Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
04-Aug-2025

प्रदेश के सभी जिलों में सोमवार-मंगलवार को भारी बारिश की आशंका के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कुमाऊं मंडल में नैनीताल चंपावत और बागेश्वर में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के लिए औरंज अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच मौसम विभाग ने नदियों का जलस्तर बढ़ने और भूस्खलन के खतरे को देखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी है। दून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक डॉ. रोहित थपलियाल ने रविवार को बताया कि प्रदेशभर में दो दिन भारी बारिश होगी। इसके लिए सभी जिलों और आपदा प्रबंधन को अलर्ट भेज दिया गया है वहीं लोगों को भी यात्रा से बचने एवं नदी नालों के पास नहीं जाने के लिए आगाह किया गया है। उत्तराखंड कांग्रेस ने सत्ताधारी दल पर आरोप लगाते हुए की पंचायतों में चुनाव के दौरान भी ओर रिजल्ट आने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण को मनमाने ढंग से लागू करने का काम किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि देहरादून जनपद में भी नियम विरोध आरक्षण लागू हुआ है लेकिन कांग्रेस उससे घबराने वाली नहीं बल्कि महिला कंडीडेट को अध्यक्ष पर खड़ा करके चुनाव जीतने का काम करेगी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन रक्षाबंधन कार्यक्रम में माताओं बहनों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही महिला शसक्तीकरण की दिशा में एक कदम ओर धामी सरकार आगे बढ़ रही है जिसके अंतर्गत प्रदेश की ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में जल सखि योजना लाने जा रही है। जिसके अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों को पेयजल आपूर्ति कनेक्शन वसूली रखरखाव का कार्य सौंपा जाएगा। धामी सरकार की इस योजना को प्रदेश की महिलाओं के उत्थान के दृष्टिकोण से देखते हुए भाजपा प्रवक्ता हनी पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए प्रदेश के मुखिया के नहीं बल्कि एक भाई के रूप में प्रदेश की महिलाओं के उत्थान और उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर इस योजना की ओर कदम बढ़ाया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब AI के जरिए बने कार्टून से भी खासे लोकप्रिय हो रहे है। देश दुनिया में आजकल AI तकनीक का बोलबाला है सोशल मीडिया पर AI एनीमेशन एक ऐसी तकनीक है जो टेक्स्ट या इमेज जैसे इनपुट के आधार पर स्वचालित रूप से एनिमेशन बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करती है। यह पेशेवर गुणवत्ता वाले 2D और 3D एनिमेशन स्केच और कैरेक्टर्स बनाने में मदद करती है जिससे एनीमेशन की प्रक्रिया अधिक सुलभ और तेज़ हो जाती है। देश की जानी मानी हस्तियां इस तकनीक के जरिए विशेषकर बच्चों में लोकप्रिय हो रही है।प्रायः देखा गया है कि बच्चे कार्टून को ज्यादा पसंद करते है ऐसे में सीएम पुष्कर सिंह धामी के ये एनिमेटेड कार्टून भी बच्चों में ही नहीं बल्कि उनके समर्थकों के दिलों में भी अपनी जगह बना रहे है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज वर्चुअल माध्यम से जुड़े सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में लगातार हो रही वर्षा के दृष्टिगत वे अपनी पूरी टीम के साथ लगातार ग्राउंड ज़ीरो पर रहें।अतिवृष्टि के कारण सड़कों के बाधित होने की स्थिति में उन्हें शीघ्र सुचारु किया जाए। पेयजल और विद्युत की लाइनें क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में यथाशीघ्र व्यवस्थाएं सुचारु की जाएं। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ग्रामीण संपर्क मार्ग बाधित होने की स्थिति में लोगों के आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित की जाए। जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूर्व से की जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षा के कारण फसलों को हुई क्षति का शीघ्र आकलन किया जाए। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों की बंजर भूमि अब आत्मनिर्भरता और सामूहिक प्रगति की मिसाल बनेगी। पाबौ क्षेत्र में सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वीर माधो सिंह भंडारी सामूहिक सहकारी खेती योजना का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री ने किसानों के साथ खेतों में उतरकर फूलों के बीज रोपण कर साझा खेती की इस महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर आकार दिया खेतों में बीज रोपण करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि वीर माधो सिंह भंडारी सहकारी खेती उत्तराखंड के ग्रामीण अंचलों में बंजर भूमि के सदुपयोग पारंपरिक खेती के आधुनिकीकरण लागत में कमी और किसानों की आय में वृद्धि की दिशा में एक निर्णायक पहल है। हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में एक निजी अस्पताल की लापरवाही ने दो परिवारों की खुशियों को मातम में बदल दिया। मां गंगा मेटरनिटी एंड आई केयर अस्पताल में डिलीवरी के दौरान दो गर्भवती महिलाओं की मौत हो गई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने समय रहते न तो किसी वरिष्ठ विशेषज्ञ को बुलाया और न ही जरूरी चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई। पीड़ितों के मुताबिक जब तक डॉक्टर पहुंचे तब तक दोनों महिलाओं की हालत गंभीर हो चुकी थी लेकिन कोई ठोस इलाज नहीं किया गया। घटना के बाद भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उन्होंने तोड़फोड़ की कोशिश भी की लेकिन मौके पर पहुँची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए हालात को संभाला। मौके पर कई थानों की फोर्स बुलाई गई और भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद स्थिति पर काबू पाया गया।