*कुपवाड़ा में दो आतंकी ढेर – ऑपरेशन ‘पिंपल’ जारी जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में शनिवार को सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया। सेना को नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ की सूचना मिली थी जिसके बाद ‘ऑपरेशन पिंपल’ शुरू किया गया। सर्च के दौरान आतंकियों ने फायरिंग की जिसका जवाब देते हुए सेना ने उन्हें ढेर कर दिया। फिलहाल ऑपरेशन जारी है और मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है। देशभर में वोटर लिस्ट रिवीजन पर विवाद सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में विरोध के बावजूद बूथ लेवल अधिकारियों ने 3.04 करोड़ से अधिक फॉर्म वितरित किए हैं। वहीं कूचबिहार के निवासियों ने 450 महिलाओं के नाम प्रशासन को सौंपे हैं जिन्हें डर है कि उनका नाम वोटर लिस्ट से हट सकता है। अब इस पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट 11 नवंबर से सुनवाई शुरू करेगा। गैरसैंण पर कांग्रेस में मतभेद – तीन धड़े तीन राय उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने के मुद्दे पर कांग्रेस में विभाजन दिख रहा है। हरीश रावत इसके पक्ष में हैं और 2027 तक इसे स्थायी राजधानी बनाने की बात कह रहे हैं। तिलक राज बेहड़ देहरादून को ही स्थायी राजधानी मानते हैं जबकि प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि पहले गैरसैंण का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जाए। बीजेपी ने कांग्रेस की इस असहमति पर तंज कसते हुए कहा कि “कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है।” दिल्ली में झुग्गियों में भीषण आग – सिलेंडर ब्लास्ट से बढ़ा हादसा दिल्ली के रोहिणी इलाके में रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार रात झुग्गियों में आग लग गई। 15 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि झुग्गियों में रखे गैस सिलेंडर फटने से आग तेजी से फैली। कई झुग्गियां जलकर खाक हो गईं जबकि लोग समय रहते घर खाली कर सुरक्षित निकल गए। अमेरिका का नया वीजा नियम – बीमार लोगों के प्रवेश पर रोक अमेरिका ने गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों के प्रवेश पर कड़ा रुख अपनाया है। विदेश विभाग ने सभी दूतावासों को निर्देश दिया है कि डायबिटीज मोटापा या कैंसर जैसी बीमारियों वाले लोगों को वीजा जारी न करें। यह नीति “पब्लिक चार्ज” नियम पर आधारित है जिसके तहत ऐसे अप्रवासियों को रोका जाएगा जो अमेरिकी संसाधनों पर निर्भर हो सकते हैं। वीजा अधिकारी अब आवेदकों की स्वास्थ्य आयु और आर्थिक स्थिति की गहन जांच करेंगे। अमेरिका में शटडाउन का असर – 5000 उड़ानें रद्द या विलंबित अमेरिका में सरकारी शटडाउन को 38 दिन बीत चुके हैं और इसका सबसे बड़ा असर हवाई यात्रा पर दिख रहा है। शुक्रवार को 5000 से अधिक उड़ानें रद्द या देर से चलीं। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने 40 प्रमुख एयरपोर्ट्स पर उड़ानों में कटौती की घोषणा की है जिससे थैंक्सगिविंग वीक की छुट्टियों से पहले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। FAA ने यह कदम एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स की कमी के कारण उठाया है जो पिछले एक महीने से बिना वेतन काम कर रहे हैं। माली में पांच भारतीयों का अपहरण – जिहादी समूहों की बढ़ती सक्रियता अफ्रीकी देश माली में गुरुवार को 5 भारतीय कर्मचारियों का अपहरण कर लिया गया। ये सभी एक बिजली कंपनी में काम करते थे। कंपनी ने पुष्टि की कि बाकी भारतीयों को सुरक्षित राजधानी बमाको पहुंचा दिया गया है। अभी तक किसी संगठन ने अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है। माली में अल-कायदा से जुड़े JNIM समूह की सक्रियता बढ़ी है जो हाल ही में कई विदेशी नागरिकों को फिरौती के लिए अगवा कर चुका है। गाजा में 200 हमास लड़ाके सुरंग में फंसे – इजराइल ने रास्ते बंद किए गाजा के राफा बॉर्डर के पास करीब 200 हमास लड़ाके एक सुरंग में फंस गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मार्च 2025 से वहां छिपे हैं और अब बाहर नहीं निकल पा रहे। इजराइली सेना ने उनके निकलने के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने साफ कहा है कि उन्हें निकलने नहीं दिया जाएगा जबकि सेना प्रमुख एयाल जमीर ने कहा कि “हमास लड़ाकों से कोई समझौता नहीं होगा।”