Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
08-Nov-2025

1. RBI ने बैंकों को दी बड़ी राहत भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों के लिए अधिग्रहण फाइनेंसिंग और IPO शेयर खरीद फंडिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि बैंकों पर लगी रोक हटाने से वास्तविक अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और बैंकिंग सेक्टर को नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि यह निर्णय सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर लिया गया है ताकि बैंक और हितधारक सुरक्षित तरीके से नए बिजनेस अवसरों का लाभ उठा सकें। 2. वाराणसी से चलीं 4 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भारत में रेल यात्रा का नया अध्याय जुड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी से एक साथ चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इन ट्रेनों के साथ देश में वंदे भारत सेवाओं की संख्या बढ़कर 164 हो गई है। पीएम मोदी ने कहा कि “वंदे भारत नमो भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनें भारतीय रेलवे की नई पीढ़ी की नींव हैं।” उन्होंने इसे “भारतीयों की भारतीयों द्वारा भारतीयों के लिए बनाई गई ट्रेन” बताया। ३ . पिरामल फाइनेंस के शेयर 12% ऊपर लिस्ट हुए पिरामल फाइनेंस के शेयर NSE पर 12% की बढ़त के साथ ₹1260 पर लिस्ट हुए। इसका डिस्कवर्ड प्राइस ₹1124 रहा। कंपनी अब अफोर्डेबल हाउसिंग पर फोकस करेगी। लिस्टिंग इवेंट में अंबानी और पिरामल फैमिली की मौजूदगी रही। निता अंबानी श्लोका मेहता राधिका मर्चेंट और ईशा अंबानी समेत दोनों परिवारों के कई सदस्य उपस्थित रहे। ४ . सोने-चांदी के दाम में गिरावट जारी लगातार तीसरे हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 31 अक्टूबर को सोना ₹120770 प्रति 10 ग्राम था जो अब ₹120100 रह गया है। इसी तरह चांदी की कीमत ₹149125 से घटकर ₹148275 प्रति किलो हो गई है।