Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
18-Sep-2025

नगर निगम के बढ़े हुए टैक्स वृद्धि की कांग्रेस ने सजाई अर्थी 190 लाख के मुनाफे के साथ संभाग में अव्वल जिले का सहकारी बैंक कल से शुरू होगी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पावन लीलाएं रोजगार मिलते ही खिल उठे 373 युवाओं के चेहरे महापौर विक्रम अह्के ने जामुनझिरी अपशिष्ट केंद्र का किया निरीक्षण भाजपा सरकार के आर्थिक अत्याचार से प्रताड़ित नगर निगम क्षेत्र की जनता को बचाने के लिए कांग्रेस पार्षद दल और शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय में एकजुट होकर कांग्रेसजन व नगर के आमजन रैली के रूप में बढ़े हुए टैक्स व भ्रष्टाचार की अर्थी लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंचे इस बीच कांग्रेस ने आमजनों को बताया कि किस प्रकार भाजपा सरकार ने टैक्स बढ़ाकर आम जनता के कंधों पर टैक्स का बोझ बढ़ाया है। उन्होंने बताया है कि शहर सरकार द्वारा सम्पत्ति कर में 10 प्रतिशत स्वच्छता शुल्क दस गुना जलकर में 49 प्रतिशत बढाकर नगर की जनता पर थोपा है। एमआइसी में बहुमत का ढिंढोरा पीटकर बिना निर्धारित प्रक्रिया के छलपूर्वक जनता पर बढा हुआ कर थोपा है जिसे तत्काल वापस लिया जाए। आयुक्त सीपी राय के ना होने पर उपायुक्त कमलेश निरगुडकर को ज्ञापन सौंपा गया। वहीं श्री निरगुडकर ने आयुक्त के आने पर टैक्स कम करने का र्प्रस्ताव शासन को भेजने का आश्वासन दिया इसके पश्चात आंदोलन बंद किया गया। जिला सहकारी बैंक छिंदवाड़ा की 112वीं वार्षिक आमसभा गुरुवार को संपन्न हुई जिसमें बैंक ने 190 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में बैंक के द्वारा 2024-25 में की गई उल्लेखनीय प्रगति पर चर्चा की गई। इस दौरान वर्ष 2025-26 के लिए 155 करोड़ का बजट प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति मिली। बैंक की कार्यशील पूंजी 1812 करोड़ तक पहुँच गई है और किसानों को ऋण वितरण में 21.83ः की वृद्धि हुई है धार्मिक आस्था और संस्कृति से जुडी रामलीला का आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी शुक्रवार 19 सितंबर से हो रहा है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की पावन लीलाओं का मंचन छोटी बाजार स्थित रामलीला रंगमंच पर होगा। 14 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में श्रद्धालुजन रामायण के अमर प्रसंगों का मंचीय दर्शन करेंगे। रात 8.30 बजे किरीट मुकुट पूजन से होगा। 9 बजे से प्रथम दिवस की लीला आरंभ होगी। गौरतलब है छिंदवाउ़ा में रामलीला का मंचन पिछले 136 वर्षाे से अनवरत किया जा रहा है। पहले दिन नल कुबेर के प्रसंग के साथ रावण के अत्याचारों से जुड़ा मंचन होगा। छिंदवाड़ा में होने वाली रामलीला की विशेषता यह है कि पूरी रामलीला पद्यात्मक शैली में वाचक परंपरा के अनुसार ही प्रस्तुत की जाती रही है। इस बार मंच के दो भाग को 500 वर्गफीट की विशाल एलईडी स्क्रीन से सजाया गया है। यह तकनीक न केवल मंच को भव्य रूप प्रदान करेगी बल्कि दर्शकों को भी नए अनुभव से रूबरू कराएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहली प्राथमिकता युवाओं को रोजगार दिलाना है। इसी वजह से गुरूवार को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंज पीजी कॉलेज में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें देश की ४२ प्रतिष्ठित कंपनियों ने युवाओं से सक्षात्कार किया। जिला स्तरीय रोजगार मेले में 3558 युवाओं ने पंजीयन कराया था जिसमें से 1021 बेरोजगारों का इंटरव्यू हुआ और विभिन्न कंपनियों में 373 बेरोजगारों को रोजगार मिला। रोजगार मिलते ही युवाओं के चेहरे में खुशी से खिल उठे गुरुवार को महापौर विक्रम अह्के ने नगर निगम स्थित जमुनझिरी अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लिचेट टैंक को तत्काल खाली कराने के निर्देश दिए और गीले-सूखे कचरे के समुचित निपटान पर जोर दिया। महापौर ने विंद्रो पिट कंपोस्टिंग वर्मी कंपोस्टिंग और मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी की कार्यप्रणाली का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कचरे के प्रॉपर चौनल और मशीनों के संचालन की जानकारी ली। लिगसी वेस्ट के निपटान की समीक्षा करते हुए महापौर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आरडीएफ का सही प्रबंधन हो और तय समय में पूरा लिगसी वेस्ट हटाया जाए। निरीक्षण में नगर निगम अधिकारी और संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़े के दूसरे दिन नगर निगम द्वारा सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली का आयोजन वार्ड 31 के फव्वारा चौंक इतवारी बाजार और गोल गंज क्षेत्र में हुआ। स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी और एनजीओ के सदस्य इस रैली में शामिल हुए। रैली में नागरिकों को “स्वच्छ हरित और प्लास्टिक मुक्त छिंदवाड़ा” का संदेश दिया गया। स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर ने दुकानदारों से सिंगल-यूज़ प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की अपील की और पर्यावरणदृअनुकूल विकल्प अपनाने की दिशा में कदम बढ़ाने का आग्रह किया। कांग्रेस आदिवासी विभाग और मप्र आदिवासी विकास परिषद ने गढ मंडला के राजा एवं गोंडवाना साम्राज्य के अंतिम शासक महाराजा शंकर एवं उनके सुपुत्र रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस गुरुवार को मनाया। स्थानीय राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय में यह आयेाजन हुआ। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने विश्वविद्यालय का नाम रखते समय भी छल कपट किया। कोतवाली थाना अंतर्गत सुभाष कॉलोनी स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर में चार दिन बाद फिर बदमाशों ने दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस बार बदमाशों ने मंदिर से भगवान शिव-पावर्ती के चांदी के मुकुट चोरी करने के प्रयास में तोड़ डाला और अलमारी में रखी नकदी लेकर फरार हो गए। चार दिनों के दौरान दो बार इसी मंदिर में हुई चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। गुरुवार को कोतवाली पुलिस द्वारा हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कोतवाली थाने के सामने सैकड़ों वाहनों के चालान काटे गए। यह अभियान यातायात सुरक्षा को बढ़ावा देने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से किया गया। पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चला रहे नागरिकों पर सख्ती से चालान किए और उन्हें सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने की अपील की आगामी दुर्गा उत्सव और गरबा उत्सव को शांति और सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डे के मार्गदर्शन में हुई इस बैठक में प्रशासन पुलिस विभाग और शहर के गणमान्य नागरिकों ने मिलकर उत्सव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के उपायों पर चर्चा की। गरबा समितियों को सुरक्षा यातायात ध्वनि नियंत्रण और आपातकालीन सेवाओं के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।