Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
29-Oct-2025

पुलिस रेड 4 अफसरों समेत 64 की मौत अयोध्या राम मंदिर का ध्वज आंधी-तूफान में भी फहराएगा अयोध्या में भगवान राम का मंदिर तय समय में बनकर तैयार हो चुका है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के 1 साल 9 महीने के बाद अयोध्या में एक बार फिर बड़ा आयोजन होगा। PM नरेंद्र मोदी यहां 25 नवंबर को धर्मध्वजा फहराएंगे। यह ध्वज 60 Km/घंटा रफ्तार की तेज हवाओं को झेल सकेगा। आंधी-तूफान में उसे कोई नुकसान नहीं होगा। 360 डिग्री पर घूम भी सकेगा। प्रधानमंत्री राम मंदिर के साथ-साथ 8 और मंदिरों के शिखरों पर ध्वजारोहण करेंगे। ध्वजारोहण के बाद श्रद्धालुओं के लिए 70 एकड़ परिसर में बने इन मंदिरों के दर्शन भी शुरू हो जाएंगे। यह आयोजन राम मंदिर के पूर्ण होने का प्रतीक है। राष्ट्रीय एकता दिवस से पहले सुरक्षा बलों की फुल ड्रेस रिहर्सल गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। इससे पहले आज फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। चेतक हेलिकॉप्टरों ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर फूलों की वर्षा की। केरल सीएम बोले- SIR लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के चुनाव आयोग के ऐलान पर सियासी गर्मी बढ़ गई है। केरल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इसके विरोध में खुलकर सामने आ गए हैं। केरल के सीएम पिनराई विजयन ने मंगलवार को इसे लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा बताया। उन्होंने कहा- बिहार SIR की संवैधानिक वैधता सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद अन्य राज्यों में यह लागू करना उचित नहीं है। तूफान मोन्था ओडिशा पहुंचा चक्रवात मोन्था आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से ​​​​​​गुजरकर बुधवार सुबह ओडिशा के गंजम में गोपालपुर बीच पर पहुंच गया है। गंजम के समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं और 80-100kmph की रफ्तार से हवा चल रही है। IMD के मुताबिक लैंडफॉल के बावजूद अगले 6 घंटों तक इसका असर रहेगा। आंध्र के बाद ओडिशा के 8 जिले गंजम गजपति रायगढ़ा कोरापुट मलकानगिरी कंधमाल कालाहांडी और नबरंगपुर में मोन्था के चलते भारी बारिश और आंधी चल सकती है। दिल्ली नगर निगम उपचुनाव का शेड्यूल जारी दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों में राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को उपचुनाव कराने का ऐलान कर दिया है। आयोग ने इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी करते हुए कहा मतदान 30 नवंबर को होगा जबकि मतगणना 3 दिसंबर को होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 10 नवंबर है। नामांकन जांच 12 नाम वापसी की अंतिम तिथि 15 नवंबर है। एमसीडी की इन 12 सीटों में से 5 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। यह महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। पुलिस रेड 4 अफसरों समेत 64 की मौत ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में पुलिस ने ड्रग माफिया के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया है। इसमें कम से कम 64 लोग मारे गए जिनमें 4 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। यह कार्रवाई कुख्यात गैंग ‘रेड कमांड’ के खिलाफ की गई।करीब 2500 सुरक्षाकर्मियों ने रियो डि जेनेरियो के उत्तरी इलाकों अलेमाओ और पेनहा में मंगलवार सुबह (भारतीय समयानुसार मंगलवार रात) इस कार्रवाई को अंजाम दिया। यह जॉइंट ऑपरेशन सिविल और मिलिट्री पुलिस ने मिलकर चलाया। इसके लिए एक साल से जांच और प्लानिंग चल रही थी इजराइल ने गाजा पर फिर हमला किया गाजा में सीजफायर लागू होने के बीच इजराइल ने एक बार फिर हवाई हमले किए। इनमें 30 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। इजराइल ने दावा किया कि हमास ने पहले सीजफायर का उल्लंघन कर गाजा में तैनात उसके सैनिकों पर हमला किया। इसके जवाब में यह कार्रवाई की गई। हालांकि हमास ने आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि वह सीजफायर का पालन कर रहा है।