Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
18-Sep-2025

मुआवजा राशि दिलाने के नाम पर बीट गार्ड ने मांगी 3.5 लाख रुपए की रिश्वत ईओडब्ल्यू ने किया गिरफ्तार गोली कांड मामले में घायल महिला का मुंहबोला भाई गिरफ्तार पुलिस ने न्यायालय में किया पेश बिना निविदा निर्माण कार्य: नपा कांग्रेस पार्षदों ने CMO और अध्यक्ष को सौंपा ज्ञा आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर की टीम ने गुरुवार को लालबर्रा वन परिक्षेत्र के नवेगांव बीट में पदस्थ वनरक्षक मत्तम नगपुरे को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। ईओडब्ल्यू ने यह कार्यवाही उस समय की जब वह नवेगांव के एक पीडि़त ग्रामीण के साथ एसबीआइ बैंक आया था। वह ग्रामीण से तीन लाख रुपये निकालने के लिए आहरण पर्ची भरा रहा था तभी ईओडब्ल्यूडी की टीम ने उसे बैंक के बाहर पकड़ लिया। आरोपी वनरक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 के तहत केस दर्ज कर मामले को कार्यवाही में लिया है। वनरक्षक मत्तम नगपुरे ने नवेगांव से विस्थापित होने वाले ग्रामीण राजेंद्र धुर्वे से 3.5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। यह रिश्वत सोनेवानी अभयारण्य के विस्थापित परिवारों को मिलने वाली सरकारी सहायता राशि से जुड़ी थी।जानकारी के अनुसार सोनेवानी अभयारण्य के तहत तीन गांव सोनेवानी नवेगांव और चिखलाबड्डी को विस्थापित किया जा रहा है। सरकार इन विस्थापित परिवारों को प्रति यूनिट 15-15 लाख रुपए की मुआवजा राशि दे रही है। पहली किस्त के रूप में प्रत्येक परिवार के खाते में 5-5 लाख रुपए डाले जा चुके हैं। नगर के कालीपुतली चौक समीप निवासरत उद्योगपति त्रिवेदी परिवार में हुए गोली कांड में पुलिस ने घायल महिला के मुंहबोले भाई पीयूष पाठक को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने पीयूष पाठक का डॉक्टरी मुलाहिजा कराकर न्यायालय में पेश किया। पीयूष पाठक के खिलाफ 25 27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।जानकारी के अनुसार 15 सितंबर की रात्रि उद्योगपति त्रिवेदी परिवार में गोली लगने से चांदनी त्रिवेदी घायल हो गई जिसका उपचार गोंदिया के अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कारतूस का एक खाली खोखा घर के सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर जब्त किया। नगर पालिका बालाघाट कांग्रेस पार्षद दल के सयुंक्त नेतृत्व में 6 माह पूर्व दिनांक 28/03/2025 में आयोजित हुई परिषद की बैठक में प्रस्ताव क्र.11 में पारित हुए नगर के सभी वार्डो के निर्माण कार्यो की निविदा आमंत्रित न किए जाने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री BD कतरोलिया एवं अध्यक्ष श्रीमति भारती सुरजीत सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया। प्रेस एवं मीडिया के साथियों के साथ चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष न.पा. बालाघाट योगराज कारो लिल्हारे ने बताया कि विगत माह अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी वार्डो के पार्षदों को पत्र जारी कर अपने-अपने वार्डो के अति आवश्यक निर्माण कार्यो की सूची प्रदान करने को कहा गया था और हमारे वार्डो के सभी पार्षदों द्वारा सूची प्रदान कर दी गई। परिणामस्वरूप दिनांक 28/03/2025 को परिषद की बैठक आयोजित की गई थीजिसमे प्रस्ताव क्र.10 व 11 के अंतर्गत नगर के सभी 33 वार्डो के निर्माण कार्यो को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इसके पश्चात समय समय पर अध्यक्ष महोदया व CMO महोदय से इन निर्माण कार्यो की निविदा आमंत्रित किए जाने संबंधित मौखिक चर्चा भी की गई वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेंगाटोला समीप पिकअप की टक्कर से बाईक सवार मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गये। वही इस हादसे में युवक व एक मासूम को मामूली चोट आई है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल लक्ष्मी पति सुरेंद्र उपवंशी निवासी लड़सडा अपनी १० वर्षीय बेटी विद्या व ८ वर्षीय पुत्र आदर्श के साथ ग्राम कनकी रिश्तेदारी में आये थे। जो अपने रिश्तेदार कनकी निवासी विकास डाहरे के साथ गुरूवार को अपने गांव बाईक से जा रहे थे। तभी रेंगाटोला के समीप पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाईक में सवार लक्ष्मी व उसकी बेटी विद्या को गंभीर चोटे आई है व विकास एवं आदर्श को मामूली चोट आई। