Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
01-Sep-2025

जस्टिस नाथ बोले- आवारा कुत्तों ने मुझे दुनियाभर में फेमस किया आवारा कुत्तों ने दुनियाभर में फेमस किया सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ ने कहा कि मैं लंबे समय से कानून जगत में अपने छोटे-मोटे कामों के लिए जाना जाता था। मैं आवारा कुत्तों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे न केवल देश में बल्कि दुनियाभर में फेमस कर दिया।केरल के तिरुवनंतपुरम में नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी (NALSA) की तरफ से आयोजित मानव-वन्यजीव संघर्ष पर एक क्षेत्रीय सम्मेलन में बोलते हुए जस्टिस नाथ ने कहा कि वह भारत के चीफ जस्टिस बीआर गवई को भी शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जिन्होंने यह केस उन्हें सौंपा। जिनपिंग-पुतिन से बात करते रहे मोदी चीन में तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का आज दूसरा दिन है। इस बैठक में दुनिया के बड़े नेता अपनी बात रखने पहुंचे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और दूसरे राष्ट्राध्यक्ष नजर आए। खासतौर से पुतिन मोदी और जिनपिंग ने काफी देर तक बातें कीं। एक पल ऐसा भी आया जब मोदी और पुतिन बात करते हुए गुजर रहे थे और पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ उन्हें टकटकी लगाए देख रहे थे। सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में सोमवार सुबह से भारतीय सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। जवानों ने LoC के पास आतंकवादियों की एक संदिग्ध गतिविधि देखकर फायरिंग की थी। इसके बाद आतंकियों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी। एनकाउंटर अभी भी जारी है। पंजाब को ₹30 हजार करोड़ का नुकसान अमेरिका के 50 फीसदी टैरिफ वॉर से पंजाब की इंडस्ट्री को 30 हजार करोड़ का नुकसान होगा। इसका असर भी दिखना शुरू हो गया है। कई इंडस्ट्रियलिस्ट के ऑर्डर रुक गए हैं। टैरिफ के कारण पंजाब के 7 इंडस्ट्रियल सेक्टर का ही अकेले 20 हजार करोड़ रुपए का नुकसान है। इनमें कपड़ा मशीन टूल्स फास्टनर्स ऑटो पार्ट्स खेल और लेदर खेती उपकरण इंडस्ट्री शामिल है। पहलगाम हमला आतंकवाद का सबसे बुरा रूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन दौरे के आज आखिरी SCO की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद को दुनिया के लिए खतरा बताया। उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए इसे आतंकवाद का सबसे बुरा रूप बताया।मोदी ने कहा कि भारत आतंकवाद को पिछले चार दशकों से झेल रहा है। बादशाह पहुंचे स्वामी प्रेमानंद की शरण में बॉलीवुड रैपर-सिंगर बादशाह वृंदावन में मशहूर संत स्वामी प्रेमानंद के आश्रम में पहुंचे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें सिंगर बादशाह अपने सहयोगी के साथ स्वामी प्रेमानंद के सामने घुटनों पर बैठे हैं।इस दौरान बादशाह एकटक संत को निहारते रहे जबकि उनकी ओर से सहयोगी ने मन की दुविधा संत के सामने रखी। पूरे समय बादशाह शांत मुद्रा में बैठे दिखे और संत की बात को एकाग्र होकर सुनते रहे। पंजाब CM ने PM से 60 हजार करोड़ मांगे पंजाब के 9 जिले इन दिनों बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। कई गांवों और शहरों में पानी भर गया है जिससे लोगों के घर और फसलें दोनों बर्बाद हो गए हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस स्थिति पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने केंद्र सरकार से रुके हुए 60 हजार करोड़ रुपए का फंड तुरंत जारी करने की मांग की है। हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट की चेतावनी के बीच रातभर भारी बारिश ने खूब तबाही मचाई है। शिमला के जुन्गा में एक मकान जमींदोज होने से बाप-बेटी की मौत हो गई।मृतक की पहचान वीरेंद्र कुमार (35) निवासी डूबले और उनकी 10 साल की बेटी के तौर पर हुई।