1. डेढ़ करोड़ की राशि वसूलने निगम ने 21 दुकानों पर जड़ा ताला 2. गौ तस्करों का पुलिस ने निकाला जुलूस 3 बंद दुकान खुलवाने व्यापारियों ने लगाई गुहार 4 कलेक्टर ने ली समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक 5 स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के सम्बंध में कलेक्टर ने ली बैठक इमलीखेड़ा चौक पर आज सुबह सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब नगर निगम राजस्व की टीम द्वारा इमलीखेड़ा क्षेत्र में उपस्थित 21 दुकानों को सील कर दिया गया। निगम अमले ने दुकानदारों पर सख्ती दिखाते हुए बकाया राशि नही चुकाने वालो पर कार्यवाही करते हुए दुकानों को सील कर नोटिस चस्पा कर दिया। निगम आयुक्त चन्द्र प्रकाश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन दुकानदारों ने दुकाने क्रय की थी वे प्रीमियम और किराया जमा नही कर रहे थे जिसमे डेढ़ करोड़ रुपए की राशि वसूल की जानी है। निगम द्वारा कई बार नोटिस दिए जाने के बाद आज सुबह 6 बजे करीब यह कार्यवाही की गयी। निगम आयुक्त द्वारा इन सभी को अंतिम नोटिस जारी कर 31 अगस्त 2025 तक पूर्ण राशि करने हेतु निर्देशित किया है। राशि जमा नहीं करने पर नगर निगम द्वारा उक्त दुकानों के आवंटन के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। देहात थाना पुलिस ने सोमवार को गौ मांस तस्करी करने वाले आरोपियों का जुलूस निकाला। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट से थाने तक पैदल ले गयी। बता दें कि गौ मांस तस्करी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने इतवार को हिरासत में लिया था आरोपियों के पास से अवैध 70 किलो गौ मांस बरामद किया गया था जिसके बाद पुलिस ने आज आरोपियों का सार्वजनिक जुलूस निकाला जिसमे बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। निगम द्वारा दुकाने सील करने के बाद पीड़ित व्यापारी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने ज्ञापन में माध्यम से अपनी समस्याएं बताई। ज्ञापन में व्यापारियों ने बताया है कि नगर निगम द्वारा बिना सूचना दिए ही हमारी दुकाने सील कर दी गई है। नगर निगम काम्पलेक्स की समस्या के बारे में पूर्व में अनेकों बार लिखित सूचित किया गया परंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं गई बारिश की मौसम होने की वजह से व्यापार पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है आने वाले समय पर त्यौहार चालू होना है दुकान सील करने से व्यवसाय प्रभावित होगा जबकि कॉप्लेक्स की समस्या के लिए सांसद कलेक्टर व आयुक्त से लिखित रूप से शिकायत की जा चुकी है। दुकानों पर लगी सील बिना किसी नियम कानून के लगाई गई है जिन्हें पूर्व में किराया एवं मूल राशि पटाई गई है उनकी भी दुकानों पर सील लगाई गई और नोटिस चस्पा किया गया। व्यापारियों ने जल्द से जल्द दुकाने खुलवाने का आग्रह किया है। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में सीएम हेल्पलाइन सीएम कार्यालय सीएम हाउस विभिन्न आयोगों वरिष्ठ कार्यालयों एवं न्यायालयों से जुड़े लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की। साथ ही विभिन्न समसामयिक एवं अंतर्विभागीय मुद्दों पर भी चर्चा की और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर श्री सिंह ने जिन विभागों में सीएम हेल्पलाइन की 50 दिन से अधिक पुरानी शिकायतें लंबित हैं वहां के अधिकारी स्वयं इसकी नियमित समीक्षा करने निर्देश दिए। 5. स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के सम्बंध में कलेक्टर ने ली बैठक कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आगामी 15 अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली और अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपते हुये समय पर सभी आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार प्रभारी एडीएम अंकिता त्रिपाठी डिप्टी कलेक्टर राहुल कुमार पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जायेगा। जिले में सभी स्थानों पर ध्वज संहिता का पालन सुनिश्चित कराया जाये। स्वतंत्रता दिवस पर रात्रि में शासकीय कार्यालयों एवं ऐतिहासिक महत्व की इमारतों में रोशनी की जाये। 