फिल्म रिव्यू – जॉली एलएलबी 3 जॉली एलएलबी फ्रेंचाइज की तीसरी किस्त में अरशद वारसी और अक्षय कुमार आमने-सामने हैं। फिल्म किसानों की जमीन की लड़ाई पर केंद्रित है और loosely 2011 के भट्टा-पारसौल आंदोलन से प्रेरित है। कहानी राजस्थान के बीकानेर की पृष्ठभूमि में गढ़ी गई है जहां गजराज राव द्वारा निभाए गए हरीभाई खेतान किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा कर बीकानेर टू बोस्टन प्रोजेक्ट शुरू करना चाहता है। हल्की-फुल्की कॉमेडी और कोर्टरूम ड्रामा के बीच अरशद वारसी का अभिनय अक्षय कुमार पर भारी पड़ता दिखा। 😢 तमिल एक्टर रोबो शंकर का निधन तमिल सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता रोबो शंकर का 46 साल की उम्र में निधन हो गया। वह गुरुवार 18 सितंबर को चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गए। उन्हें गुर्दे की समस्या थी और बुधवार को तबीयत बिगड़ने के बाद ICU में शिफ्ट किया गया था। शूटिंग के दौरान 17 सितंबर को वह सेट पर बेहोश भी हो गए थे। कमल हासन समेत कई कलाकारों ने उनके निधन पर शोक जताया। 🚔 विजेयता की शूटिंग के दौरान असली पुलिस पहुंची डायरेक्टर राजीव एस. रुइया की फिल्म विजेयता आज थिएटर में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म कोलकाता के उद्यमी डॉ. राजेश के. अग्रवाल की वास्तविक जीवन यात्रा पर आधारित है। शूटिंग के दौरान एक दिलचस्प वाकया हुआ जब असली पुलिस सेट पर पहुंच गई। क्रू मेंबर को लगा कि यह फिल्म का सीन है जबकि एक्टर हैरान रह गए कि यह स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं है। 🎥 फिल्म रिव्यू – निशांची अनुराग कश्यप की नई फिल्म निशांची लगभग 2 घंटे 55 मिनट की है और इसमें प्यार धोखा और जुड़वा भाइयों की कहानी दिखाई गई है। फिल्म कानपुर की पृष्ठभूमि पर आधारित है जहां बबलू और डबलू (ऐश्वर्य ठाकरे) डकैती में शामिल होते हैं। डकैती के दौरान बबलू पकड़ा जाता है और जेल चला जाता है जिससे कहानी और रोमांचक मोड़ लेती है। फिल्म में मोनिका पंवार वेदिका पिंटो मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। 🚫 ‘कल्कि 2898 एडी’ सीक्वल से दीपिका पादुकोण बाहर फिल्म कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने घोषणा की है कि दीपिका पादुकोण अब इसके सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। टीम ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि “सही पार्टनरशिप नहीं बन पाई और इस फिल्म को पूरी कमिटमेंट की जरूरत है।” हालांकि उन्होंने दीपिका को उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं दी हैं।