थमनेल - CM के कार्यक्रम स्थल पर खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो तीन लोगों की मौत टाइटल - हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने रद्द किया दौरा हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने रद्द किया दौरा सीधी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम स्थल के बाहर खड़े ट्रक में एक बोलेरो घुस गई। हादसे में मयापुर भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवकुमारी जायसवाल के परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां से रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना सीधी-सिंगरौली नेशनल हाईवे पर गुरुवार रात 7.30 बजे की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को सीधी जिले के बहरी तहसील में सोन नदी पर बने पुल का उद्घाटन करने वाले हैं। यह पुल सिंगरौली से बहरी होते हुए उत्तरप्रदेश को जोड़ता है। इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां चल रही थी। ट्रक में टेंट का सामान रखा था। हादसे पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया। उन्होंने अपना शुक्रवार को प्रस्तावित सीधी का दौरा रद्द कर दिया है। ब्रिज की डिजाइन विभाग की तो ठेकेदार दोषी कैसे? भोपाल के ऐशबाग में बने 90 डिग्री ब्रिज के मामले में हाईकोर्ट ने ठेका कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने के आदेश को वापस लेने के आदेश दिए हैं। मध्यप्रदेश सरकार से रिपोर्ट भी मांगी है। गुरुवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा ‘बलि का बकरा बाहर हो गया अब किसी न किसी का सिर तो कटेगा।’ पटवा को चेक बाउंस मामले में जमानत चेक बाउंस मामले में MP MLA कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद पूर्व मंत्री और भोजपुर के भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा गुरुवार को इंदौर कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने उनका पक्ष सुनने के बाद उन्हें जमानत दे दी है। जमानत मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से अपनी परेशानियों का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि 2016 में नोटबंदी और फिर कोरोना संक्रमण में पूरे देश को काफी मुश्किलों और आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा। ऐसी ही कुछ हमारे कारोबार की स्थिति थी। पूर्व महापौर और ट्रैफिक पुलिस में झड़प जबलपुर के बलदेव बाग चौराहे पर गुरुवार रात उस समय हंगामा हुआ जब पूर्व भाजपा महापौर प्रभात साहू का ट्रैफिक आरक्षक से जोरदार विवाद हो गया। घटना के बाद पूर्व महापौर के समर्थकों ने मौके पर ही धरना देकर सड़क जाम कर दिया। जिससे तनाव का माहौल पैदा हो गया। पूर्व महापौर प्रभात साहू अपनी एक्टिवा से आगा चौक की तरफ जा रहे थे तभी एक ट्रैफिक आरक्षक ने उन्हें हेलमेट चेकिंग के लिए रोका। इसी बात पर दोनों में बहस शुरू हो गई। चार दिन तेज बारिश का अलर्ट नहीं प्रदेश में इस मानसूनी सीजन में औसत 43.2 इंच बारिश हो चुकी है जो सामान्य बारिश से 7.4 इंच ज्यादा है। गुना में सबसे ज्यादा 65 इंच जबकि खरगोन में सबसे कम 26.2 इंच बारिश हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 25 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। वहीं शुक्रवार से अगले 4 दिन तक हल्की बरसात का दौर जारी रहने की संभावना है। भोपाल में सुबह से तेज धूप निकली है।