Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
12-Dec-2025

शिवलिंग पर जलपात्र में मटन ग्रेवी डालने वाला आरोपी गिरफ्तार श्री शिव सांई मंदिर में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम प्रारंभ राज्य स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट महिला/पुरूष वर्ग में उज्जैन बनी सिरमौर बालाघाट के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गर्रा पुल समीप शंकर घाट में स्थित शिवमंदिर परिसर में स्थापित शिव लिंग के ऊपर जलपात्र में मटन ग्रेवी डालने से भक्तों में आक्रोश पनप गया और उन्होंने नाराजगी जताई थी। इस मामले में थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ इस तरह का कृत्य करने की शिकायत दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई थी। जिससे पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुये आरोपी योगेश नागवंशी निवासी वार्ड नम्बर २९ स्नेह नगर बालाघाट को गिरफ्तार किया गया। जिसके द्वारा गर्रा बॉटनीकल उद्यान में बर्थडे पार्टी के दौरान मटन बनाया गया बताया गया। बर्तन साफ करने के पश्चात शराब के नशे में इस तरह का कृत्य किया जाना स्वीकार किया। जिसके खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। आरोपी योगेश को माननीय न्यायालय में पेश कर उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी श्री शिव सांई मंदिर ट्रस्ट बालाघाट द्वारा वार्षिक उत्सव कार्यक्रम १२ दिसम्बर से प्रारंभ हो गया है। इस वर्ष २० वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रथम दिवस शुक्रवार की शाम सांई मंदिर प्रांगण से १०८ कलशों की भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली गई। जो डीजे की मधुर धुनों के साथ नगर के महावीर चौक राजघाट चौक कालीपुतली चौक आम्बेडकर चौक गोंदिया रोड से हाते हुये हनुमान चौक से श्री शिव सांई मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। १३ दिसम्बर की सुबह ७ बजे से सांई बाबा का अभिषेक व ८ बजे हवन पूजन किया जाएगा। वहीं १४ दिसम्बर को सुबह ७ बजे अभिषेक व दोपहर १२ बजे महाआरती कर बाबा को ५६ भोग चढ़ाया जाएगा तत्पश्चात महाप्रसाद व भंडारा वितरण किया जाएगा। इस पुनीत अवसर पर श्री शिव सांई मंदिर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने श्रद्धालुजनों से अधिकाधिक उपस्थिति की अपील की है म.प्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के खेेल कैलेण्डर अनुसार शहर के स्थानीय शहीद चन्द्रशेखर एस्टोटर्फ मैदान में ९ दिसम्बर से खेली जा रही महाविद्यालयीन राज्य स्तरीय महिला/पुरूष हॉकी टूर्नामेंट का फायलन मैच १२ दिसम्बर शुक्रवार को खेला गया। जिसमें पहला मैच महिला वर्ग में उज्जैन व जबलपुर के मध्य खेला गया। इसमें उज्जैन टीम २-१ गोल से विजयी हुई। ये मैच काफी रोमांचक रहा और दोनों टीम के खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं दूसरा मैच पुरूष वर्ग में उज्जैन बनाम इंदौर के बीच खेला गया। इसमें उज्जैन टीम के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये ५-१ गोल से एकतरफा जीत दर्ज टूर्नामेंट का सिरमौर बनने का गौरव प्राप्त किया। टूर्नामेंट के समापन अवसर पर अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार अपर कलेक्टर एस.आर धुर्वे आईएफएस डीएफओ रेशम धुर्वे सीएमएचओ डॉ. परेश उपलव पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार मराठे क्रीडा परिषद अध्यक्ष डॉ. पी.एस कातुलकर सहित अन्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथियों के हस्ते विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व पुरस्कार प्रदान किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रोफेसर क्रीडा अधिकारी व कर्मचारी छात्र-छात्राएं सहित खेल प्रेमी दर्शक भी मौजूद रहे। किरनापुर थाना अंतर्गत पाला निवासी ३० वर्षीय युवक की वाहन पंचर होने से अनियंत्रित होकर पलटने से गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल में मौत हो गई। बताया गया कि मृतक वितेश कुतराहे बालाघाट सब्जी मंंडी में हमाल का कार्य करता है। जो हर दिन की तरह शुक्रवार को वाहन से मंडी आ रहा था। तभी लोहारा के समीप अलसुबह अचानक वाहन पंचर होकर पलट जाने से वितेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत होना बताया। जिसकी तहरीर डॉक्टर द्वारा अस्पताल चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। अस्पताल चौकी पुलिस द्वारा शून्य पर मर्ग कायम कर डायली जांच के लिये संबंधित थाना को भेजी जाएंगी।