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया है लांजी क्षेत्र के चौरिया गांव के जंगल से मंगलवार को अपहरण किए गए युवक की नक्सलियों ने हत्या कर दी। गुरुवार को चौरिया गांव के ही जंगल से युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। वहीं नक्सलियों ने परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के चीनी और कुकड़ा गांव पहुंच मार्ग के बीच एक बैनर बांधा और दो पर्चे भी फेंके जिनमें सरकार पर युवाओं को मुखबिर बनाकर बर्बाद करने का आरोप लगाया गया है। इस घटना की जिम्मेदारी परसवाड़ा मलाजखंड दलम ने ली है।जानकारी के अनुसार पौसेरा निवासी देवेंद्र यादव का नक्सलियों ने मंगलवार को अपहरण किया था। अपहरण के बाद चौरिया गांव में लाल स्याही से लिखे दो पर्चे भी छोड़े गए थे जिनमें पुलिस की मुखबिरी करने पर देवेंद्र को मौत की सजा देने का उल्लेख था।घटना की जानकारी मिलते ही बालाघाट पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। परसवाड़ा में फिर से मावोवादी साया देखने को मिला है। लंबे समय बाद परसवाड़ा में एक बार फिर से माओवाद ने पुलिस भरती का विरोध करते हुए बैनर और पोस्टर परसवाड़ा के ग्राम चीनी से कुकड़ा मार्ग पर लगाया है जिसमें उन्होंने लाल बैनर में पुलिस भारती का सीधे विरोध करते हुए युवा पीढ़ी को मुखबिर बनाए जाने का विरोध कर कहा है कि सरकार युवा पीढ़ी को रोजगार देने के नाम पर शोषण करके उन्हें माओवाद के विरुद्ध मुखबिर बना रही है। परसवाड़ा के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा 18 सितंबर की सुबह यह सूचना मिली है। जिसके बाद पूरा पुलिस महकमा अलर्ट पर है । प्रदेश शासन के निर्देशन पर जिले में अवैध शराब निर्माण और उसकी बिक्री रोकने के लिए जिम्मेदारो द्वारा बड़ी संख्या में रोजाना ही कार्यवाही की जा रही है। बावजूद इसके भी पुलिस अवैध शराब की बिक्री पर पूर्णतः रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है।शायद यही वजह है कि संपूर्ण जिले में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है।अवैध शराब की बिक्री का ताजा मामला भरवेली थाना क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले ग्राम पायली से सामने आया है।जहां की करीब एक दर्जन महिलाओं ने भीम आर्मी एकता मिशन के बैनर तले ज्ञापन सौपकर गांव में शराबबंदी किए जाने की मांग की।गुरूवार को कलेक्ट्रेट में सौपे गए इस ज्ञापन में उन्होंने गांव में महज 10- 20 घरों को छोड़कर बाकी पूरे गांव के सभी घरों में अवैध शराब का निर्माण कर उसकी बिक्री करने की शिकायत की है।वही मांग पूरी ना होने पर भीम आर्मी एकता मिशन के बैनर तले भरवेली में महिलाओं द्वारा उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है। बालाघाट में केश शिल्पी सेन नाई समाज द्वारा सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने एवं जिले में विभिन्न कार्यक्रम को लेकर आज बालाघाट जिले के राहुल मेकअप पार्लर में नगर मुख्यालय की सेन (नाई) समाज की महिलाये एकजुट हुई जहां सामाजिक संगठन को मजबूत बनाए रखने की बात कही वहीं सेन( नाई)समाज की महिलाओं की समिति का विस्तार करने में कोई देरी नहीं कीमहिलाओं ने अपने टिम पदाधिकारियों में चिट चुनाव कर दामिनी गोंडाने को महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष एवं तीन उपाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि श्रीवास शिखा श्रीवास सरस्वती मृसाकर सचिव पूजा नागपुरकर कोषाध्यक्ष सोनाली कूकड़कर प्रियंका नागपुरकरमीडिया प्रभारी खुशी कूकड़कर के नाम कीघोषणा की वही आए हुए सभी महिलाएं ने अपने अपने विचार में कहा कि आगामी समय में सेन नाई समाज का जो भी कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें हम सभी महिलाएं बढ़ चढ़ कर हिसा लेंगे बालाघाट जिले के लामता तहसील अंतर्गत ग्राम सलंगटोला मे सम्राट शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह के स्मारक स्थल मे आदिवासी समुदाय द्वारा बलिदान दिवस के अवसर मे विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 18 सितंबर को प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम सलंगटोला मे राजा शंकरशाह राजा रघुनाथ शाह के 168वा बलिदान दिवस धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ गोंडी संस्कृति अनुसार पूजन पाठ करते हुये राजा शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वालित कर प्रतिमा मे पुष्पमाला चढ़ाया गया। दूर दूर से पहुंचे सगा समाज के लोगो द्वारा बलिदान दिवस के नारे लगाते हुये वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया