नक्सलवाद खत्म कर मजबूत किया सिस्टम मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के 13 दिसंबर को 2 साल पूरे हो जाएंगे। इसे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी उपलब्धियां गिनाईं। सीएम ने कहा कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर सबसे बड़ी समस्या थी। छत्तीसगढ़ से लगे मध्यप्रदेश के कई इलाके नक्सलवाद से प्रभावित रहे जहां एक साथ 17-17 पुलिसकर्मियों की हत्या तक कर दी गई।यहां तक कि एक मंत्री को घर से निकालकर थाने के पास कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई थी। उस समय समानांतर थाने समानांतर कोर्ट और समानांतर सत्ता चलने लगी थी।मुख्यमंत्री ने बताया कि जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस संबंध में डेडलाइन तय की तब सभी को लगा कि यह संभव होगा भी या नहीं। लेकिन कई पुलिस अधिकारी स्वयं आगे आए और बालाघाट में ड्यूटी की मांग की जिससे नक्सलवाद खत्म करने में बड़ी मदद मिली।वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री पर पलटवार किया है। कहा है कि मंत्री जगदीश देवड़ा के आसपास ड्रग माफिया घूम रहे हैं और उनका कुछ नहीं हो रहा है और बच्चों को ड्रग के मामले में फंसाया जा रहा है।मंत्री बागरी का भाई और बहनोई गांजा के कारोबार में लिप्त हैं और सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। सीएम कहते हैं कि किसी मछली को छोड़ेंगे नहीं और मछली और मगरमच्छ को पालने वाले मंत्री विश्वास सारंग पर कार्यवाही नहीं की जाती है। 21 दिसंबर से भोपाल मेट्रो में फ्री सफर भोपाल में मेट्रो का कमर्शियल रन 21 दिसंबर को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इवेंट में वर्चुअली जुड़ेंगे। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। वे फूलों से सजी 3 कोच की मेट्रो से भोपाल को देखेंगे। पहले सप्ताह में लोग निशुल्क यात्रा कर पाएंगे। निगम ने राजवाड़ा पर लगाई बकायादारों की लिस्ट इंदौर नगर निगम टीम ने शुक्रवार को बड़े बकायादारों की लिस्ट राजवाड़ा पर लगा दी। बकायादारों के नाम फ्लैक्स पर छपवाए और ये फ्लैक्स राजवाड़ा पर लगा दिया। ये सभी नाम जोन 3 के बकायादारों के है। इसमें लगभग 60-65 नाम है। भोपाल के लालघाटी फ्लाईओवर के नीचे आग लगी भोपाल के लालघाटी चौराहे पर फ्लाईओवर के नीचे सौंदर्यीकरण के लिए लगे एसीपी (एल्युमिनियम कंपोजिट पैनल) में शुक्रवार को आग लग गई। आग ब्रिज पर लगी लाइट और कचरे से भीषण हो गई। तुरंत 3 दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग की वजह से काफी देर तक ट्रैफिक भी रुका रहा। ब्राह्मण बेटियों पर बयान देने वाले आईएएस को हटाया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विवादों में घिरे IAS संतोष कुमार वर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्णय लेते हुए उनकी आईएएस सेवा समाप्त करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने का आदेश दिया है। सरकार वर्मा को चार्जशीट भी देगी। देर रात मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। इसके साथ ही वर्मा को कृषि विभाग से हटाकर जीएडी पूल में अटैच कर दिया गया है जहां उनके पास न विभाग होगा न कोई कार्य। बेटे को बदमाशों ने पीटा पिता को आया हार्टअटैक ग्वालियर में बेटे को गंभीर हालत में देखकर पिता को हार्ट अटैक आ गया। उनकी मौत हो गई। बेटे को सड़क पर खड़े होने के विवाद में कार सवार बदमाशों ने बेरहमी से पीटा था। वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।मारपीट की घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे हुरावली रोड पर हुई। पीड़ित हरज्ञान चौहान अपने कुछ साथियों के साथ वहां खड़ा था। तभी एक कार में सवार कुछ बदमाश आए और सड़क पर खड़े होने को लेकर उनसे विवाद करने लगे।कहासुनी बढ़ने पर बदमाशों ने लाठी-डंडों से हरज्ञान पर हमला कर दिया। हरज्ञान की पिटाई करने के बाद वहां से भाग गए। टेम्प्रेचर का टॉर्चर...इंदौर में 5.2 डिग्री रहा पारा प्रदेश में कड़ाके की ठंड और टेम्प्रेचर का टॉर्चर जारी है। गुरुवार-शुक्रवार की रात कई शहरों में पारा 5 डिग्री के आसपास रहा। इंदौर शहर में 5.2 डिग्री रहा। इतना ही तापमान पचमढ़ी में भी दर्ज किया गया। रात में भोपाल और ग्वालियर में पारे में गिरावट हुई। भोपाल में 6.5 डिग्री ग्वालियर में 9.1 डिग्री उज्जैन में 9 डिग्री और जबलपुर में पारा 8.4 डिग्री रहा। पिता ने करवाई थी BJP नेता श्यामलाल धाकड़ की हत्या मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना पुलिस ने छह महीने पुराने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ हत्याकांड का खुलासा करते हुए आज (शुक्रवार) पिता सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक वरुण तिवारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी जांच सीसीटीवी फुटेज मुखबिर सूचनाओं और घटनास्थल के तथ्यों के आधार पर हत्या की गुत्थी सुलझाई। कुत्ते का शव लेकर थाने पहुंच गया बेबस मालिक नरसिंहपुर जिले में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. जिले के तेंदूखेड़ा थाना इलाके के भामा गांव का है. जहां रहने वाले मदन केवट अपने पालतू कुत्ते का शव लेकर परिवार के साथ थाने पहुंच गए. मदन का आरोप है कि गांव के ही कन्हैया केवट ने आपसी विवाद के चलते उनके कुत्ते को बिजली का करंट लगाकर मार डाला. कुछ दिन पहले कुत्ते को पत्थर मारा गया था तब मना करने पर विवाद हुआ था.