Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Dec-2025

जनपद पंचायत बालाघाट: टेकाड़ी में भ्रष्टाचार की शिकायत ग्रामीणों ने की निष्पक्ष जांच की मांग** समूह द्वारा संचालित राशन दुकानों के कमीशन में कटौती महिलाओं ने जताया आक्रोश महाविद्यालयीन राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता प्रारंभ पहले दिन खेले गए चार मैच जनपद पंचायत बालाघाट के ग्राम पंचायत टेकाड़ी में व्याप्त अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत की महिला सरपंच के नाम पर वास्तविक संचालन उनके पति और परिजन कर रहे हैं। साथ ही सरपंच पति के बड़े भाई संजीव कावरे के नाम मस्टर रोल से लाखों रुपये का भुगतान किया गया। ग्राम केरा में चबूतरा निर्माण के लिए स्वीकृत राशि में से 70 हजार रुपये भी मिस्त्री बताकर उनके खाते में डाले गए। ग्रामीणों ने सभी पंचायत कार्यों की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जिले में महिला स्व सहायता समूहों द्वारा संचालित राशन दुकानों के कमीशन में अचानक की गई कटौती के विरोध में मंगलवार को महिलाओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। महिलाओं के अनुसार चार वर्षों से वे दुकानों का संचालन कर रही हैं। पहले 8200 रुपये प्रतिमाह और जनवरी 2024 से 200 से अधिक कार्ड वाली दुकानों को 10500 रुपये कमीशन दिया जा रहा था लेकिन अप्रैल से इसे घटाकर केवल 8500 रुपये कर दिया गया है। कमीशन समय पर न मिलने और अन्य कटौतियों के कारण समूहों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। महिलाओं ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है। मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर के अनुसार 9 दिसंबर को बालाघाट मुख्यालय में राज्य स्तरीय पुरुष व महिला हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक अनुभा मुंजारे जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मौसम हरिनखेड़े और नगर पालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर ने किया। शुभारंभ मैच में महिला वर्ग में रीवा ने सागर को 1-0 से हराया जबकि इंदौर ने शहडोल को 4-0 से मात दी। पुरुष वर्ग में रीवा ने सागर को 5-1 से हराया। शहडोल और छिंदवाड़ा के बीच हुआ दूसरा मुकाबला तकनीकी कारणों से अनिर्णीत रहा। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा विशेष जन सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को स्थानीय बस स्टैंड स्थित अवंती चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कलाकारों और एनसीसी कैडेटों ने प्रभावी प्रस्तुति देकर दोपहिया चलाते समय हेलमेट पहनने वाहन बीमा की आवश्यकता और नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने का संदेश दिया। नाटक में नशे में वाहन न चलाने और तेज रफ्तार से बचने की अपील भी की गई। यातायात पुलिस ने बताया कि स्कूलों कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे। शासकीय महाविद्यालय लामता में 9 दिसंबर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लामता और जिला चिकित्सालय बालाघाट के सहयोग से रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ सरपंच हुलासमल कोचर जनभागीदारी अध्यक्ष विनोद बोथरा और महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष सुशील कोचर की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। शिविर में विद्यार्थियों और समाजसेवियों ने 30 यूनिट रक्तदान किया जबकि 127 छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गई। विशेषज्ञों ने बताया कि एक यूनिट रक्त तीन जीवन बचा सकता है और रक्तदान से स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 9 दिसम्बर को छतरपुर जिले के राजनगर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत बहनों के खाते में 15-15 सौ रुपए की राशि अंतरित की है। इसमें बालाघाट जिले की 3 लाख 47 हजार 892 बहनों के खाते में 50 करोड़ 65 लाख 28 हजार 800 रुपए की राशि जमा हुई है। छतरपुर के राजनगर में आयोजित इस कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना।