Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Oct-2025

लाड़ली बहना के भुगतान में चूक अब 5200 करोड़ का कर्ज लेगी सरकार CM की पत्नि ने गाया कोई बोले राम-राम कोई खुदा ए दिग्विजय सिंह बोले- बहुत अच्छा लगा दिग्विजय को भाया महाराष्ट्र के सीएम की पत्नी का गाना दिग्विजय को भाया महाराष्ट्र के सीएम की पत्नी का गाना अपनी अलग लाइफ स्टाइल मॉडलिंग और गीत संगीत को लेकर चर्चा में रहने वाली महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस की पत्नी अमृता फडनवीस के एक गाने की एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने तारीफ की है। अमृता फडनवीस द्वारा गाए गए गीत कोई बोले राम-राम कोई खुदा ए को फेसबुक पर शेयर करते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा कि धन्यवाद अमृता फडनवीस जी आपके श्रीमुख से गुरु नानक जी के शब्दों पर गाए हुए “शबद” सुनें। बहुत अच्छा लगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी और गायिका अमृता फडणवीस का नया गाना कोई बोले राम राम कोई खुदा हाल ही में टी-सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है और इस गाने को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 5200 करोड़ का कर्ज लेगी सरकार राज्य सरकार आज 5200 करोड़ का कर्ज लेने जा रही है जिसका भुगतान 29 अक्टूबर को सरकार को होगा। भाईदूज पर प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 250 रुपए जमा करने से चूकी मोहन सरकार अब यह कर्ज लेने जा रही है जिससे एक नवंबर को होने वाले मध्य प्रदेश स्थापना दिवस लाड़ली बहना योजना और सरकार की परियोजनाओं के भुगतान किए जाएंगे। आज लिए जा रहे कर्ज की पहली राशि 2700 करोड़ और दूसरी 2500 करोड़ रुपए की होगी जो चालू वित्त वर्ष के बीसवें और इक्कीसवें कर्ज के रूप में होगी। छठ पर्व के आखिरी दिन सीएम उज्जैन पहुंचे उज्जैन में बिहार के लोगों ने मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रत पूर्ण किया। इस पूजा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए। विक्रम सरोवर पर व्रती सूर्योदय से पहले पहुंचे और सूर्य को अर्घ्य दिया। साथ ही संतान की लंबी आयु परिवार में सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की। वहीं मुख्यमंत्री ने विक्रम सरोवर घाट पर सूर्य को अर्घ्य देकर प्रदेश-देश की सुख-शांति की प्रार्थना की। ग्वालियर में सड़क के लिए खून से लिखा पत्र मध्य प्रदेश का ग्वालियर खराब सड़कों के लिए बदनाम है। कभी सड़क पर दौड़ते वाहन अचानक हुए गड्‌ढे में धंस जाते हैं तो कहीं सड़क के नीचे सुरंग निकल आती है। अब एक बार फिर सड़क के लिए ग्वालियर चर्चा में है। शहर के लोगों ने आंदोलन छेड़ दिया है। स्थानीय लोगों ने सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को खून से पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि गुढ़ा डांग वाले बाबा रोड 15 साल से नहीं बना है इसे बनवा दो। आए दिन आमजन सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं। खून से सना पत्र स्पीड पोस्ट से सीएम डॉ. यादव को भेजा गया है। ग्वालियर-रतलाम में बारिश भोपाल-इंदौर में बादल मध्य प्रदेश से मानसून की आधिकारिक विदाई हो चुकी है लेकिन बारिश का दौर जारी है। ग्वालियर में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर पानी गिर रहा है। मंगलवार सुबह तक दो इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। जिसके चलते आज दोपहर 12 बजे के बाद तिघरा डैम के गेट खोलकर पानी छोड़ा जाएगा। रतलाम में भी सुबह तक पानी गिरा। डिंडौरी में बेमौसम बारिश से खेतों में धान की पकी फसल खराब हो गई है। यहां मसूर और चने के खेतों में पानी भर गया है। भोपाल-इंदौर में बादल छाए हैं।