जीतू पटवारी की गाड़ी पर पथराव बाल-बाल बचे जीतू पटवारी की गाड़ी पर पथराव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कल रतलाम दौरे पर थे। इस दौरान उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा है। धाकड़ समाज के लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए हैं। साथ ही गाड़ी पर पथराव हुआ है। इसमें शीशा फूट गया है। हालांकि जीतू पटवारी को कोई चोट नहीं लगी है। उन्होंने रतलाम में वोट चोरी को लेकर रोड शो किया है। इस दौरान उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया भी रहे हैं। दरअसल जीतू पटवारी ने धाकड़ समाज पर कोई टिप्पणी की थी। इसी बात को लेकर रतलाम में धाकड़ समाज के लोगों में नाराजगी थी। अवैध हथियार फैक्ट्री पर मारा छापा भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को टीकमगढ़ जिले के रामगढ़ गांव में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। साथ में स्थानीय जतारा थाना पुलिस टीम भी थी। दरअसल भोपाल में हथियार के साथ पकड़े गए एक आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि उसने ये हथियार टीकमगढ़ जिले से खरीदे थे। इसी जानकारी के आधार पर भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को लेकर रामगढ़ गांव पहुंची और वहां छापा मारा। पंजाब उत्तराखंड और राजस्थान में सप्लाई बुरहानपुर के खकनार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक दिन पहले अवैध हथियार तस्करी के दो आरोपी भाइयों को गिरफ्तार किया है। सरताज और शेर सिंह दोनों धरमसिंग सिकलीगर के बेटे हैं और पाचौरी के रहने वाले हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपियों का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है। अस्पताल में दो महिलाओं के बीच मारपीट मुरैना जिला अस्पताल के नवीन भवन में बने प्रसूता विभाग की गैलरी में रविवार को दो महिला अटेंडरों के बीच जमकर हाथापाई हुई। दोनों अपनी-अपनी मरीजों को डिलेवरी के लिए लेकर आई थीं। अन्य मरीजों के अटेंडरों ने बमुश्किल महिलाओं को छुड़ाया। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। श्री हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष बने चंद्रशेखर तिवारी राजधानी की धार्मिक-सामाजिक संस्था श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव में रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक हुए मतदान में 5600 से अधिक आजीवन सदस्यों ने मतदान किया। देर रात पूरी हुई मतगणना में चंद्रशेखर तिवारी ने 1679 मत पाकर निर्णायक बढ़त के साथ जीत दर्ज की। भोपाल ग्वालियर रतलाम-सतना में बारिश मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ यानी इंदौर और उज्जैन संभाग में अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट है। सोमवार सुबह भोपाल में कहीं तेज कहीं धीमी बारिश हुई। ग्वालियर-रतलाम और सतना में पानी गिर रहा है। मंदसौर में शिवना नदी उफान पर है। मौसम विभाग के अनुसार आज 17 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।