1. भोपाल सागर में पेड़ कटाई पर हाईकोर्ट सख्त मप्र हाईकोर्ट ने भोपाल और सागर में हो रही पेड़ों की कटाई पर कठोर टिप्पणी की है। अदालत ने कहा कि जिस तरह से पेड़ों को ट्रांसप्लांट किया जा रहा है उससे वे बच नहीं पाते। वहीं सरकार ने भोपाल के 36 किमी लंबे वेस्टर्न बायपास प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है जिसके लिए 6 हजार से अधिक पेड़ काटे या शिफ्ट किए जाएंगे। पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि इतनी बड़ी क्षति की भरपाई आसान नहीं होगी। सरकार ने इस 4 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के लिए 2981 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है। 2. गीता जयंती पर बड़े आयोजन उज्जैन भोपाल और इंदौर में गीता जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इंदौर के राजवाड़ा स्थित गोपाल मंदिर में मध्यप्रदेश का पहला ‘गीता भवन’ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लोकार्पित किया जाएगा। इसी मौके पर श्रीमद्भगवद्गीता ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा भी होगी। आयोजकों ने बताया कि यह महोत्सव समाज में ज्ञान अनुशासन और सकारात्मकता का संदेश देगा। 3. मैहर पुलिस की बड़ी कामयाबी मैहर पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के दौरान 48 घंटे में 14 लापता बालिकाओं को सुरक्षित ढूंढ निकाला है। पिछले एक माह में कुल 45 बच्चों को खोजकर उनके परिवारों को सौंपा जा चुका है। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और विभिन्न जिलों-राज्यों के समन्वय से यह सफलता हासिल की। एसपी मैहर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि लापता बच्चों की तलाश पुलिस की शीर्ष प्राथमिकता है। 4. बैतूल में महिला गांजा बेचते पकड़ी गई बैतूल के गंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर एक महिला को 375 ग्राम गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया। जब्त मादक पदार्थ की कीमत लगभग 10 हजार रुपये आंकी गई है। प्रशिक्षु डीएसपी सेफा हाशमी के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में महिला को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। 5. इंदौर में चाइना डोर से आठवीं के छात्र की मौत इंदौर के रालामंडल बायपास पर प्रतिबंधित चाइना डोर की चपेट में आने से 8वीं कक्षा के छात्र गुलशन की मौत हो गई। बाइक से लौटते समय मांझा उसकी गर्दन में फंस गया जिससे गहरा घाव लग गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रतिबंध के बावजूद शहर में चाइना डोर का इस्तेमाल जारी है। 6. छिंदवाड़ा में 14 वर्षीय छात्र का शव 23 घंटे बाद कुएं से निकला छिंदवाड़ा में 14 वर्षीय सार्थक ने रविवार सुबह घर की छत से कच्चे कुएं में छलांग लगा दी थी। SDRF की टीम ने लगातार रेस्क्यू चलाकर करीब 23 घंटे बाद सोमवार सुबह उसका शव बाहर निकाला। कुएं में कचरा और भारी पानी होने के कारण सर्चिंग बेहद कठिन रही। 7. उज्जैन के पास युवक-युवती ने नदी में कूदकर जान दी उज्जैन के पास पीरझलार में युवक और युवती ने चामला नदी में छलांग लगाई। पुलिस और गोताखोरों ने रात तक सर्चिंग कर दोनों की लाशें बरामद कर लीं। युवक ने नदी में कूदने से पहले अपने चाचा को फोन कर मोबाइल और बाइक पुल पर छोड़ जाने की बात कही थी। युवती की पहचान अभी नहीं हो सकी है। 8. मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी दिसंबर में भी ठिठुरन जारी मप्र में इस नवंबर में रिकॉर्ड सर्दी दर्ज की गई। भोपाल में तापमान 5.2 डिग्री तक पहुंच गया जो 84 वर्षों में सबसे कम है। इंदौर में भी 25 साल की सबसे ठंडी नवंबर दर्ज हुई। मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर में कई शहरों में पारा 5 डिग्री से नीचे जा सकता है और कोल्ड वेव चलेगी। ग्वालियर-चंबल और उज्जैन संभाग में ठंड का असर सबसे ज्यादा रहेगा।