Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Dec-2025

इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी लोकसभा में विपक्ष का हंगामा सांसद वेल में पहुंचे लोकसभा में विपक्ष का हंगामा सांसद वेल में पहुंचे SIR के खिलाफ विपक्ष का लगातार दूसरे दिन संसद में प्रदर्शन जारी है। लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होते ही सभी विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ सांसद वेल तक पहुंच गए। स्पीकर ने इस दौरान प्रश्नकाल को जारी रखा लेकिन विपक्ष लगातार 20 मिनट तक वोट चोर- गड्डी चोर के नारे लगाता रहा। इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा लोकतंत्र की रक्षा के लिए विरोध-प्रदर्शन जरूरी है। इससे पहले विपक्ष ने सुबह 10: 30 बजे संसद परिसर में मकर द्वार के सामने लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन किया। इनकी मांग है कि सरकार SIR इस पर फौरन चर्चा करे। कुवैत-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-1234 को मंगलवार सुबह बम की धमकी के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।अधिकारियों के मुताबिक हैदराबाद एयरपोर्ट को एक ईमेल मिला था जिसमें विमान में बम होने की बात लिखी थी। इसके बाद तुरंत सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया।जानकारी के मुताबिक एयरबस A321-251NX विमान रात 1:56 बजे कुवैत से उड़ा था और सुबह 8:10 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। सिद्धारमैया-शिवकुमार ने 4 दिन में दूसरी बार साथ नाश्ता किया कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर चल रही खींचतान के बीच मंगलवार सुबह CM सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने साथ में ब्रेकफास्ट किया। ये 4 दिन में दूसरी बार है जब दोनों की साथ में नाश्ते पर मीटिंग हुई है। सिद्धारमैया मंगलवार सुबह शिवकुमार के घर पहुंचे जहां उनका स्वागत डीके शिवकुमार और उनके भाई पूर्व सांसद डीके सुरेश ने किया। इसके बाद तीनों ने साथ बैठकर पारंपरिक नाटी चिकन और इडली लुत्फ उठाया। भागवत बोले- दुनिया मोदी को ध्यान से सुनती है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को कहा कि आज विश्व मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात ध्यान से सुनी जाती है और यह भारत की बढ़ती वैश्विक ताकत दिखाता है। भारत अब दुनिया में अपना उचित स्थान प्राप्त कर रहा है। भागवत सोमवार को पुणे में RSS के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। यूपी में बस में लगी भीषण आग 3 जिंदा जले यूपी के बलरामपुर में ट्रक की टक्कर के बाद बस में आग लग गई। 3 लोग जिंदा जल गए और 24 झुलस गए। इनमें 6 की हालत गंभीर है। बस (UP 22 AT 0245) नेपाल बॉर्डर के पास सोनौली से रवाना हुई थी और दिल्ली जा रही थी। मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। बस में 45 यात्री सवार थे। अधिकांश नेपाल के थे। बस चालक और कंडक्टर का भी कुछ पता नहीं है। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस घिसटती हुई 100 मीटर दूर हाईटेंशन लाइन वाले बिजली के खंभे से टकरा गई। पाकिस्तान सराकर ने रावलपिंडी में धारा 144 लगाई पाकिस्तान सरकार ने रावलपिंडी में धारा 144 लगा दी है। यह फैसला पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत की अफवाहों और देश में अशांति फैलने के डर के बीच आया है। इसके तहत 1 से 3 दिसंबर तक कोई भी सार्वजनिक सभा रैली जुलूस धरना प्रदर्शन करने 5 या उससे ज्यादा लोगों के इकट्ठे होने को पूरी तरह बैन कर दिया गया है। डिप्टी कमिश्नर डॉ. हसन वकार ने इसे लेकर एक आदेश जारी किया है। ट्रम्प से कानूनी छूट देने की गुहार लगाई वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से कहा कि वो सत्ता छोड़ने को तैयार हैं लेकिन उन्हें और उनके परिवार को पूरी कानूनी छूट मिले।समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक मादुरो ने ट्रम्प से 21 नवंबर को फोन पर बातचीत की थी। मादुरो ने ट्रम्प से सुरक्षित जाने देने की गुहार लगाई थी।उन्होंने कहा था कि अगर अमेरिका उन्हें और उनके पूरे परिवार को पूरी कानूनी छूट (इम्युनिटी) दे तो वो सत्ता छोड़ने को तैयार हैं।