासन दिया गय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही टी-20 क्रिकेट स्पर्धा में बुधवार को फ्रेंड्स क्लब औरयूनिक परासिया ने बड़ी जीत दर्ज की। सुबह मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार आसुतोष रामटेकेप्रशांत पांडेदिवाकर सदारंग की उपस्थिति में मैच की शुरुआत की गई। इस दौरान रॉयल क्लब सेवा संस्कार समिति के वरिष्ठ सदस्य बंटी बेदी भी मौजूद रहे। पहला मुकाबला समर्थ क्लब एवं फ्रेंड्स क्लब के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुये समर्थ क्लब ने 152 रनों का लक्ष्य रखा। 48 रन गौतम माहोरे व 24 रन शुभम गुप्ता ने बनाये। 152 रनों के लक्ष्य को फ्रेंड्स क्लब ने 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दूसरा मुकाबला न्यू इलेवन छिंदवाड़ा व यूनिक परासिया के मध्य खेला गया कुसमेली के हैप्पी स्कूल में इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्वेता पाटनी घई के मार्गदर्शन में बचों को स्वेटर पेंसिल चॉकलेट प्रदान की गई। आने वाले सत्र में अबेकस क्लासेस खेलकूद कक्ष ओर सोलर लाइट इनर व्हील द्वारा स्कूल में लगाने का आश्वासन दिया गया। स्कूल प्राचार्य मीता रघुवंशी सोनी मेम साहू मेम अनिल सूर्यवंशी जय राम वर्मा सहित अन्य इस दौरानमौजूद रहे। बचों ने बहुत उत्साह के साथ स्वागत किया और क्लब अध्यक्ष को अपनी तरफ से गिफ्ट भी दिया