Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
03-Sep-2025

पुलिस ने सेना का ट्रक रोका कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को लापरवाही से ड्राइविंग के आरोप में सेना का एक ट्रक रोका। ट्रक को हरे स्ट्रीट पुलिस स्टेशन ले जाया गया और ड्राइविंग कर रहे जवान के खिलाफ खतरनाक ड्राइविंग का मामला दर्ज किया गया है। यह घटना सुबह 11 बजे के करीब बीबीडी बाग नॉर्थ रोड पर राइटर्स बिल्डिंग के सामने हुई जो पहले स्टेट सेक्रेटेरिएट था। आर्मी ट्रक के पीछे कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा की कार चल रही थी। सिग्नल पर पुलिस कमिश्नर की कार ट्रक से टकराने से बाल-बाल बची। बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सुनवाई महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज तीसरे दिन सुनवाई होगी। कोर्ट ने मंगलवार को आंदोलनकारी नेता मनोज जरांगे को अनशन स्थल आजाद मैदान पर आज सुबह तक रुकने की अनुमति दी थी। बेदखली अभियान दुर्भाग्यपूर्ण असम के गोलपाड़ा में हिमंता सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेदखली अभियान के बाद जमीयत उलेमा-ए-हिंद के सात सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। अध्यक्ष अरशद मदनी ने मंगलवार को कहा कि बेदखली अभियान सुप्रीम कोर्ट के निर्धारित नियमों के अनुसार होने चाहिए। मदनी ने कहा- असम सरकार को बेदखली के लिए व्यवस्था के भीतर काम करना चाहिए न कि इसे नफरती ढंग से करना चाहिए। हालांकि असम CM ने मौलाना मदनी की टिप्पणी का खंडन किया और जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है भाजपा नेता राकेश सिंह गिरफ्तार कोलकाता पुलिस ने शहर के तंगरा इलाके में एक फ्लैट में आधी रात को छापेमारी के बाद भाजपा नेता राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। राकेश सिंह पर पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के गेट पर तोड़फोड़ करने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि FIR दर्ज होने के बाद पिछले पांच दिनों से राकेश सिंह फरार थे। 11 हजार वोल्ट तार गिरी हरियाणा के हिसार में मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे और उनके एक साथी की मौत हो गई। तीनों राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित गोगामेड़ी से दर्शन करके लौट रहे थे। जैसे ही तीनों हिसार पहुंचे उन पर 11 हजार वोल्ट की लाइन का तार टूट कर गिर गया। दिल्ली में 10 हजार लोगों का रेस्क्यू दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान (205 मीटर) के ऊपर 206 मीटर पर बह रही है। वजह है कि हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। दिल्ली में निचले इलाकों से 10 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया है। कई इलाकों में घुटने से ऊपर तक पानी भरा है। स्कूलों को ऑनलाइन क्लास के आदेश हैं। विक्ट्री डे पर चीन ने सैन्य ताकत दिखाई चीन की राजधानी बीजिंग में बुधवार को दूसरे विश्व युद्ध में जापान की हार के 80 साल पूरे होने पर विक्ट्री डे परेड मनाया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने थियानमेन चौक से भाषण दिया। जिनपिंग ने कहा कि चीन किसी की धमकियों से नहीं डरता और हमेशा आगे बढ़ता रहता है। उन्होंने लोगों से इतिहास को याद रखने और जापान के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले सैनिकों को सम्मान देने की अपील की। पाकिस्तान के क्वेटा में रैली के दौरान ब्लास्ट पाकिस्तान के क्वेटा में मंगलवार रात बलूच नेशनल पार्टी की रैली हुई। रैली के खत्म होने के तुरंत बाद बम विस्फोट हुआ जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई। 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है। घायलों में पूर्व सांसद अहमद नवाज और पार्टी नेता मूसा बलूच भी शामिल हैं।