Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-Jan-2026

पचमढ़ी अभयारण्य से अलग हुआ पचमढ़ी नगर: मोहन कैबिनेट की मंजूरी मोहन कैबिनेट ने मंगलवार को पचमढ़ी नगर को पचमढ़ी अभयारण्य से अलग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप लिया गया है। इससे पहले भी कैबिनेट ने निर्णय किया था लेकिन तकनीकी कारणों और प्रस्ताव में हुई त्रुटियों के चलते नगर को अभयारण्य से बाहर नहीं किया जा सका था। वन विभाग द्वारा लाए गए संशोधित प्रस्ताव में नदी-नालों सहित जरूरी क्षेत्रों को स्पष्ट रूप से बाहर किया गया। इसके साथ ही टाइगर रिजर्व के बफर जोन में 390 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं को भी स्वीकृति दी गई जिन्हें सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार लागू किया जाएगा। गौ हत्या के विरोध में घेरा आर एस एस मुख्यालय भोपाल में गौकशी और गौ हत्या के मामले में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। हबीबगंज थाने के पास में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए RSS कार्यालय समिधा का घेराव करने के लिए निकले। हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया... कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मोनू सक्सेना ने कहा कि हिंदुत्व की बात करने वाली भाजपा और आरएसएस आज चुप्पी साधे हुए हैं । भोपाल में गौकशी और गौ हत्याएं की जा रही हैं मगर आज बीजेपी कुछ भी बोलने से कतरा रही है और आरएसएस भी अपनी चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मोहन भागवत के नाम से ज्ञापन देते हुए कहा की अगर गौ हत्याएं करने वाले लोगों पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले वक्त में कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे भोपाल में प्रदर्शन करेंगे और गौ सम्मेलन भी जगह-जगह किया जाएगा। इसी के साथ मोहन भागवत जब भी भोपाल आएंगे तब उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे और उनका भोपाल आने पर विरोध किया जाएगा। देश भर के 8 लाख बैंकर्स की हुंकार! 5 दिवसीय बैंकिंग सप्ताह के लिए तालाबंदी। मध्य प्रदेश में पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर मंगलवार को करीब 40 हजार बैंककर्मी हड़ताल पर रहे। इससे प्रदेश की 7 हजार से अधिक बैंक शाखाओं में कामकाज ठप रहा और लाखों-करोड़ों रुपये के लेन-देन पर असर पड़ा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर भोपाल इंदौर उज्जैन जबलपुर और ग्वालियर में प्रदर्शन हुए। बैंककर्मियों ने सरकार से 8 मार्च 2024 के समझौते के अनुसार तुरंत 5-डे वीक लागू करने की मांग की। भोपाल में दुकानदार से रंगदारी। दुकान में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़! भोपाल के करोंद इलाके में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। निशातपुरा क्षेत्र में कुलदीप सिंह और उसके 3 साथियों ने किराना दुकानदार नितेश सैनी से शराब के लिए 1000 रुपये की रंगदारी मांगी। मना करने पर आरोपियों ने दुकान में घुसकर डंडों से हमला कर नितेश का सिर फोड़ दिया और फ्रिज-शोकेस तोड़ डाले। पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने पकड़ा तो बोला-लाइकव्यू और मिलते हैं पैसे जबलपुर पुलिस की लगातार समझाइश के बावजूद स्टंटबाज युवक बाइक से खतरनाक स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। रांझी थाना पुलिस ने ऐसे ही एक युवक कबीर को पकड़ा जिसने अपनी बाइक को मॉडिफाई कर स्टंट किए और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे। पुलिस ने यातायात नियमों के तहत उसका चालान किया और बाइक से अवैध मॉडिफाइड पार्ट्स हटवाए। पुलिस की कार्रवाई के बाद कबीर ने माफी मांगते हुए दोबारा स्टंट न करने की बात कही। एसपी संपत उपाध्याय के निर्देश पर पुलिस टीम तेज रफ्तार अवैध रेस और सट्टेबाजी करने वाले स्टंटबाजों पर लगातार नजर रखे हुए है। भिंड में पिता ने पढ़ाई न करने पर डांटा तो 9वीं की छात्रा ने किया सुसाइड मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग घटनाओं ने सभी को झकझोर दिया। भिंड जिले के आलमपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 15 रजरापुरा में 7वीं कक्षा का छात्र पिता की डांट के बाद घर से निकल गया जिसका शव बाद में पेड़ पर लटका मिला। छात्र के माता-पिता गुजरात में पानीपुरी का काम करते हैं और हाल ही में घर लौटे थे। पढ़ाई को लेकर पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर पिता ने डांटा था। वहीं जबलपुर में 9वीं कक्षा की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों घटनाओं ने बच्चों पर पढ़ाई के दबाव और मानसिक स्थिति को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जबलपुर से शुरू हुआ मोबाइल न्यायालय की पहल मध्यप्रदेश में न्याय प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए न्याय आपके दरवाजे नामक मोबाइल कोर्ट बस की शुरुआत हुई है। जबलपुर से प्रारंभ हुई इस पहल के तहत नगर निगम से जुड़े टैक्स अतिक्रमण और अन्य वाद-विवाद के मामलों को सीधे जनता के पास जाकर निपटाया जाएगा। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा ने गणतंत्र दिवस पर बस को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर कई जज नगर निगम कमिश्नर और महापौर मौजूद रहे। मोबाइल कोर्ट से जनता को त्वरित समाधान और राहत मिलने की उम्मीद है। शंकराचार्य से जुड़े विवाद पर उज्जैन में प्रदर्शन माघ मेले के दौरान जोशीमठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज और मेला प्रशासन के बीच हुए विवाद के बाद इसका विरोध अब देश के कई शहरों में देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में उज्जैन में साधु-संतों और ब्राह्मण समाज ने रामघाट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने तख्तियां लेकर माघ मेले में शंकराचार्य के साथ कथित दुर्व्यवहार के विरोध में यज्ञ और अनुष्ठान आयोजित किए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मेला प्रशासन को सद्बुद्धि प्रदान करना और विवाद के प्रति अपनी नाराजगी जताना था। सीहोर में किसानों ने भजन गाकर MSP की मांग की सीहोर के चंदेरी गांव में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एक अनोखा तरीका अपनाया। किसान एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में उन्होंने गेहूं की फसल के बीच बैठकर ढोलक पेटी और झांझ की धुन पर भजन-कीर्तन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आगामी लोकसभा बजट में किसानों के हित में बड़े फैसले लेने की मांग की गई।