Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
08-Nov-2025

राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर राजपुर रोड पर स्थित राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (nivh) द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस विषय पर बात करते हुए राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में आज यह वंदे मातरम की 150 सी जयंती आज पूरे देश मे मनाई जा रही है । पूरे देश में आज एक उत्साह का माहौल है। इस कार्यक्रम को लेकर आज हमारे देश के नागरिकों में उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है। इस जीत के माध्यम से राष्ट्र की एकता और अखंडता की कल्पना की गई है। यह गीत भारत की स्वतंत्रता का प्रेरणादायक था। भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष मधु सिंह ने बताया कि आगामी 9 नवंबर को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है और तैयारियां जोरों पर हैं। मधु सिंह ने बताया कि लगभग 25000 कार्यकर्ता देहरादून पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि यह संख्या बढ़ सकती है लेकिन कम नहीं होगी। सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह 7 बजे से बसें रवाना की जाएंगी।