Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Nov-2025

सीएम मोहन यादव के बेटे की शादी के कार्यक्रम शुरू उज्जैन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव की शादी समारोह की शुरुआत हुई। पहले दिन माता पूजन कार्यक्रम में सीएम यादव की पत्नी सहित बड़े बेटे वैभव यादव बेटी डॉ आकांक्षा यादव बड़े भाई नारायण यादव बहन कलावती यादव सहित पूरे परिवार ने जमकर किया डांस। हालांकि सुबह शुरू हुए कार्यक्रम में सीएम यादव शामिल नहीं हो पाए हैं। सीएम के बेटे डॉ अभिमन्यु का विवाह खरगोन की डॉ. इशिता से सामूहिक विवाह समारोह में 30 नवम्बर को होने जा रहा है। सामूहिक विवाह समारोह के लिए उज्जैन के सांवरा खेड़ी में इसकी तैयारी चल रही है। यहां 22 जोड़े एक साथ फेरे लेंगे। इसमें सीएम के बेटे और और बहू भी शामिल होंगे। भोपाल में अब बिना परमिशन पेड़ काटा तो जाएंगे जेल भोपाल में अब कहीं भी बिना परमिशन के पेड़ काटा तो जेल जाना पड़ सकता है। एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रूबनल) के आदेश के बाद नगर निगम भी सख्त हुआ है। निगम कमिश्नर संस्कृति जैन ने पेड़ कटाने की अनुमति की शाखा खुद अपने हाथों में ली है। वे ही अनुमति जारी करेंगी। इधर कमिश्नर जैन ने कोलार रोड पर सीएम इंफ्रा में लापरवाही बरतने पर दो इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया। कोलार क्षेत्र में सीएम इंफ्रा के तहत निर्मित सीसी सड़क के कार्यों में लापरवाही बरतने एवं संतोषजनक जानकारी न देने पर जोन नंबर-18 के प्रभारी सहायक यंत्री (यांत्रिक) मनीष सिंह एवं उपयंत्री (यांत्रिक) हर्षदीप सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यमुनानगर में MP के IAS अफसर के खिलाफ शिकायत मध्य प्रदेश के अजाक्स (अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ) के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष और IAS अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण कन्याओं को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी ने ब्राह्मण समाज में गहरा असंतोष पैदा कर दिया है। यमुनानगर जिले के ब्राह्मण संगठनों ने आज (शुक्रवार को) थाना फर्कपुर में शिकायती पत्र देकर IAS अधिकारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज करने की मांग की है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि यह टिप्पणी जातिवादी और अपमानजनक है जो समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। जबलपुर में लापता डॉग के पोस्टर लगे; गुमशुदगी की FIR जबलपुर के राइट टाउन में रहने वाले डॉक्टर परिवार की ल्हासा अप्सो फीमेल डॉग ‘मैगी’ 19 नवंबर से लापता है। परिवार ने शहरभर में गुमशुदगी के पोस्टर लगाकर 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है।डॉ. अखिलेश तिवारी का कहना है कि मैगी डॉग नहीं बल्कि उनकी बेटी जैसी थी- उसके गायब होने से घर में सन्नाटा है। परिवार ने मदनमहल थाने में FIR दर्ज कराई है और लोगों से मदद की अपील की है। हिस्ट्रीशीटर की डंडों से पीट-पीटकर हत्या सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र के लाजपतपुर में हिस्ट्रीशीटर की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार को वारदात का वीडियो सामने आया है जिसमें आरोपी डंडों से बदमाश को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। वारदात 25 नवंबर की रात की है। वीडियो सामने आते ही पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार 25 नवंबर की रात सुशील चौबे (40) निवासी बाहुवली कॉलोनी रास्ते के समय लाजपतपुर क्षेत्र में गली से जा रहा था। जहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ। लहार के गोदाम से 83 लाख की खाद गायब भिंड जिले में खाद संकट के बीच लहार क्षेत्र के डबल डैक खाद गोदाम में बड़ा घोटाला सामने आया है। सहकारी विपणन संघ की शिकायत पर जांच में पाया गया कि गोदाम से 83 लाख 40 हजार रुपए से अधिक मूल्य की खाद बिना किसी अनुमोदन और बिना वितरण रिकॉर्ड के गायब है। लहार थाना पुलिस ने गोदाम प्रभारी दीपक शर्मा के खिलाफ गबन का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्वालियर में हिट एंड रन मां-बेटे की मौत ग्वालियर में शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी और चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। हादसा पुरानी छावनी स्थित निरावली पॉइंट पर हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों उछलकर दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया। लकवाग्रस्त मरीज भोपाल एयरलिफ्ट मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में पहली बार पीएमश्री एयर एम्बुलेंस पहुंची जिसने एक 55 वर्षीय लकवाग्रस्त व्यक्ति को एयरलिफ्ट किया। विवेक नगर निवासी रविंद्र साहू (55) को कुछ दिन पहले जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया था। उनके शरीर का एक हिस्सा काम नहीं कर रहा था। जिले में न्यूरो सर्जन और न्यूरो फिजिशियन नहीं था रात में पारा 15° के पार; दो दिन बाद फिर शीतलहर मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड ने यू-टर्न लिया है। आम तौर पर नवंबर के आखिरी सप्ताह कड़ाके की ठंड पड़ती है लेकिन इस बार दिन में गर्मी है और रात में भी पारा 15 डिग्री से ज्यादा चल रहा है। बुधवार-गुरुवार की रात में भी भोपाल इंदौर-समेत 20 से ज्यादा शहरों में पारा 15 डिग्री से ज्यादा ही रहा। हालांकि दो दिन बाद फिर से पारा लुढ़कने लगेगा।