Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Dec-2025

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के बेतो खास आंगनबाड़ी केंद्र से गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। महतारी वंदन योजना की लाभार्थी सूची में उस महिला का नाम दर्ज कर दिया गया जिसकी मौत दो वर्ष पहले ही हो चुकी है। ग्रामीणों के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने मृत महिला के नाम से योजना का लाभ जारी कराने का प्रयास किया। इससे विभागीय सत्यापन व्यवस्था और निगरानी तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। सरगुजा जिले के सीतापुर में शादी समारोह के दौरान नाच को लेकर हुई मारपीट अब तनाव में बदल गई है। दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए जिसके बाद एक पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जबकि दूसरे पक्ष ने थाने के सामने देर रात तक चक्का जाम किया था। आज फिर सीतापुर में तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिली। हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और पीड़ित पक्ष के लोग रैली निकालकर नगर बंद कर चुके हैं और नेशनल हाईवे 43 पर बैठकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पक्षपाती कार्रवाई करने का आरोप लगाया। स्थानीय लोगों के अनुसार पीड़ित परिवार ने पहले भी घटना के संबंध में पुलिस को ज्ञापन सौंपा था लेकिन कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित होकर उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में भारी संख्या में व्यापारी ग्रामीण और महिलाएं भी शामिल थीं। गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के अवसर पर आज खालसा स्कूल कचहरी चौक रायपुर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह रामदत्त चक्रधारी और मुख्यातिथि के रूप में ज्ञानी हरमिंदर सिंह खालसा उपस्थित रहे। दोनों ने गुरु तेग बहादुर जी की जीवनी और उनके बलिदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्हें “भारत का कवच” कहा जाता है क्योंकि उन्होंने धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए अत्याचारों के खिलाफ संघर्ष किया। राजधानी रायपुर के मोवा ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसा हुआ। सोनेटो और क्रेटा कारों की आमने-सामने भिड़ंत में दोनों कारों में सवार 3 लोग घायल हुए। घटना की सूचना पाकर पंडरी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने हादसे की वजहों की जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि मुख्यमंत्री ऊर्जा राहत जन अभियान (M-URJA): 1 दिसंबर 2025 से लागू इस योजना के तहत घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक 50% बिजली बिल में छूट मिलेगी। 400 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ताओं को भी यह लाभ मिलेगा। इससे 6 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे और कुल 42 लाख उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 किलोवॉट सोलर प्लांट पर 15000 रुपये और 2 किलोवॉट या उससे अधिक क्षमता के प्लांट पर 30000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। छत्तीसगढ़ भण्डार क्रय नियम 2002 में संशोधन: स्थानीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों से क्रय को बढ़ावा देने और जेम पोर्टल पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रक्रिया सरलीकृत की जाएगी। छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2025 और छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना संशोधन विधेयक 2025 को मंत्रिपरिषद ने अनुमोदित किया जिससे ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और रोजगार में सुधार होगा।