Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
19-Sep-2025

दिल्ली पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के भाई और बिजनेसमैन समीर मोदी को गुरुवार शाम दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। समीर मोदी पर एक महिला ने साल 2019 से लगातार रेप ब्लैकमेलिंग और धोखा देने का आरोप लगाया है। महिला ने 10 सितंबर को दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई थी। हरियाणा मंत्री की सभा में घुसा सांड बाल-बाल बचे हरियाणा के पलवल में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम की सभा में बेसहारा सांड घुसने की वीडियो वायरल हो रही है। घटना 17 सिंतबर को गांव फिरोजपुर की है। जहां ग्रामीणों का धरना समाप्त कराने पहुंचे मंत्री सभा के बाद मीडिया से बातचीत करने के लिए खड़े हुए थे। तभी बेसहारा सांड मंत्री की टोली की तरफ तेजी से आया। लोगों ने ‘मंत्री जी-हटिये-हटिये बचिये-बचिये’ चिल्लाना शुरू किया। सांड के एकदम आने से मंत्री घबरा गए और मीडिया को छोड़ तुरंत अपनी गाड़ी की तरफ लपके। उसके बाद बिना बात किए ही धरना स्थल से निकल गए। इससे पहले मंत्री के संबोधन के दौरान बिजली गुल हो गई जिसके बांद मंत्री मे बिना माइक के ही लोगों से संवाद किया। लाभार्थियों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के सभी लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है और इसे पूरा करने के लिए दो महीने का समय दिया है। सरकारी आदेश में कहा गया बिना ई-केवाईसी के मासिक सहायता रोक दी जाएगी। परिवार से रिश्ता तोड़ने का दबाव मानसिक क्रूरता दिल्ली हाईकोर्ट ने एक फैसले में कहा कि अगर पत्नी लगातार पति पर परिवार से रिश्ता तोड़ने का दबाव डालती है तो यह मानसिक क्रूरता मानी जाएगी और तलाक का आधार बन सकता है। हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के थाच गांव में गुरुवार देर रात बादल फटा। बाढ़ में दो गाड़ियां बह गईं। लोग रात में ही घरों से भागकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे। वहीं शिमला के एडवर्ड स्कूल के पास भी रात में लैंडस्लाइड हुई। कामचटका में 7.8 तीव्रता का भूकंप रूस के कामचटका के पूर्वी तट पर शुक्रवार सुबह 7.8 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया। इसके बाद 5 आफ्टरशॉक महसूस किए गए जिनकी तीव्रता 5.8 मापी गई। इसके बाद सुनानी की चेतावनी जारी की गई। तट पर 30 से 62 सेंटीमीटर ऊंची लहरें देखी गईं। अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है। इस क्षेत्र में आज आए भूकंप समेत 4 बड़े भूकंप 7.0 या उससे अधिक तीव्रता के दर्ज किए गए हैं। बजट कटौती के खिलाफ लाखों लोग सड़क पर फ्रांस में बजट कटौती को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ट्रेड यूनियनों ने गुरुवार को हड़ताल की अपील की थी जिसमें लाखों लोग शामिल हुए। पेरिस लियोन नांतेस मार्सिले बोर्डो टूलूज और कैएन जैसे शहरों में सड़कें जाम हो गईं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इन प्रदर्शनों में 5 लाख से ज्यादा लोग सड़कों पर उतरे जबकि यूनियनों ने संख्या 10 लाख बताई है। सुरक्षा के मद्देनजर देश भर में 80000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और 141 से ज्यादा गिरफ्तारियां हुईं हैं।