Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
12-Dec-2025

राज्यसभा में SIR पर चर्चा जारी रहेगी संसद के शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को 10वां दिन है। चुनाव सुधार स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) और वोट चोरी जैसे मुद्दों पर आज भी राज्यसभा में चर्चा जारी रहेगी इससे पहले गुरुवार को लोकसभा सदन में ई-सिगरेट पीने का विवाद चर्चा में रहा। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने स्पीकर ओम बिरला को शिकायत करते हुए कहा था- TMC सांसद सदन में ई-सिगरेट पी रहे हैं। इस पर स्पीकर ने कहा था कि एक्शन लिया जाएगा। सरकार बोली- ग्लोबल एयर क्वालिटी रैंकिंग ऑफिशियल नहीं भारत सरकार ने संसद में बताया कि दुनिया में कई संगठन जो एयर क्वालिटी (हवा की गुणवत्ता) की रैंकिंग देते हैं। यह कोई ऑफिशियल रैंकिंग नहीं होती। WHO की एयर क्वालिटी गाइडलाइंस सिर्फ सलाह है। कोई देश उन नियमों को मानने के लिए बाध्य नहीं है। हर देश को अपनी जरूरत भौगोलिक स्थिति और परिस्थिति के हिसाब से अपने मानक बनाने होते हैं। छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश-बॉर्डर पर घाटी से गिरी बस9 यात्रियों की मौत छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के मारेडमिल्ली घाट क्षेत्र में आज शुक्रवार तड़के एक अत्यंत दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी ट्रेवल्स बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमे 8 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। गुजरात के वलसाड में निर्माणाधीन पुल ढहा 4 मजदूर दबे गुजरात के वलसाड शहर में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. कैलाश रोड पर औरंगा नदी पर बन रहे नए पुल के कंस्ट्रक्शन के दौरान बनाए गए बांस के अस्थायी स्ट्रक्चर (पलान) अचानक गिर गया. हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ जब मजदूर पुल के दो पिलरों के बीच काम कर रहे थे इस हादसे में चार से अधिक मजदूर मलबे में दब गए. जबकि एक और मजदूर के मलबे में दबे होने का शक है. हादसे के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है. इंडिगो के 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर सस्पेंड देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में जारी संकट के बीच लगातार एक्शन हो रहा है। शुक्रवार को डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयरलाइन की सुरक्षा और ऑपरेशनल नियमों की देखरेख के लिए जिम्मेदार 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है इधर DGCA की चार सदस्यों वाली कमेटी शुक्रवार को भी इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स से मिलेगी। पीटर से पिछले हफ्ते बड़े पैमाने पर फ्लाइट्स कैंसिल होने को लेकर पूछताछ की जाएगी। क्लब मालिकों को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू गोवा के नाइट क्लब बर्च बाय रोमियो लेन’ आग मामले में मुख्य आरोपी सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को थाईलैंड से भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। थाईलैंड पुलिस ने गुरुवार (11 दिसंबर) को फुकेट में दोनों भाइयों को हिरासत में लिया था थाई पुलिस अब दोनों को बैंकॉक लेकर जा रही है। वहां सुवर्णभूमि एयरपोर्ट पर भारतीय एजेंसियां उन्हें अपनी कस्टडी में लेंगी। इसके बाद उन्हें सुआन फू इमिग्रेशन डिटेंशन सेंटर ले जाया जाएगा। पासपोर्ट रद्द होने के कारण भारतीय दूतावास उन्हें इमरजेंसी ट्रैवल सर्टिफिकेट जारी करेगा। पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल का 90 की उम्र में निधन वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का शुक्रवार को 90 की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने लातूर में सुबह 6.30 बजे अंतिम सांस ली। शिवराज पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे लातूर में उनके घर देवघर में उनका इलाज चल रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाटिल का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा। .हिमाचल में कल-परसों बारिश-बर्फबारी हिमाचल प्रदेश में इस हफ्ते मौसम बदलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की माने तो 13 और 14 दिसंबर को चंबा किन्नौर कुल्लू और लाहौल-स्पीति के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है। अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। सैन फ्रांसिस्को में गैस विस्फोट 6 लोग घायल कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को के अश्लैंड इलाके में गुरुवार सुबह एक भयानक गैस विस्फोट हुआ। इसमें 4 मकान पूरी तरह तबाह हो गए और छह लोग घायल हो गए हैं यह हादसा सड़क पर मरम्मत के दौरान हुआ। सड़क चौड़ी करने और बाइक लेन बनाने वाली लेवलिंग मशीन ने गलती से जमीन के नीचे दबी हाई-प्रेशर गैस पाइपलाइन को तोड़ दिया। पाकिस्तान के पूर्व ISI चीफ हमीद को 14 साल कैद: पाकिस्तान की एक मिलिट्री कोर्ट ने पूर्व ISI चीफ फैज हमीद को 14 साल कैद की सजा सुनाई है। उनके खिलाफ करीब 15 महीने तक कोर्ट मार्शल की कार्रवाई चली। फौज की तरफ से जारी बयान के मुताबिक फैज पर चार गंभीर आरोपों में मुकदमा चलाया गया।