टॉप-10 कंपनियों में 7 की वैल्यू ₹2.03 लाख करोड़ बढ़ी मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 7 की वैल्यू बीते हफ्ते के कारोबार में 2.03 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। इस दौरान देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की वैल्यू सबसे ज्यादा बढ़ी है रिलायंस का मार्केट कैप 47363.65 करोड़ रुपए बढ़कर ₹19.17 लाख करोड़ पर पहुंच गया। वहीं भारती एयरटेल की वैल्यू ₹41254 करोड़ बढ़कर ₹11.47 लाख करोड़ पहुंच गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 16% बढ़कर ₹22146 करोड़ हुआ मार्केट वैल्यू के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में कुल कमाई (टोटल इनकम) 263380 करोड़ रुपए रही। यह पिछले साल के मुकाबले करीब 10% ज्यादा है। पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी ने 240357 करोड़ रुपए की कमाई की थी। सोना इस हफ्ते 8 हजार रुपए महंगा हुआ इस हफ्ते सोना-चांदी के दाम में काफी बढ़त देखने को मिली। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत हफ्तेभर में 8059 रुपए (6.63%) बढ़कर 129584 रुपए पर पहुंच गई। पिछले हफ्ते के आखिरी दिन (10 अक्टूबर) कीमत ₹121525 पर थी वहीं चांदी की कीमत में इस दौरान सोने के मुकाबले कम तेजी रही। 10 अक्टूबर को चांदी का भाव ₹164500 प्रति किलोग्राम था जो 17 अक्टूबर तक 4730 रुपए (2.87%) बढ़कर ₹169230 तक पहुंच गया यस बैंक में कंट्रोलिंग स्टेक नहीं खरीदेगी SMBC जापान की बैंकिंग कंपनी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) ने यस बैंक में और ज्यादा हिस्सेदारी खरीदने से इनकार कर दिया है। SMBC के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा की SMBC का फिलहाल यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी 24.99% की तय सीमा से आगे बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है।