Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
08-Nov-2025

स्कूली छात्रों से भरा ऑटो पलटा करीब एक दर्जन बच्चे घायल वन विभाग के उड़नदस्ता ने पोंगारझोड़ी में की छापामार कार्यवाही छापामार कार्रवाई दर्जनों दुकानों से लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूने शहर मुख्यालय के आम्बेडकर चौक समीप शनिवार को उस समय बच्चों की चीख पुकार मच गई जब स्कूली छात्रों से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ऑटो में सवार करीब एक दर्जन बच्चों को चोटें आई। जिन्हें ईलाज के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया। इस बात की सूचना बच्चों के परिजनों को लगते ही हडक़म्प मच गया। परिजन अपने बच्चों को देखने अस्पताल पहुंचे। मामला संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब ११ बजे सांदीपनी स्कूल के बच्चों को लेकर तेज गति से जा रही ऑटो वाहन आम्बेडकर चौक समीप स्कूल के सामने अचानक पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। मुख्य वन संरक्षक गौरव चौधरी के निर्देशन और उड़नदस्ता प्रभारी अजय चौरे के मार्गदर्शन में बालाघाट उड़नदस्ता दल ने 7 नवंबर को पश्चिम बैहर क्षेत्र के ग्राम पोंगारझोड़ी में छापामार कार्रवाई की। दल ने मनोज पिता अमरसिंह के घर से अवैध रूप से रखी गई बीजा प्रजाति की 32 नग लट्ठा एवं चिरान जब्त की। कार्रवाई में उपवन क्षेत्रपाल राजेन्द्र मड़ामे सहित दल के राकेश सनोडिया नरेन्द्र शेंडे सौरभ यादव व अन्य सदस्य शामिल रहे। खाद्य सुरक्षा प्रशासन बालाघाट की टीम ने मिलावटखोरी पर सख्त कार्रवाई करते हुए जिलेभर में सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान वारासिवनी कटंगी तिरोड़ी लांजी और कारंजा क्षेत्र की किराना दुकानों और खाद्य प्रतिष्ठानों की बारीकी से जांच की गई। संदिग्ध खाद्य सामग्री के कई नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं। वारासिवनी में बबलू किराना और कन्हैया किराना से बाजरा बरबटी दाना सरसों और किशमिश के नमूने लिए गए। कटंगी में संचेती एजेंसी से सुपारी सौंफ तेल व खोपरा किस के नमूने भेजे गए जबकि तिरोड़ी में मूंग दाल नमक साबूदाना और खजूर के नमूने जांच के लिए लिए गए। बालाघाट जिले में रेत घाट ठेकेदारों द्वारा प्रति ट्रैक्टर ट्रॉली रॉयल्टी 1500 से बढ़ाकर 3000 रुपये किए जाने से निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। रेत की ऊंची कीमतों से ट्रैक्टर चालकों ग्रामीणों और आमजन में असंतोष है। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुकेश माहुले ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि रॉयल्टी बढ़ने से ग्राम पंचायतें सड़कों और नालियों का निर्माण नहीं करा पा रही हैं और आवास योजना के हितग्राही मकान बनाने में असमर्थ हैं। माहुले ने रॉयल्टी घटाकर 1000 रुपये करने और किसानों को अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति का मुआवजा देने की मांग की।