Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
05-Aug-2025

सैयारा ने रचा इतिहास बॉक्स ऑफिस पर की 300 करोड़ की कमाई मोहित सूरी की फिल्म सैयारा का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है। ये फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड्स बना रही है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया है। इस तरह ये मोहित सूरी की करियर की पहली 300 करोड़ वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म है। वहीं अहान पांडे और अनीत पड्डा अपनी डेब्यू फिल्म से 300 करोड़ क्लब में पहुंचने वाले पहले कलाकार बन गए हैं। अमेय डबली ने मां के गर्भ से सीखा संगीत कॉर्पोरेट बैंकर की नौकरी छोड़ कृष्ण की भक्ति में डूबे सिंगर अमेय डबली कॉर्पोरेट बैंकर की नौकरी छोड़ कर पिछले सात वर्षों से कृष्ण पर म्यूजिक शो ‘कृष्णा – म्यूजिक ब्लिस एंड बियॉन्ड कर रहे हैं। सिंगर का मानना है कि यह सिर्फ एक शो नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक अनुभव है। इसे देश के कोने-कोने तक पहुंचना चाहते हैं म्यूजिकल जर्नी की शुरुआत तो मां के गर्भ से हुई। मेरी माता डॉक्टर अनुराधा डबली पद्म विभूषण डॉ. प्रभा अत्रे की शिष्या हैं। माता जी को उनसे संगीत सीखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ईशा सिंह का रोते-बिलखते वीडियो वायरल टीवी एक्ट्रेस ईशा सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो बुरी तरह रोती बिलखती नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस की नाक से खून बह रहा है। उनकी हालत देखकर फैंस फिक्रमंद हो गए फैंस को फिक्रमंद होता देख एक्ट्रेस ने कुछ देर बाद अपने अकाउंट से एक पोस्ट कर लिखा हैलो दोस्तों मेरा मकसद किसी को डराना नहीं था। ये बस मेरी अपकमिंग म्यूजिक वीडियो की एक क्लिप थी। मेरे प्रति आपकी फिक्र के लिए बहुत शुक्रिया। विवेक अग्निहोत्री-पल्लवी जोशी को कोर्ट से राहत हाल ही में फिल्म द बंगाल फाइल्स और उसके मेकर्स पर पश्चिम बंगाल में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी और अभिषेक अग्रवाल के खिलाफ ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई सदस्यों ने एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन हाई कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए एफआईआर पर अंतरिम रोक लगा दी है। संजय कपूर की मौत को उनकी मां ने बताया संदिग्ध करिश्मा कपूर के पूर्व पति और दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। उनकी मौत पर भी सवाल उठ रहे हैं। संजय की मां रानी कपूर ने यूके पुलिस को चिट्ठी लिखकर बेटे की मौत को संदिग्ध बताया है और मामले की जांच की मांग की है।