Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
19-Sep-2025

📱 आईफोन-17 की बिक्री शुरू एपल ने आज से भारत में आईफोन 17 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है। मुंबई के BKC स्टोर के बाहर देर रात से ही भारी भीड़ उमड़ी और लोगों के बीच झड़प भी हो गई जिसे नियंत्रित करने के लिए सिक्योरिटी को हस्तक्षेप करना पड़ा। कंपनी ने 9 सितंबर को ऑव ड्रॉपिंग इवेंट में आईफोन 17 आईफोन एयर आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स लॉन्च किए थे। इसकी शुरुआती कीमत 1.20 लाख रुपए है और इसे सबसे पतला आईफोन बताया जा रहा है। 📉 शेयर बाजार में गिरावट सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 400 अंक टूटकर 82600 पर और निफ्टी 100 अंक गिरकर 25300 पर पहुंच गया। आज FMCG और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखी गई जबकि सरकारी बैंकों के शेयरों में 0.99% की मजबूती रही। ⚖️ ललित मोदी के भाई समीर मोदी गिरफ्तार दिल्ली पुलिस ने बिजनेसमैन और IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के भाई समीर मोदी को गुरुवार शाम दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। उन पर एक महिला ने 2019 से लगातार रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। FIR के बाद उनके खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर जारी किया गया था। अदालत ने उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। वहीं उनके वकील ने आरोपों को झूठा और पैसे ऐंठने की कोशिश बताया है। भारत-अमेरिका टैरिफ विवाद जल्द सुलझने की उम्मीद भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने कहा है कि अमेरिका के साथ टैरिफ विवाद अगले 8 से 10 हफ्तों में सुलझ सकता है। वर्तमान में रूस से तेल खरीदने को लेकर अमेरिका ने भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया है जिससे कुल टैरिफ 50% तक पहुंच गया है। उम्मीद है कि 30 नवंबर के बाद यह घटकर 10-15% रह जाएगा। 🎮 1 अक्टूबर से नया ऑनलाइन गेमिंग एक्ट लागू केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 आगामी 1 अक्टूबर से लागू होगा। यह कानून रियल मनी गेमिंग पर पूरी तरह से रोक लगाएगा। IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नियम लागू करने से पहले इंडस्ट्री के साथ अंतिम बैठक होगी और जरूरत पड़ी तो लागू करने की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है। बिल को संसद ने पास किया और 22 अगस्त को राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल चुकी है।