Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
05-Aug-2025

जिंदा व्यक्ति की निकाली अंतिम यात्रा रूठे इंद्रदेव को मनाने जलाया पुतला जिंदा व्यक्ति की निकाली अंतिम यात्रा बड़वानी जिले में अच्छी बारिश के लिए अनोखे टोटके किए जा रहे हैं। सोमवार रात 11.30 बजे ग्राम तलुन में एक जिंदा व्यक्ति की शवयात्रा निकाली गई। बैंडबाजों पर रघुपति राघव राजाराम की धुन और मातमी ढोल के साथ यह शवयात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान नगर के सैकड़ों लोग इस यात्रा में शामिल हुए। क्षेत्र में अल्प वर्षा और बारिश की कमी के कारण फसलें प्रभावित हो रही हैं। इसलिए ग्रामीण टोटके बाग रसोई मन्नत और यज्ञ अनुष्ठान जैसे कई प्रयास कर रहे हैं। वर्षा के राजा इंद्रदेव की सेना मेघ का आह्वान कर मंत्रोच्चार पूजन और यज्ञ के माध्यम से रूठे इंद्रदेव को मनाने का प्रयास किया जा रहा है। ₹1054 करोड़ की साइबर ठगी साइबर ठगों के निशाने पर लोगों के बैंक खाते और मोबाइल हैं। तमाम प्रकार के भय और लालच दिखाकर साइबर ठग लोगों के बैंक खातों से रकम उड़ा रहे हैं। लेकिन मप्र पुलिस मात्र 1 करोड़ 90 लाख रुपए ही वापस दिला पाई है। कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के सवाल के जवाब में गृह विभाग ने ये जवाब दिया है। एक मई 2021 से लेकर 13 जुलाई 2025 तक साइबर फ्रॉड के जरिए मप्र के अलग-अलग जिलों से करीब 1054 करोड़ रुपए की ठगी की गई है। गृह विभाग के मुताबिक इस दौरान करीब 105.21 करोड़ रुपए होल्ड होने की जानकारी भी मिली है। एनसीआरपी पोर्टल के मुताबिक 1 करोड़ 94 लाख रुपए ठगी के शिकार लोगों को वापस लौटाए गए हैं। कांग्रेस विधायक पर रेप केस की फिर से होगी जांच भिंड जिले के अटेर से कांग्रेस विधायक और विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ रेप केस की जांच फिर से शुरू होगी। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को हेमंत कटारे के खिलाफ दर्ज मामले की जांच भोपाल रेंज के डीआईजी की निगरानी में कराने का आदेश दिया है। शहडोल शहर के भारती टावर में लगी आग शहर के व्यस्ततम इलाके गांधी चौक के समीप सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। भारतीय प्रेस हरियाणा हैंडलूम और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को इस आग ने अपनी चपेट में ले लिया। एक दर्जन से अधिक दुकानें और प्रतिष्ठान इस आग की चपेट में आ गए। इससे लगभग एक से दो करोड़ रुपए तक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। सीहोर में कल निकलेगी कावड़ यात्रा सीहोर के कुबेरेश्वर धाम मंदिर से चितावलिया हेमा गांव तक 6 अगस्त को कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। पिछले कुछ सालों की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। कानून एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।