रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी मामला अडाणी तक नोटिस पहुंचाने में देरी कर रहे अधिकारी अमेरिका की सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने न्यूयॉर्क की एक अदालत में बताया है कि भारतीय अधिकारियों ने गौतम अडाणी और उनके सहयोगियों को कानूनी समन (नोटिस) देने में देरी की है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक SEC ने कहा कि भारतीय अथॉरिटीज ने अभी तक समन सर्व नहीं किए हैं जिससे केस में देरी हो रही है। इस वजह से 265 मिलियन डॉलर के रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के मामले में सुनवाई रुकी हुई है। दरअसल अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए अमेरिका में रिश्वत देने और अमेरिकी निवेशकों को गुमराह करने का आरोप है। 1 सितंबर से सिल्वर ज्वेलरी की हॉलमार्किंग लागू होगी सोने के बाद अब सरकार सिल्वर ज्वेलरी की भी हॉलमार्किंग लागू करने की तैयारी कर रही है। 1 सितंबर से स्वैच्छिक तौर पर इसे लागू किया जाएगा। सोने की तरह ही यह 6 ग्रेड चांदी की ज्वेलरी पर लागू होगी। चांदी पर 6 डिजिट वाला HUID हॉलमार्किंग लागू होगी। हॉलमार्किंग से शुद्धता की गारंटी मिलती है। हॉलमार्क साबित करता है कि ज्वेलरी में दी गई चांदी कितनी शुद्ध है। इससे ग्राहक का भरोसा बढ़ता है। सरकार ने 1 अप्रैल 2024 से गोल्ड और उसके आभूषणों पर अनिवार्य से रूप से हॉलमार्किंग लागू की थी। सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 80650 पर कारोबार कर रहा शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार 14 अगस्त को तेजी है। सेंसेक्स 100 अंक की बढ़त के साथ 80650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 30 अंक की उछाल है ये 24650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट है। इंफोसिस सनफार्मा और अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी है। BEL रिलायंस और टाटा स्टील में गिरावट है। मिनिमम बैलेंस लिमिट घटाकर ₹15 हजार ICICI बैंक ने खाताधारकों को राहत देते हुए मिनिमम बैंलेंस को घटाकर 15 हजार कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने ग्राहकों को कम से कम 50 हजार रुपए का मिनिमम बैंलेंस मेंटेन करने को कहा था। नए आदेश के मुताबिक सेमी-अर्बन (छोटे शहरों) में ये लिमिट ₹7500 और ग्रामीण क्षेत्रों में अब पहले की तरह ₹2500 रहेगी। इससे कम बैलेंस होने पर ग्राहकों को पेनल्टी देनी पड़ सकती है। नया नियम 1 अगस्त 2025 के बाद खोले गए नए खातों पर लागू होगा।