Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Sep-2025

सागर में सर तन से जुदा के नारे लगे खंडवा में जुलूस में भगवा ध्वज पर इस्लाम जिंदाबाद लिखा सागर में सर तन से जुदा के नारे लगे MP के सागर में एक बाइक रैली में सर तन से जुदा के नारे लगे। गुरुवार को रैली के दौरान हुई नारेबाजी का वीडियो शुक्रवार को सामने आया। जिसके बाद हिंदू संगठन ने कोतवाली थाने में शिकायत की। हिंदू संगठन ने इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की। शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने शुक्रवार शाम को रैली निकालने वाले ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदोष कुरैशी के साथ ही पम्मा कसाई शहबाज और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरअसल गुरुवार को ईद ईद मिलादुन्नबी के मौके पर वर्ग विशेष के युवकों ने शहर में बाइक रैली निकाली थी। ये रैली राहतगढ़ बस स्टैंड से शुरू हुई जो बड़ा बाजार बस स्टैंड और परकोटा होते हुए कटरा बाजार में तीनबत्ती तिराहे पर पहुंची। ईद के जुलूस में भगवा ध्वज पर इस्लाम जिंदाबाद लिखा खंडवा में शुक्रवार को निकले ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला सामने आया। हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि जुलूस में भगवा ध्वज पर काले रंग से इस्लाम जिंदाबाद लिखा गया और तालिबानी झंडे फहराए गए। जुलूस के दौरान डीजे पर पाक आर्मी के गाने भी बजाए गए। गणेश पांडालों के पास आतिशबाजी की गई और जलेबी चौक क्षेत्र के कल्लनगंज का नाम बदलकर कल्लन अली गंज बताया गया।घटना के बाद शुक्रवार रात हिंदू संगठन के लोगों ने शिकायत दर्ज कराई। अशोक पालीवाल अनीस अरझरे माधव झा संकेत जोशी और मोनू गौर सहित कई लोग कोतवाली पहुंचे। यहां सीएसपी अभिनव बारंगे और एसडीएम बजरंग बहादुर के सामने विरोध जताया। दिग्विजय बोले-उम्मीद नहीं थी PM इतना गिर जाएंगे पीएम इतना गिर जाएंगे मुझे उम्मीद नहीं थी। हमने शुरू से कहा है कि जिसने अपशब्द कहे उस पर पूरी सख्ती से कार्रवाई हो। वह ना कांग्रेस का सदस्य है और ना समर्थक है। उन्होंने सोनिया जी राहुल जी इनके लिए क्या नहीं कहा। यह उन्हें शोभा नहीं देता है। कांग्रेस इस तरह के बयान दे ही नहीं सकती है।यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का। वे शुक्रवार को इंदौर में मीडिया से चर्चा कर रहे थे। इससे पहले वे कामरेड होमी दाजी की स्मृति में भारत में समाजवाद संभावनाएं और चुनौती विषय पर आयोजित चर्चा में शामिल हुए। राजा रघुवंशी मर्डर केस में चार्जशीट पेश इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में चार्जशीट पेश हो गई है। मेघालय पुलिस की एसआईटी ने जांच पूरी कर ली है। शिलॉन्ग कोर्ट में 790 पन्नों की चार्जशीट पेश होने की जानकारी इंदौर में रघुवंशी परिवार को भी मिल चुकी है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने इसकी पुष्टि की है।बताया जा रहा है कि इस चार्जशीट में राजा की पत्नी सोनम और उसके बॉयफ्रेंड राज कुशवाह समेत तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पांचों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं मध्यप्रदेश में एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात बारिश के स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात हैं। भोपाल में शनिवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। रायसेन में हलाली बांध के 3 गेट 2-2 मीटर तक खोले गए हैं। इनसे 451.89 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है।