सिख अधिवक्ता पर विवादित शब्द बोलने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आज पोंटा साहिब गुरुद्वारा पहुंचे जहाँ उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब के सामने अरदास कर माफी मांगी और जोड़ा घर व लंगर में सेवा दी। कोर्ट परिसर में हुए कार्यक्रम में अनजाने में निकले शब्दों पर उठी नाराज़गी के बाद रावत बार काउंसिल भी पहुंचे जहाँ उन्होंने अधिवक्ताओं से बातचीत कर कहा कि उनकी मंशा किसी समाज को आहत करने की नहीं थी। रावत का कहना है कि यदि उनके बयान से किसी को ठेस पहुँची तो वे खेद व्यक्त करते हैं जबकि अधिवक्ताओं ने उनकी सफाई सुनने के बाद मामले को वहीं शांत मान लिया। भारत सरकार की बीआईएस ने नया सीस्मिक मैप जारी किया है साथ ही देश के सभी हिमालयी क्षेत्रों को जोन 6 में रखा है। यानी इन सभी क्षेत्रों को भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील करार दिया है। जबकि पुराने सीस्मिक मैप के अनुसार उत्तराखंड को जोन 4 और जोन 5 में रखा गया था लेकिन अब पूरे उत्तराखंड को जोन 6 में रख दिया गया है। नया सीस्मिक मैप जारी होने के बाद अब प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की नीति एक समान होगी। जिस दिशा में सरकार ने इस दिशा में अपनी रणनीतियां तैयार करने शुरू कर दी हैं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन के कहा कि पुराने सीस्मिक मैप में पूरे देश को चार जोन (जोन II III IV V) में बंटा गया था। साथ ही उत्तराखंड के कुछ हिस्से को जोन 4 और कुछ हिस्से को जोन 5 में रखा गया था। ऐसे में हाल ही में जारी नए सीस्मिक मैप में उत्तराखंड को जोन 6 में रखा गया है। जिसका मतलब है कि उत्तराखंड राज्य भूकंप और आपदा की दृष्टि से काफी अधिक संवेदनशील हो गया है। जिसके तहत तमाम कदम भी उठाए जाने हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून के कनक चौक स्थित पार्क में भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ स्व. जनरल बिपिन रावत की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी मुख्यमंत्री ने जनरल रावत के अदम्य साहस नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र के प्रति उनके सर्वोच्च समर्पण को स्मरण करते हुए उन्हें उत्तराखंड एवं देश का गौरव बताया। उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत का जीवन देशभक्ति अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणादायक मिसाल है जो आने वाली पीढ़ियों को सदैव राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों सैनिकों एवं नागरिकों के साथ दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शहीदों के सम्मान में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। पहाड़ों में मौसम का का मिजाज लगातार आंख मिचलोइयां खेलता नजर आ रहा है भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी चमोली जनपद के उच्च हिमालई क्षेत्रों 3200 मीटर से उपर बर्फबारी ओर निचले इलाकों में बारिश के पूर्वानुमान के बाद लगातार मौसम करवट बदलता नजर आ रहा है बावजूद इसके सीमांत क्षेत्र की पहाड़ियों का कालापन हटने का नाम नहीं ले रहा है बमुश्किल छेत्र में एक हल्का वैस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने के चलते देर रात से आसमानों में नजर आए बादल दोपहर तक चटक खिली धूप में बदल गए हैं बिन बारिश जहां ज्योर्तिमठ प्रखंड के उन्नत शील काश्तकार भी परेशान नजर आ रहे हैं तो बर्फबारी की आस लगाए विंटर डेस्टिनेशन औली के पर्यटन कारोबारी और होम स्टे होटल संचालकों के चेहरे पर भी शिकन बढ़ने लगी है l सरोवर नगरी नैनीताल से दूर ओखलाकांडा ब्लॉक के खन्सयू क्षेत्र में वाइल्ड लाइफ क्राइम और चरस तस्करी की सूचना पर गई एसटीएफ टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस हमले में एसटीएफ के सिपाही भूपेंद्र मर्तोलिया और टीम के एक मुखबिर घायल हो गए थे। दोनों को तत्काल उपचार के लिए हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल सिपाही भूपेंद्र मर्तोलिया की देर रात सर्जरी की गई जो सफल रही है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत पहले से काफी बेहतर है। वहीं एसटीएफ के सहयोगी की स्थिति भी स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद एसएसपी नैनीताल मंजुनाथ टीसी बीते रात अस्पताल पहुंचे और घायल सिपाही का हाल-चाल जाना। उन्होंने घायल पुलिस कर्मी व अन्य उपचार के दौरान हाल चाल जाना और एक डॉक्टर की हैसियत से निरीक्षण भी किया। जिसकी चहुँ और प्रशंसा हो रही है। उन्होंने बताया कि सिपाही की हालत में लगातार सुधार हो रहा है और दोनों घायलों का उपचार चल रहा है। नर्सिंग एकता मंच के सभी नर्सिंग अधिकारियों ने आज देहरादून में मुख्यमंत्री आवास कूच किया। इस दौरान भारी संख्या में नर्सिंग अधिकारी सड़कों पर उतरे और मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़े तो वहीं पुलिसकर्मियों ने मुख्यमंत्री आवास से पहले हाथी बड़कला के पास सभी नर्सिंग अधिकारियों को रोक दिया। जिसके चलते नर्सिंग अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्कामुक्की और हाथापाई भी हुई। इस बीच नर्सिंग एकता मंच के अध्यक्ष नवल पुंडीर ने कहा कि पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता की गई और हमें चोटिल करने की कोशिश की है। वहीं नर्सिंग अधिकारी करुणा पॉल ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों द्वारा उन पर नाखूनों से वार किया गया है और उन्हें धक्के मारकर बस में डाला गया और हमें उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई चाहिए। वहीं नर्सिंग अधिकारी सपना राठौर का कहना है कि कई नर्सिंग कर्मचारियों का एप्रन भी फट गया है और अगर पुलिसकर्मियों की वर्दी की एक गरिमा है तो क्या हमारे एप्रन की कोई गरिमा नहीं है