Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
18-Jul-2025

मेटा से गलती हुई लिखा- CM नहीं रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया कंपनी मेटा के ट्रांसलेशन फीचर पर आपत्ति जताई है। दरअसल 15 जुलाई को सिद्धारमैया ने X पर एक्ट्रेस बी सरोजादेवी के निधन पर शोक संदेश पोस्ट किया था। यह पोस्ट कन्नड़ में किया गया था पोस्ट पर ही इंग्लिश में ट्रांसलेशन का फीचर था। इसे क्लिक करने पर लिखा आया कि कर्नाटक CM का निधन हो गया है।सिद्धारमैया की तरफ से मेटा को लेटर भेजा गया। जिसमें कहा गया कि वे (X) अपने कन्नड़ ऑटो-ट्रांसलेशन फीचर को तब तक के लिए बंद कर दें। जब तक वह तथ्यों को तोड़ना-मरोड़ना बंद करना नहीं सीख लेता। दिल्ली में 20 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दिल्ली में शुक्रवार को 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिला। पुलिस के मुताबिक पश्चिम विहार इलाके में रिचमंड ग्लोबल स्कूल में ईमेल के जरिए मिलने मिली है।मेल में लिखा है- मैं आप में से हर एक को इस दुनिया से मिटा दूंगा। मुझे खुशी होगी जब मां-बाप अपने बच्चों के कटे-फटे शव देखने के लिए स्कूल पहुंचेंगे। चिट्ठी में लिखा है कि विस्फोट के बाद आत्महत्या कर लूंगा। भारत में रूसी महिला बच्चे के साथ लापता सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को बच्चे की कस्टडी से जुड़े एक अनोखे केस में एक रूसी महिला के लिए लुकआउट नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। महिला 7 मई से बच्चे को लेकर गायब है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार से दोनों को ढूंढने का आदेश दिया है। भारत में बन रहा पहला ड्यूल स्टेल्थ ड्रोन ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने अपने हवाई रक्षा कवच का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया। अब जल्द दुनिया हमारी एक और हवाई ताकत देखेगी। भारत दुनिया का पहला ड्यूल स्टेल्थ ड्रोन बना रहा है। यह दुश्मन के हाईरेज राडार और इंफ्रारेड सिग्नल्स से बचने के साथ ही सेकंड्स से भी कम समय में अटैक कर सकेगा। I.N.D.I.A. की बैठक 19 जुलाई को लोकसभा चुनाव 2024 के बाद दूसरी बार I.N.D.I.A. गठबंधन के नेता 19 जुलाई (शनिवार) शाम को बैठक करने वाले हैं। इसमें तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) शामिल नहीं होंगी। भारी बारिश का रेड अलर्ट मौसम विभाग ने राजस्थान दक्षिण कर्नाटक केरल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश तमिलनाडु पुडुचेरी और कर्नाटक के तटीय हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट है।