Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Dec-2025

किसान आंदोलन 700 लोगों पर केस दर्ज समीक्षा बैठक छोड़ दिल्ली रवाना हुए सीएम किसान आंदोलन 700 लोगों पर केस दर्ज मध्यप्रदेश के धार जिले के धामनोद स्थित खलघाट टोल प्लाजा पर सोमवार को हुए किसान आंदोलन के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। इस मामले में करीब 700 अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज हुआ है। इनमें 17 किसान नामजद हैं।पुलिस के अनुसार प्रदर्शन के दौरान कुछ किसानों की ओर से बिना अनुमति सड़कों को बाधित किया जिससे यातायात बाधित हुआ। इन गतिविधियों और प्रतिबंधित धाराओं के उल्लंघन के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। समीक्षा बैठक छोड़ दिल्ली रवाना हुए सीएम कृषि उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग और पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक छोड़ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि डॉ. यादव केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्‌डा को पन्ना बैतूल कटनी और धार में पीपीपी मोड पर प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन कार्यक्रम का न्योता देने गए हैं।इससे पहले डॉ. यादव ने स्वास्थ्य सहकारिता और महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा की है। वे लाड़ली लक्ष्मी योजना में ड्राप ऑउट से नाराज हुए। उन्होंने तीन साल में कुपोषण समाप्त करने का टारगेट महिला एवं बाल विकास विभाग को दिया है। ये बैठकें मंत्रालय में चल रही थीं। जिनमें सरकार के 2 साल के कामकाज का लेखा-जोखा लिया जा रहा था। छात्रा को थप्पड़ मारने वाली नायब तहसीलदार को नोटिस छतरपुर में सौंरा मण्डल की नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई ने एक छात्रा को थप्पड़ मार दिया। किसान की कॉलर पकड़ी। एक महिला से भी मारपीट के आरोप हैं। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने सिंघई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।नोटिस में कहा गया है- आपका कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के विपरीत है। अतएव उक्त संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण आज ही प्रस्तुत करें कि क्यों न उक्त लापरवाही के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। जवाब समय सीमा में एवं संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर आपके विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। IAS संतोष वर्मा के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे भाजपा विधायक एमपी के प्रमोटी आईएएस और अजाक्स के प्रांताध्यक्ष संतोष वर्मा के पर कार्रवाई को लेकर बीजेपी-कांग्रेस के ब्राह्मण नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। अब सिरोंज से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने संतोष वर्मा के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है। शर्मा ने कहा- मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर रही है लेकिन व्यक्तिगत रूप से मैं बहुत आहत हूं। बेटी संसार में किसी की भी हो बेटी वंदनीय पूजनीय है। RSS के गणवेश जैसे पुतले पर भोपाल में हंगामा भोपाल में आज गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर निकाली गई रैली में उस समय हंगामा हो गया जब गैस पीड़ित संगठनों ने एंडरसन के पुतले के साथ आरएसएस की गणवेश जैसा दिखने वाला दूसरा पुतला भी शामिल किया। बीजेपी ने इस पुतले पर आपत्ति जताई जिसके बाद पुलिस ने पुतला जब्त कर रैली रोक दी। संगठन का कहना है कि यह पुतला डाउ-यूनियन कार्बाइड के सहयोगियों का प्रतीक है। पूर्व विधायक बोले-इच्छापुर चेकपोस्ट पर ट्रकों से वसूली हो रही बुरहानपुर में पूर्व विधायक और जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष रविंद्र महाजन ने इच्छापुर के पास स्थित पुरानी राज्य स्तरीय चेकपोस्ट पर ट्रकों से अवैध वसूली की शिकायत की है। उन्होंने बुधवार दोपहर कलेक्टर से मुलाकात कर इस मामले में कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कलेक्टर ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।महाजन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ट्रक चालकों की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। उनके अनुसार इच्छापुर के पास इस चेकपोस्ट पर ट्रक चालकों से एंट्री के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से मिले पलाश मुछाल भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ शादी टलने के बाद म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल 2 नवंबर को वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। वे साधना में बैठे। प्रवचन में राधा नाम का जाप किया। मास्क लगाए बैठे पलाश ने जपने वाली माला गले में पहनी थी। इस दौरान प्रेमानंद महाराज के शिष्य नवल नागरी अन्य भक्तों के सवाल दोहराते रहे। जिनका जवाब संत प्रेमानंद महाराज दे रहे थे। पलाश ने उनसे कोई सवाल नहीं पूछा।