Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Oct-2025

भगवान भरोसे शहर की यातायात व्यवस्था चालान काटने में व्यस्थ पुलिस अज्ञात वाहन की टक्कर से दो भागों में बटा युवक किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने खोला मोर्चा 4 नवंबर से शुरू होगा मतदाता सूची का घर-घर सर्वे अभियान उत्साह और भक्ति से मनाई गई भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती छिंदवाड़ा यातायात पुलिस को शहर की यातायात व्यवस्था से कोई सरोकार नहीं नजर नहीं आ रहा है। उल्टा पूरा टे्रफिक अमला चालानी कार्यवाहीं पर जोर दे रहा है। शहर के चौक चौराहों पर जगह जगह पुलिस की टीम चालानी कार्यवाहीं कर रही है लेकिन यातायात पुलिस को बंद सिंग्नल नजर नहीं आ रहे है। बंद सिंग्नलों की वजह से चौक चौराहों पर जाम लग जाता है और यातायात पुलिस चालान काटने में लगी रहती है। इंदिरा तिहारे का टे्रफिक सिंग्नल लगभग एक सप्ताह से बंद पड़ा हुआ है। जिसकी वजह से दिन में कई बार यहां पर जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। लेकिन यातायात पुलिस इस ओर ध्यान न देते हुए चौक पर खडे होकर केवल चालानी कार्यवाही कर रही है। सौंसर क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात वाहन चालक द्वारा युवक को रौंदा गया जिसमें युवक दो भागों में बट गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर जमकर भीड़ एकत्रित हो गई थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को सड़क से हटाकर अस्पताल पहुंचाया वहीं यातायात को सूचारू कराया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सौंसर के नरेन्द्र जैन पैदल अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी पीछे की ओर से आने वाले एक अज्ञात वाहन चालक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतना भयानक थी कि युवक दो हिस्सों में बट गया। छिंदवाड़ा ग्रामीण-2 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर हरेन्द्र नारायन को ज्ञापन सौंपा।कांग्रेस ने बताया कि मक्का उपज का समर्थन मूल्य 2400 रुपये प्रति क्विंटल तय होने के बावजूद शासन द्वारा खरीदी प्रारंभ न होने से व्यापारी किसानों का शोषण कर रहे हैं कांग्रेस ने मांग की है कि कोऑपरेटिव सोसायटी के माध्यम से समर्थन मूल्य पर खरीदी तत्काल शुरू की जाए।साथ ही खनिज मद की 56 करोड़ रुपये की लंबित राशि का तार्किक वितरण कर विकास कार्य शुरू करने की भी मांग की गई।साथ ही यूरिया और डीएपी खाद वितरण में पटवारी सत्यापन की अनिवार्यता को किसान विरोधी बताते हुए इसे तुरंत निरस्त करने की मांग भी की गई। मंगलवार को छिंदवाड़ा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरेंद्र नारायण की अध्यक्षता में निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के बाद पत्रकार वार्ता आयोजित कर जिले में होने वाले पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। कलेक्टर ने बताया कि 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण और संकलन किया जाएगा।जिससे मतदाता गणना प्रपत्र ऑनलाइन भी भर सकेंगे। साथ ही बताया गया कि 9 दिसंबर को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित होगी और 8 जनवरी तक दावे-आपत्तियाँ स्वीकार की जाएंगी। बैठक में निर्वाचन से जुड़ी तमाम प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा की गई । सूर्यवंशी कलार समाज ने भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती मंगलवार को मनाई। श्री कृष्णा लॉन में यह आयोजन हुआ। भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी की प्रतिमा पर पूजन एवं आरती के साथकार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजबंधु महिलाएँ एवं युवा वर्ग सपरिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मेहंदी रंगोली चित्रकला नृत्य गायन फैन्सी ड्रेस आदि प्रतियोगिताएं भी हुई जिसमें बच्चों एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मंगलवार को निगम कमिश्नर के आदेशानुसार नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।यह कार्रवाई फव्वारा चौक से लेकर प्रेस कॉम्प्लेक्स गर्ल्स कॉलेज और स्टेडियम ग्राउंड तक की गई।दुकानदारों द्वारा दुकान के सामने रोड पर रखा गया अतिरिक्त सामान हटवाया गया।नगर निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त समझाइश दी। पांढुर्णा भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को जिले के कलेक्टर वशिष्ठ कुमार से मिला और पांढुरना एवं सौसर क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा प्रतिनिधियों ने सीसीआई द्वारा कपास खरीदी शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की ताकि किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिल सके। कलेक्टर ने इस पर सकारात्मक भरोसा दिलाया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कपास खरीदी जल्द शुरू की जाएगी।इस दौरान किसानों के हितों से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई और प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग रखी गई। इस अवसर पर भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे जिनमें पूर्व जिला महामंत्री राहुल मोहोड जिला उपाध्यक्ष रामकृष्ण बाकोड़े जनपद अध्यक्ष संजय भूते सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे। छिंदवाड़ा पुलिस की सतर्कता और सक्रियता का बड़ा उदाहरण सामने आया है मारपीट के मामले में 11 साल से फरार स्थायी वारंटी आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया है।जानकारी के अनुसार आरोपी सागर दुबे जो मारपीट के पुराने मामले में ₹5000 इनामी था उसे परासिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। एसपी अजय पांडेय के निर्देशन में गठित विशेष पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके बाद टीम ने दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा। साप्ताहिक जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर हरेन्द्र नारायन ने 150 आवेदकों की समस्याएँ सुनीं। जिले के विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आए लोगों ने भूमि सीमांकन राजस्व अभिलेख दुरुस्ती नामांतरण आवास पट्टा पीएम आवास व किसान सम्मान निधि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने कई मामलों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए और कुछ को समय-सीमा बैठक में समीक्षा हेतु चिन्हांकित किया।