📈 शेयर बाजार में तेजी पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में तेजी देखी गई। सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर 80200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी 100 अंक उछलकर 24520 पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर हरे निशान में हैं। इंफोसिस पावर ग्रिड टेक महिंद्रा जोमैटो और TCS में 1% से ज्यादा तेजी दर्ज की गई है जबकि रिलायंस HUL और मारुति में मामूली गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 बढ़त में और 10 गिरावट में हैं। 🛢️ सितंबर से 7 बड़े बदलाव सितंबर की शुरुआत के साथ ही आम जनता से जुड़े सात बड़े बदलाव लागू हो गए हैं। आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹51.50 तक सस्ता हो गया है। सोने के बाद अब चांदी के गहनों पर भी हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी गई है। एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत में ₹1308.41 की कमी आई है जिससे हवाई सफर सस्ता होने की संभावना है। इसके अलावा टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 15 सितंबर तय की गई है। 📊 अमांता हेल्थकेयर का IPO लॉन्च अमांता हेल्थकेयर लिमिटेड का आईपीओ आज से निवेशकों के लिए खुल गया है। रिटेल निवेशक इस इश्यू के लिए न्यूनतम ₹14994 से बोली लगा सकते हैं। कंपनी का लक्ष्य इस ऑफरिंग से ₹126 करोड़ जुटाने का है। शेयर्स 9 सितंबर को NSE और BSE पर लिस्ट होंगे। इस हफ्ते कुल 8 आईपीओ मार्केट में आ रहे हैं। 📮 अमेरिका के लिए पोस्टल सर्विस सस्पेंड भारतीय डाक विभाग ने अमेरिका के लिए सभी तरह की पोस्टल सेवाओं पर अस्थायी रोक लगा दी है। इसमें ₹8700 (100 डॉलर) तक के दस्तावेज लेटर और गिफ्ट भी शामिल हैं। डाक विभाग ने कहा है कि अमेरिका द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ और नए कस्टम नियमों की अस्पष्टता की वजह से यह फैसला लिया गया है। जिन लोगों ने पहले से बुकिंग कराई थी लेकिन पार्सल भेजा नहीं जा सका उन्हें रिफंड दिया जाएगा। 👕 UK को कपड़ा बेचकर अमेरिकी घाटे की भरपाई अमेरिका द्वारा भारतीय टेक्सटाइल पर 50% टैरिफ लगाने से निर्यात पर असर पड़ सकता है। हालांकि भारत-UK फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के जरिए ब्रिटेन को एक्सपोर्ट बढ़ाकर इस घाटे की भरपाई की जा सकती है। केयरएज रेटिंग्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह FTA रेडीमेड गारमेंट्स और होम टेक्सटाइल सेक्टर के लिए गेम-चेंजर साबित होगा। इसके जरिए भारत ब्रिटेन के ₹2.02 लाख करोड़ के इंपोर्ट मार्केट में बांग्लादेश और वियतनाम जैसे देशों को कड़ी टक्कर दे सकता है।