Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
25-Oct-2025

CSP पूजा पांडेय से पूरी रात बात करने वाले सर का खुलेगा रहस्य! सिवनी के बहुचर्चित हवाला लूट कांड की जांच कर रही विशेष जांच दल (SIT) अब इस मामले में रहस्यमय सर की पहचान उजागर करने के लिए डिजिटल जासूसी का सहारा ले रही है. लूट के आरोपी पुलिसकर्मियों से पूछताछ में सामने आया था कि CSP पूजा पांडे वारदात की रात एक व्यक्ति से व्हाट्सएप कॉल पर लंबी बात कर रही थीं और उसे सर कहकर संबोधित कर रही थीं. टेलीकॉम कंपनी से पूजा पांडेय के नंबर की CDR (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) मांगी गई लेकिन उसमें किसी लंबी कॉल की जानकारी नहीं मिली. इससे SIT को शक हुआ कि कॉल व्हाट्सएप (VoIP) पर की गई थी. गुत्थी सुलझाने के लिए SIT ने अब मेटा (Meta) से पूजा पांडे के व्हाट्सएप कॉल का डेटा मांगा है. यह डेटा कैलिफ़ोर्निया (अमेरिका) से आने की उम्मीद है. शोरूम मालिक के फेफड़ों में घुसी कार्बन मोनो ऑक्साइड इंदौर के स्कीम नंबर 78 में सौम्या महिंद्रा शोरूम के मालिक प्रवेश अग्रवाल की दम घुटने से मौत हो गई। उनके फेफड़ों में कार्बन मोनो ऑक्साइड पाई गई। सूत्रों के मुताबिक शार्ट पीएम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।बड़ी बेटी सौम्या अस्पताल में भर्ती है। जबकि पत्नी श्वेता और छोटी बेटी मायरा प्रवेश अग्रवाल के बड़े भाई के यहां शिफ्ट हो गई है। शोरूम और घर को लॉक कर सिक्योरिटी गार्ड को बैठा दिया है। ऑस्ट्रेलिया Vs साउथ अफ्रीका आज 3 बजे से भिड़ंत इंदौर के होलकर स्टेडियम में शनिवार को वुमंस वर्ल्ड कप का पांचवां और आखिरी मैच खेला जाएगा। यह वर्ल्ड कप सीरीज का 26वां मैच है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत होगी। मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा। इस मैच के बाद शीर्ष पर रहने वाली टीम का सेमीफाइनल में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से सामना होगा। भारत फिलहाल चौथे पायदान पर है। जबकि ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर मौजूद है। 26 27 और 28 अक्टूबर को भी बारिश के आसार पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर एक डिप्रेशन (अवदाब) एक्टिव है। जिसका असर आने वाले 4 दिन तक मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने भोपाल इंदौर जबलपुर समेत प्रदेश के आधे हिस्से में कहीं-कहीं आंधी बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 26 27 और 28 अक्टूबर को भोपाल इंदौर उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में हल्की बारिश के आसार है। कुछ जिलों में दिनभर बादल रहेंगे।