UGC विवाद पर शिक्षा मंत्री ने साधी चुप्पी बोले- विजयवर्गीय की तरह नहीं बोलूंगा एमपी के 30 जिलों में बारिश 8 में ओले गिरे फसलों को भारी नुकसान एमपी के 30 जिलों में बारिश दो सिस्टम के एक्टिव होने से मध्य प्रदेश में बारिश आंधी और ओलावृष्टि का दौर जारी है। 24 घंटे के दौरान भोपाल इंदौर उज्जैन जबलपुर ग्वालियर समेत प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। ग्वालियर में ढाई इंच पानी गिर गया। वहीं 8 जिलों में ओलावृष्टि दर्ज की गई। इससे गेहूं चना और सरसों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल इंदौर खंडवा हरदा विदिशा नर्मदापुरम खंडवा बड़वानी रतलाम श्योपुर उज्जैन दमोह जबलपुर नरसिंहपुर रीवा सतना टीकमगढ़ छतरपुर शाजापुर मंदसौर आगर-मालवा देवास अशोकनगर मुरैना भिंड खरगोन सीहोर सागर मऊगंज धार आदि जिलों में 24 घंटे के अंदर बारिश का दौर चला। UGC विवाद पर शिक्षा मंत्री ने साधी चुप्पी उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार सोमवार को कटनी में थे। उन्होंने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उच्च शिक्षा में नवाचार और योजनाओं की बात की। लेकिन UGC और शंकराचार्य विवाद पर चुप्पी साधे रहे। हालांकि जब पत्रकारों ने UGC के विरोध को लेकर सवाल किया तो मंत्री ने सीधा जवाब नहीं दिया। वहीं उत्तर प्रदेश में चल रहे शंकराचार्य से जुड़े विवाद पर मंत्री ने कहा कि यह विषय उनके स्तर का नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वे पत्रकारों के दबाव में कैलाश विजयवर्गीय जैसा कोई विवादित बयान नहीं देंगे। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव पर रेप का आरोप मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव ऋषभ मिश्रा पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर लार्डगंज थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।आधारताल क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि वह घरेलू काम करती है। उसका विवाह वर्ष 2016 में हुआ था और उसकी एक बेटी भी है। महिला के अनुसार वर्ष 2020 में सोशल मीडिया के जरिए उसकी पहचान ऋषभ मिश्रा से हुई जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। इस दोस्ती की जानकारी जब महिला के पति को लगी तो उनके बीच विवाद बढ़ने लगा और बाद में महिला अपनी बेटी के साथ पति से अलग रहने लगी। इंदौर से 10 अप्रैल को रवाना होगी भारत गौरव ट्रेन मध्यप्रदेश के तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी है। आईआरसीटीसी ने भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का नया टूर पैकेज घोषित किया है। यह विशेष ट्रेन 10 अप्रैल को इंदौर से रवाना होगी जिसमें यात्रियों को पुरी गंगासागर बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग गया और अयोध्या के दर्शन कराए जाएंगे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह ट्रेन इंदौर के साथ-साथ उज्जैन शुजालपुर सीहोर रानी कमलापति इटारसी नरसिंहपुर जबलपुर कटनी और अनूपपुर स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इन स्टेशनों से यात्री ट्रेन में सवार हो सकेंगे। 10वीं की छात्रा को परेशान कर रहा था पुलिसकर्मी इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में तैनात एक आरक्षक पर 10वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ और पीछा करने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मंगवार देर रात आरक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। छत्रीपुरा पुलिस के अनुसार छत्रीबाग इलाके में रहने वाली छात्रा ने बताया कि मंगलवार को वह कोचिंग जा रही थी। इसी दौरान जयरामपुर कॉलोनी के पास आरोपी आरक्षक दीपक ने उसका रास्ता रोका हाथ पकड़ लिया और घर छोड़ने की बात कही। छात्रा ने किसी तरह अपना हाथ छुड़ाया और कोचिंग चली गई।