Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Nov-2025

देहरादून के परेड ग्राउंड में होने वाले ABVP के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन से ठीक पहले उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और पतंजलि योगपीठ के सी.ई.ओ आचार्य बालकृष्ण ने महारानी अब्बक्का प्रदर्शनी मंडप का उद्घाटन किया। आपको बता दें कि एबीवीपी का तीन दिवसीय अधिवेशन 28 नवंबर से शुरू होगा जिसमें देशभर से 1500 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और समाज शिक्षा पर्यावरण पंच परिवर्तन और बांग्लादेशी घुसपैठ पर चर्चा करेंगे। प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से युवाओं को जोड़ने का कार्य ABVP बेहतरीन रूप से कर रही है। वहीं कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में पहली बार एबीवीपी का राष्ट्रीय अधिवेशन होना गर्व की बात है और एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो छात्र हितों के लिए लगातार काम करता है। देहरादून में प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा स्थित सभागार में खेल विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए बताया कि खेल विश्वविद्यालय के लिए भूमि हस्तांतरण की सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है और 2026 के शैक्षणिक सत्र से पहले भूमि पूजन कराने का लक्ष्य रखा गया है। मंत्री ने विश्वविद्यालय में पदों के सृजन तथा इससे संबंधित बोर्ड बैठक आयोजित कराने के निर्देश भी दिए। चंपावत में बन रहे महिला स्पोर्ट्स कॉलेज के निर्माण कार्य को प्रगति पर बताते हुए मंत्री ने समीक्षा की। इसके अलावा मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लाभार्थियों को अप्रैल से अब तक की धनराशि जारी हो चुकी है तथा आगामी 3–4 माह के लिए बजट डिमांड तैयार करने के निर्देश दिए गए। - बद्रीनाथ धाम के श्री द्वार मंगलम होने के पश्चात अब श्री हरि नारायण प्रभु की नित्य दैनिक पूजाओं का दायित्व मनुष्यों से देवताओं के पास आ गया है l इधर बद्रीश पंचायत में अग्रज देवता गण श्री कुबेर जी ओर उद्धव जी भी अपनी शीतकालीन गद्दी स्थल पांडुकेश्वर में अपने अपने मंदिरों में विराजमान हो गए हैं ऐसे में शीतकाल में श्रद्धालु पौराणिक सप्त बदरी समूहों के विष्णु सर्किट में स्थित आदि बदरी वृद्ध बदरी भविष्य बदरी योग बदरी ध्यान बदरी सहित ज्योतिर्मठ के नरसिंह बदरी मंदिर में भगवान विष्णु के विभिन्न स्वरूपों के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित कर पुण्य लाभ का भागी बन सकते हैं l बीकेटीसी के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने बताया कि शीतकाल में श्रद्धालुओं को इन सभी पौराणिक हिन्दू तीर्थ स्थलों में एकबार जरूर दर्शनों के लिए आना चाहिए l टॉप देहरादून उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि जिस तरह से भाजपा कांग्रेस पर टिप्पणी कर रही है इससे कांग्रेस का कोई नामोनिशान नहीं मिटने वाला लेकिन कुछ दिनों से लगातार भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भाजपा ने 2 4 सीटें जीती जरूर हैं लेकिन उसके साथ-साथ अहंकार भी स्वाभाविक है वहीं अंहकार पतन का कारण बनता है l हरीश रात ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में अहंकार आ गया है यह अहंकार पतन का कारण बनेगा l उन्होंने कहा कि आजकल राजनीतिक मंच पर भाजपा के लोग हर दूसरे व्यक्ति से रावण की तरह संवाद करते हैं यह पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा इस समय जो रावणी शैली भाजपा के अंदर आ चुकी है यही उसके पतन का कारण बनेगा। उधम सिंह नगर के शक्तिफार्म बैकुंठपुर नंबर 6 निवासी निरंजन बढ़ाई के घर में अवैध लकड़ी की तस्करी का मामला सामने आया है l स्थानीय सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घर की तलाशी लेकर बड़ी मात्रा में संदिग्ध लकड़ी को कब्जे में लिया l वन विभाग की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है l स्थानीय लोग भी इस पूरे घटनाक्रम को लेकर चर्चा में हैं l