Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
04-Aug-2025

सिहोरा गांव की महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सौंपा ज्ञापन म.प्र राजस्व अधिकारी संघ ने मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन नेशनल फुटबाल टूर्नामेंट का समापन आज उत्तरप्रदेश और असम के बीच फाइनल जिले के किरनापुर तहसील के ग्राम पंचायत सिहोरा की महिलाओं द्वारा ४ अगस्त को महिला मंडल द्वारा गांव में बिक रही अवैध शराब विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर शराब बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन सौंपने पहुंची महिलाओं ने बताया कि गांव में खुलेआम अवैध रूप से बिक रही शराब के चलते युवा व ग्रामीणजन शराब की लत के आदी हो रहे है। जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है और आये दिनों घर परिवार में विवाद होते रहता है। जिसके चलते गांव के प्रबुद्धजन व महिलाओं द्वारा गांव को नशा मुक्त बनाने का निर्णय लेते हुये महिला मंडल का गठन किया गया है। अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने व कार्यवाही किये जाने थाना प्रभारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया है। मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ द्वारा राजस्व अधिकारियों के न्यायालयीन व गैर न्यायालयीन कर्तव्य विभाजन योजना के पूर्ण संरचनात्मक सुदृढ़ता व विधि में संशोधन से पूर्व लागू नहीं किये जाने पर सोमवार को मुख्य सचिव म.प्र शासन के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने पहुंचे राजस्व अधिकारियों ने कहा कि राजस्व अधिकारियों के न्यायालयीन व गैर न्यायालयीन कर्तव्य विभाजन के इन निर्देशों को एवं इसके अनुक्रम में विभिन्न जिलों के कलेक्टरों द्वारा जारी किये गये आदेशों को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाए। इसके अलावा पर्याप्त मानवीय व भौतिक संसाधन उपलब्ध कराने की बहुप्रतीक्षित मांग को भी शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि मांगों पर अमल नहीं किया गया तो समस्त राजस्व अधिकारी आंदोलन करने बाध्य होंगे। अखिल भारतीय फुटबॉल संघ द्वारा मप्र फुटबॉल संघ व जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंडर-16 नेशनल जूनियर बॉयज फुटबॉल चैंपियनशिप का समापन आज समारोहपूर्वक होगा। फाइनल मुकाबला उत्तरप्रदेश और असम के बीच मंगलवार दोपहर 2.30 बजे रेंजर कॉलेज मैदान में खेला जाएगा। आयोजन समिति ने फाइनल के लिए व्यापक तैयारियां की हैं आयोजन समिति अध्यक्ष रमेश रंगलानी ने बताया कि टूर्नामेंट में 16 राज्यों की टीमों ने भाग लिया था। सेमीफाइनल में यूपी ने मध्यप्रदेश को व असम ने बिहार को हराकर फाइनल में जगह बनाई। दोनों टीमों के शानदार प्रदर्शन से फाइनल के रोमांचक होने की उम्मीद है।फाइनल में कलेक्टर मृणाल मीणा व पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा अतिथि होंगे। सावन मास के अंतिम सोमवार को भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने जगह-जगह से शिव भक्तों द्वारा कांवड़ यात्रा निकालकर शिव लिंग का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। सोमवार की सुबह शहर के शिव साईं मंदिर से बाबा महाकाल की सवारी भगवान नर्मदेश्वर के विग्रह स्वरूप में निकाली गई। यह भगवान नर्मदेश्वर के विग्रह को कांवड यात्रा के साथ पवित्र वैनगंगा में स्नान कराने के बाद मंदिर परिसर में पूजन आरती पश्चात महाप्रसाद वितरण किया गया। वहीं बब्बर सेना के प्रमुख स्वर्गीय डाली दमाहे की परम्परानुसार बब्बर सेना द्वारा सावन मास के अवसर पर भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में कांवडिय़ों ने शामिल होकर शंकरघाट वैनगंगा नदी से जल लेकर डीजे की धुनों के साथ बम बम भोले की जयघोष करते हुये पैदल डोंगरगांव स्थित गुप्तेश्वर महादेव पहुंचकर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देशानुसार ४ अगस्त को सहायक कलेक्टर आकाश अग्रवाल द्वारा डाईट बालाघाट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी अकादमिक एवं गैर अकादमिक स्टॉफ उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान विभाग के अधूरे कार्यो को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने निर्देशित किया गया। इसके अलावा शौचालयों में गंदगी पाये जाने पर नाराजगी जताते हुये शौचालयों की साफ सफाई करने निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान डी.एल.एड प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के साथ सीधा संवाद किया गया। इस दौरान सभी अकादमिक शिक्षकों के दायित्वों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रभारी प्राचार्य एस.एन.पंडित द्वारा डाईट के कार्यों की जानकारी दी गई।