6. सावन के अंतिम सोमवार महाकाल ने भूतेश्वर रूप में दिए दर्शन भगवान महादेव के पावन माह सावन के चौथे एवं अंतिम सोमवार को महाकाल मंदिर में भगवान शिव ने भूतेश्वर के रूप में दर्शन दिए। हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी सावन के महीने भर मंदिर में अखंड रामायण पाठ एक नाम कीर्तन जैसे विभिन्न कार्यक्रम मंदिर समिति आयोजित करती आ रही है इसी क्रम में इस वर्ष भी महाकाल मंदिर में रात्रि ठीक 7रू30 बजे बाबा महाकाल जी की ताजे चिता से प्रति सोमवार बारह से बारह महीने भस्म आरती की जाती है जो अपने आप में एक विशेष रूप रखती है एवं भस्म आरती के पश्चात महाकाल मंदिर के प्रांगण में महाप्रसाद का वितरण भंडारे के रूप में किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में शिव भक्त उपस्थित रहते है। इस वर्ष बाबा की पालकी यात्रा दिनांक 8 अगस्त शुक्रवार को दोपहर 12रू00 बजे महाकाल मंदिर मोक्षधाम से प्रस्थान करेगी जो कि शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए महाकाल मंदिर में ही समाप्त की जाएगी। 7. “साड़ी से स्वाभिमान तक” दृ नारी गरिमा और परंपरा का अद्भुत संगम इनर व्हील क्लब द्वारा महिला सशक्तिकरण और नारी गरिमा को समर्पित विशेष आयोजन साड़ी से स्वाभिमान तक का भव्य आयोजन वाटरस्टोन रिसॉर्ट में आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर छत्तीसगढ़ एवं मणिपुर की पूर्व राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। उनके स्वागत में क्लब द्वारा पौधा भेंट कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि साड़ी केवल एक परिधान नहीं बल्कि भारतीय नारी की संस्कृति आत्मबल और स्वाभिमान की पहचान है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपनी जड़ों से जुड़ी रहें और समाज में नेतृत्व की भूमिका निभाएं। 8.नेपाल के पशुपतिनाथ का हुआ अभिषेक गुरुवार को निकलेगी पालकी यात्रा शहर के हृदय स्थल में स्थित श्री राम मंदिर में श्रावण माह में प्रतिदिन रूद्राभिषेक कराया जा रहा है। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु अभिषेक के लिए पहुंच रहे है। सत्यधर्म मंडल श्री राम मंदिर समिति के सचिव सतीश दुबे लाला ने बताया कि सावन सोमवार को मंदिर समिति द्वारा नेपाल के पशुपतिनाथ की प्रतिकृति शिवलिंग बनाई गई। मंदिर समिति द्वारा प्रतिदिन नर्मदा नदी के जल से यजमानों से अभिषेक कराया जा रहा है। अभिषेक के लिए मंदिर के पुजारी पंडित नंदकिशोर शास्त्री से संपर्क करके निशुल्क पंजीयन कराया जा सकता है। इसके साथ ही श्रीराम मंदिर समिति द्वारा प्रतिवर्ष पालकी यात्रा मंदिर से निकाली जाती है जिसका विसर्जन छोटा तालाब में किया जाता है। मंदिर समिति द्वारा इस पालकी यात्रा की तैयारी भी की जा रही है। 9. विप्र नारी सेवा संस्था ने लगाया सावन का झूला शिक्षक कॉलोनी में विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था के द्वारा हरियाली महोत्सव मनाया गया। नगर अध्यक्ष मृदुला शर्मा सुनीता शुक्ला ने यह आयोजन किया। प्रेम समर्पण के प्रतीक राधा कृष्ण जी के लिए झूला सजाया गया। सभी बहने हरे परिधान में उपस्थित हुईं। हरियाली गीत भजनों और नृत्य का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमती शरद मुकेश मिश्रा अनिता तिवारी रजनी तिवारीमीरा वाजपयीकमला चौबे अर्पिता शुक्ला दीप्ति पाठक पारुल पांडे खुशबू शुक्ला श्रीति बाजपेई सविता पांडेकविता विजेंद्र भार्गवअन्नू अनिता मिश्रा कविता दंडवते किरण करुणा शर्मा आदि इस मौके पर मौजूद रहीं।