पानी टंकी में काम करते वक़्त टंकी में गिरे 3 मजदूर टला बड़ा हादसा वृद्धा आश्रम समस्त मानव समाज के लिए अभिशाप है- सांसद विवेक बंटी साहू नवरात्रि समापन भक्तिमय माहौल में हुआ जवारे विसर्जन शहर महिला कांग्रेस ने किया कन्या पूजन कल होगा 51 फिट ऊंचे रावण के पुतले का दहन जियो मिलर कंपनी को नगर निगम द्वारा 65 करोड़ रूपए का ठेका दिया गया है। जिसमें कंपनी को पाईप लाइन बिछाने सहित पानी टंकियों का मरम्मतीकरण का कार्य करना है। लेकिन कपंनी द्वारा इस कार्य में जमकर लापरवाही बरती जा रही है। हालात यह है कि कपंनी द्वारा बिना सुरक्षा उपकरण ही मजदूरों से कार्य कराया जा रहा है। बिना सुरक्षा उपकरणों की वजह से कई मजदूर हादसों का भी शिकार हो रहे है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को बड़ी ईदगाह के सामने स्थित पानी टंकी पर घटित हुआ। दरअसल बड़ी ईदगाह स्थित पानी टंकी जर्जर हो चुकी है। जिसकी वजह से उसमें रिपेरिंग कार्य किया जाना था। बुधवार को कंपनी के कर्मचारी रिपेरिंग का कार्य कर रहे थे। इसी बीच अचानक से टंकी का उपरी छज्जा गिर गया। जिसकी वजह तीन मजदूर पानी टंकी के अंदर ही गिर पडे। अच्छी बात यह है कि बिजली ना होने की स्थिति में टंकी में केवल 3 से 4 फिट ही पानी था। जिसकी वजह से कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन तीनों मजदूर बूरी तरह से घायल हो गए। इनमें से एक मजदूर की तो हाथ की हड्डी भी टूट गई। बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर पोला ग्राउंड में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद विवेक बंटी साहू निगम महापौर विक्रम अहके जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार और निगम अधिकारी उपस्थित रहे।इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान शॉल और श्रीफल भेंट कर किया गया। आयोजकों ने बुजुर्गों को समाज की रीढ़ बताते हुए उनके अनुभव आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बताए।सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा वृद्धाश्रम समस्त मानव समाज के लिए अभिशाप हैं क्योंकि हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने बुजुर्गों का सहारा बनें। जिन्होंने हमें जन्म दिया पाला-पोसा पढ़ाया और दुनिया में सम्मान से जीने का अधिकार दिया उन्हें वृद्धाश्रम भेजना हमारे कृतघ्न होने का परिचय है। हमारी संस्कृति हमें सिखाती है कि बुजुर्गों की देखभाल स्वयं करनी चाहिए। नवरात्रि के समापन अवसर पर देर रात तक छोटे तालाब में भक्तों ने धूमधाम से जवारे विसर्जन किया। बड़ी माता मंदिर छोटी माता मंदिर और शास्ती माता मंदिर से भक्तों की विशाल शोभायात्राएँ निकाली गईं। पूरे शहर में जयकारों और ढोल-नगाड़ों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा। महिला पुरुष और बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया नवरात्रि के पावन अवसर पर महिला शहर कांग्रेस द्वारा नवमी तिथी पर राजीव भवन में कन्या पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। साथ ही चुनरी ओढ़ाकर उपहार स्वरूप सम्मानित किया गया। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकेटे शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा यादव एवं कांग्रेस प्रवक्ता नितिन उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आयोजन में श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला। अधर्म पर धर्म और बुराई परअच्छाई की जीत का पर्व दशहरा गुरुवार को जिलेभर में मनाया जाएगा। मुख्य आयोजन जिला मुख्यालय के दशहरा मैदान में होगा। यहंा शाम ठीक 6.30 बजे 51 फिट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। इस दौरान गगनचुंबी आतिशबाजी का नजरा भी लोग देख सकेंगे। इससे पहले पिछले 12 दिन से छोटी बाजार में चल रही रामलीला काआखिरी दिन भी होगा। रावण -रावण के बीच युद्ध का मंचन दशहरा मैदान में ही होगा। रावण के वध के बाद श्रीराम रावण के पुतले में तीर छोड़कर उसका भी दहन करेंगे। दोपहर तीन बजे श्रीराम-लक्ष्मण-हनुमान की शोभायात्रा छोटी बाजार से निकलेगी और मेन रोड छापाखाना बुधवारी बाजार राज्यपाल चौक होते हुए दशहरा मैदान पहुंचेगी। गोधूलि बेला में रावण दहन होगा। इसके बाद फव्वारा चौक होते हुए शोभायात्रा छोटी बाजार पहुंचेगी जहां राज राज्य तिलक की लीला खेली जाएगी। युवाओं ने रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय वीर मेमोरियल फाउंडेशन ने विश्व रक्तदान दिवस पर बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया।यह शिविर जिला चिकित्सालय के सहयोग से वर्ल्ड वाइड टाउन चंदनगांव में हुआ।लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान करने के लिए जागरूक भी किया।ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. रंजना टांडेकर ने रक्तदान को मानवता का सबसे बड़ा उपहार बताया।फाउंडेशन के फाउंडर रविकांत अहिरवार ने कहा कि 5 अक्टूबर को बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर होगा।उन्होंने युवाओं से स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता का परिचय देने की अपील की। छात्रों को बताया हिंदी भाषा का महत्व मंगलवार को राजभाषा मास के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ।साहित्यकार और हिन्दी विद्वान हरनाम सिंह भट्टी ने विद्यानिकेतन और कैलाश नगर के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को हिन्दी के इतिहास और महत्व के बारे में बताया।भट्टी ने कहा कि हिन्दी देश की सबसे बड़ी संपर्क भाषा है और इसके व्यापक उपयोग से देश को समृद्ध और विकसित बनाया जा सकता है।कार्यक्रम में प्राचार्य शिक्षक और शिक्षिकाओं की भी उपस्थिति रही।